
VISHNU VERMA
@vishnuverma085
*हम ईसीसीई समन्वयक,मप्र में संचालित 97 हजार आंगनबाड़ियों में दर्ज 40 लाख बच्चों के शाला पूर्व शिक्षा एवं देखभाल (ECCE) के दायित्वों को जन जन तक पहुंचाते थे।
ID: 885122028524589056
12-07-2017 13:01:51
7,7K Tweet
1,1K Takipçi
822 Takip Edilen


ये वीडियो ओडिसा के रायगढ़ जिले के नियमगिरि क्षेत्र का है। जहां आदिवासी परिवारों के पास आधार कार्ड नहीं होने के कारण उनके बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार से वंचित कर दिया गया। यह स्थिति यहां के लगभग सभी आदिवासी क्षेत्रों में बनी हुई है,जिससे ये गरीब बच्चे कुपोषण के शिकार बन रहे है।

ये वीडियो महाराष्ट्र के नाशिक जिलें के शेंद्रीपाडा का है। जहां आदिवासी महिलाओं को अपनी जान जोखिम में डालकर गहरी नदी को पार करके लकड़ी के बल दूसरी तरफ से पानी लाना पड़ता है। महाराष्ट्र के सीएम Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे जी, से मांग है की सुदृढ़ पुल बनाएं ताकि बाढ़ में ना बहें। Devendra Fadnavis







