Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) 's Twitter Profile
Satish Chandra Misra

@satishmisrabsp

National General Secretary-Bahujan Samaj Party.
Former Member of Parliament,Rajya Sabha(2004-2022)

ID: 1417851242563260418

linkhttps://g.co/kgs/acYrUa calendar_today21-07-2021 14:18:14

2,2K Tweet

107,107K Takipçi

54 Takip Edilen

भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) 's Twitter Profile Photo

लखनऊ - बसपा अध्यक्ष मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस ➡बसपा को कमजोर करने की साजिश. ➡अंबेडकर के सिद्धांतो पर चलते रहेंगे. ➡विरोधी बसपा को रोकने पर लगे है. ➡विरोधी पार्टियां हठकंडे अपना रहीं. ➡बैलेट पेपर से ही चुनाव हों. ➡दलितों को गुमराह करने की हो रही साजिश. #Lucknow Mayawati

Er.Ramji Gautam MP Rajya Sabha (@ramjigautambsp) 's Twitter Profile Photo

देश की राजधानी दिल्ली में बिना कोई पुनर्वास की सुविधा किये चालीस से पचास सालों से रह रहे गरीबों के घर तोड़ने का काम किया जा रहा है।इससे यह साफ है कि बीजेपी सरकार दिल्ली से गरीबों को भगाना चाहती है और इस कार्यवाही से लाखों गरीब बच्चों की शिक्षा भी खत्म हो गई ।

देश की राजधानी दिल्ली में बिना कोई पुनर्वास की सुविधा किये चालीस से पचास सालों से रह रहे गरीबों के घर तोड़ने का काम किया जा रहा है।इससे यह साफ है कि बीजेपी सरकार दिल्ली से गरीबों को भगाना चाहती है और इस कार्यवाही से लाखों गरीब बच्चों की शिक्षा भी खत्म हो गई ।
Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

दिल्ली में सरकार द्वारा वर्षों से रह रहे गरीबों व मजदूरों के घरो को बिना पुर्नवास की व्यवस्था किये, तोड़ा जाना उचित नहीं, सरकार पहले इनके लिए पुर्नवास व वहाँ सभी जरूरी सुविधायें देने का प्रबन्ध करके, तब उन्हें हटाये। तभी इन गरीब मजदूरों के साथ न्याय होगा। यही सभी की माँग।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों व उनके परिवार वालों को ईद उल़-अज़हा त्योहार की दिली मुबारकबाद एवं सुख, शान्ति व समृद्ध जीवन की शुभकामनायें।

Akash Anand (@anandakash_bsp) 's Twitter Profile Photo

ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद! त्याग, एकता और इंसानियत का ये त्योहार हम सभी के जीवन में खुशियाँ और अमन लेकर आए। #EidAlAdha2025

Akash Anand (@anandakash_bsp) 's Twitter Profile Photo

साथियों, पिछले कुछ समय से कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा ‘बीएसपी आईटी सेल’ के नाम पर व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने की अपील की जा रही है। जिसमें आपके नंबर सहित बाकी निजी जानकारियां मांगी जा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि इनमें कुछ हैंडल्स मेरे नाम को भी जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

अहमदाबाद विमान हादसे में, काफी लोगों की हुई मौत की घटना अत्यन्त दुःखद एवं अति पीड़ादायी। पीडि़त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाए। कुदरत उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।

Akash Anand (@anandakash_bsp) 's Twitter Profile Photo

अहमदाबाद में हुआ यह विमान हादसा अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। कुदरत सभी पीड़ित परिवारों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे।

Vishwanath Pal (@palvishwnathbsp) 's Twitter Profile Photo

आज दिनांक 12-06-2025 को आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार जनपद कौशाम्बी पहुंचकर पिछले दिनों हमारे पाल समाज की बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पीड़ित परिवार से मिलकर उसे भरोसा दिलाया कि पूरा बहुजन समाज पार्टी परिवार आपके साथ है तथा पीड़ित पाल समाज की बेटी को

Vishwanath Pal (@palvishwnathbsp) 's Twitter Profile Photo

कौशाम्बी की घटना पर मेरी सरकार से स्पष्ट मांग है CBI जांच कराई जाए। #जयभीम

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

3. इन मामलों में पार्टी के लोगों को सही तथ्यों से अवगत कराने व उन्हें सजग करने के साथ ही पार्टी के संगठन से सम्बन्धित दिये गए कार्यों की समीक्षा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों की भी छोटी-छोटी बैठकों के ज़रिए विचार-विमर्श लगातार जारी व पार्टी हित में इन पर पूरा ध्यान ज़रूरी।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

4. पार्टी का यह अभियान मेरे द्वारा बैठकों से शुरू होकर अनवरत जारी। ताज़ा बैठक पूर्वांचल में पार्टी संगठन की तैयारी व जनाधार को बढ़ाने के सम्बंध में हुई व सख़्ती भी की गयी। साथ ही, बिहार में होने वाले विधानसभा आमचुनाव से सम्बन्धित रणनीति पर भी तैयारी जारी ताकि बेहतर रिज़ल्ट आ सके।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. भाजपा ने केन्द्र में अपने 11 वर्षों के कार्यकाल के बारे में जो अपार उपलब्धियाँ वर्णित की हैं वे जमीनी हकीकत में लोगों की गरीबी, बेरोजगारी, दुख-दर्द आदि दूर करने अर्थात् जन व देशहित में कितनी लाभदायक रही हैं, सही समय आने पर जनता खुद उनका जवाब दे देगी, जिसकी पूरी उम्मीद।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. देश में राष्ट्रीय व जातीय जनगणना का भी कार्य कांग्रेस के समय से लटका पड़ा था, जिसपर काफी आवाज़ उठाने के बाद अब इस मामले में प्रक्रिया शुरू हुई है। जनकल्याण से सीधे तौर पर जुड़ा जनगणना का यह कार्य देशहित में अब समय से ईमानदारीपूर्वक पूरा होना चाहिए। केन्द्र इस पर ध्यान दे।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. यूपी में अभी हाल ही में हुई सिपाही भर्ती को लेकर ऐसा प्रचारित किया गया जैसे यह कोई नई बात हो, जबकि पुलिस में ऐसी भर्ती रूटीन कार्य है, ताकि बैकलाग की बुराई पुलिस विभाग में भी न आए। किन्तु इस भर्ती में सर्वसमाज को सही हक मिला या नहीं व उनकी ट्रेनिंग का क्या? यही आम चिन्ता।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. जबकि बीएसपी की मेरी सरकार में यूपी में ’कानून द्वारा कानून का राज’ का न्याय-युक्त माहौल स्थापित करने के लिए एकमुश्त 1.20 लाख नए पद सृजित करके पुलिस भर्ती को ईमानदार बनाया गया, जिस शान्ति व्यवस्था का लाभ बिना भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लोगों को मिला, जिसकी अब काफी कमी।

Er.Ramji Gautam MP Rajya Sabha (@ramjigautambsp) 's Twitter Profile Photo

आज दिनारा में बहुजन समाज पार्टी की संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। भीषण गर्मी में भी कार्यकर्ताओं का जोश सराहनीय रहा। संपूर्ण बिहार में माताओं-बहनों की भागीदारी ने बसपा के मिशन को और मजबूत किया है।

आज दिनारा में बहुजन समाज पार्टी की संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। भीषण गर्मी में भी कार्यकर्ताओं का जोश सराहनीय रहा। संपूर्ण बिहार में माताओं-बहनों की भागीदारी ने बसपा के मिशन को और मजबूत किया है।
Vishwanath Pal (@palvishwnathbsp) 's Twitter Profile Photo

उत्तर प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज कायम है कानून व्यवस्था बेहाल है। आज दिनांक 18-06-2025 को आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार जनपद बांदा पहुंचकर पिछले दिनों निषाद समाज की बेटी के साथ हुए दुष्कर्म करके हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

देश के अधिकतर प्रदेशों की तरह यूपी में भी हर स्तर पर सरकारी कार्यकलापों के साथ ही विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार और हिस्सेदारी के आरोपों से घिरे तबादलों की अनवरत आम चर्चा व ख़बरों का मा. मुख्यमंत्री को कड़ा संज्ञान लेकर ना सिर्फ भ्रष्टाचार निरोधक विजिलेन्स विभाग आदि को सक्रिय