"पैसे से जितनी नफरत कर ली जाए,
वो जरूरत बनकर रास्ते पे खड़ा हो ही जाता है"
बहुत खूब, फिर एक बार आपकी आवाज़ एवं ऑफिस कल्चर की मार झेलते कर्मचारियों का दर्द, दोनों का बखूबी मिश्रण।
बहुत ही सहज और उम्दा तरीके से इस पीड़ा को बयां किया है आपने और इसे यूं ही जारी रखिएगा
Almost all teacher are detained and they are in the Bus now.
ये है हमारा Vishwaguru जहां टीचर और बच्चों को शांति से उनका हक मांगने भी नहीं दिया जा रहा है।
आप का एक vote पूरे देश को ले डूबता है।
😡😢
अब SSC वाले बच्चे भी देश के गद्दार हो गए हैं
अरे मूर्खों , नौकरी की बात करने की तुम्हारी औकात क्या है?
सवाल करने की हिम्मत कैसे हुई?
इन सबको पकड़ो और पाकिस्तान या बांग्लादेश भेज दो।
देशभक्ति का प्रमाणपत्र तो सिर्फ नेताओं के पास है।
#SSC_System_Sudharo #SSC
(1/3)
आरंभ है प्रचंड, बोल के लब आज़ाद हैं तेरे
आरंभ है प्रचंड, ये देख तांडव लय में नाच रहा है
मृत्यु से ठन गयी
तू कौन है, तेरी पहचान क्या?
इतिहास गवाह है तू झुका नहीं, तू रुका नहीं
तू थका नहीं, तू हारा नहीं
अरे मरता है जो, वो फिर जन्म क्यों ले?
जो डरता है वो फिर कर्म क्यों करे?
मुझे एक बात समझ नहीं आती जब पूरे देश के छात्र SSC की टेंडर प्रक्रिया और बार-बार होने वाली पेपर लीक से परेशान हैं ,
जब शिक्षक उनकी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं,
जब ट्विटर पर राइट विंग हो या लेफ्ट विंग — सभी छात्र हित में बोल रहे हैं ,
तो फिर बड़े-बड़े न्यूज़ चैनलों पर बैठे वो चेहरे ,
सरकार इस देश के युवाओं को सिर्फ़ वोट डालने और जनगणना में हिस्सा लेने वालों तक ही सीमित मानती है। इसलिए युवाओं को परीक्षाओं को लेकर समस्याएँ होती हैं और सरकार उनका समाधान नहीं करती। एक परीक्षाएँ भी उचित और स्वच्छ वातावरण में नहीं ले पाती 😠
#SSC_System_Sudharo #SSCVendorFailure
SSC के अध्यक्ष ने माना कि परीक्षा में गड़बड़ियां थीं,
लेकिन जिम्मेदारी लेने के बजाय बस इतना कह दिया
“ये तो पहली परीक्षा थी” और “हम सुधार कर रहे हैं।”
सच में?
क्या Selection Post परीक्षा आपके लिए सिर्फ एक एक्सपेरिमेंट थी?
ना कोई पछतावा, ना माफी —
सिर्फ ठंडा सा बचाव और सिस्टम की