
Reeta Raja Bundela
@raja_reeta
Struggle is life, twenty years of hard work and future is unsafe in speaking teachers are #Sikshamitras in their studies. Where the victims of politics
ID: 1262197321309224960
18-05-2020 01:44:50
16,16K Tweet
3,3K Followers
1,1K Following

क्या आप #UP के #शिक्षामित्र मुद्दे को पिंच करेगें..? उनके घर दस्तक देगें, उनके परिवार के हालात टटोलिऐ, उनके दर्द को महसूस कीजिऐ...25 वर्षो के दर्द की अनगिनत कहानियां मिलेगी जो झकझोर देगी. उसी पर एक ग्राऊंड रिर्पोट बनाकर सरकार को पिंच करिऐ..? यहीं आपसे उम्मीद हैं. News Pinch

मुद्दा हैं पिंच करिऐ.... News Pinch

#UP का #शिक्षामित्र आज से नहीं बल्कि 25 साल से बेसिक की सेवा में लगा हैं. अगर यह सेवा किसी पार्टी के कार्यकर्ता ने की होती तो आज वो CM होता. लेकिन शिक्षामित्र का ऐसा भाग कहाँ..? सरकार से यहीं तो माॅगता हैं कि सम्मान जनक वेतन दे दो, ताकि जी सकें, कुंठा से निकल सकें...? Government of UP







जुलाई 2017 के फैसले के बाद Government of UP ने शिक्षामित्रों पर TET का ट्राईल था उस वक्त शिक्षक संगठन एक मंच आऐ होते तो केन्द्र सरकार अगस्त 2017 में गजट जारी नहीं कर पाती. उसे 8 साल नही छिपाती फिर सुप्रीमकोर्ट के आदेश ने वही पुनरावृत्ति कर शिक्षकों पर संकट खडा कर दिया. सभी एक मंच पर आऐ.




#शिक्षामित्रों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आपने पुनर्विचार याचिका नहीं डाली..? ज्वाइनिंग से पहले शिक्षामित्र स्नातक थे वो अनुभवी है, समय-2 पर विभाग द्वारा कईयों प्रशिक्षण प्राप्त हैं. फिर उनके सेवाकाल को नजर अंदाज क्यों किया गया. सरकार को आगे आना चाहिए था..? Amitabh Agnihotri


अच्छी बात है कि 2 लाख शिक्षकों के लिए सरकार रिवीजन करने जा रही है. लेकिन फिर इन्ही के साथ काम कर रहे शिक्षामित्रों का क्या कसूर था ? उनसे कौन सा पाप हो गया था जो सरकार उनके लिए कोर्ट नहीं गई. वो भी तब जब स्वयं भरोसा आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi से मिला था.




उफ, ये इतनी बढोत्तरी, लाखों युवाओं के लिए मुश्किल पैदा कर देगी..? राज्य शिक्षा सेवा चयन आयोग को विचार करना चाहिए इस प्रस्ताव को अस्वीकृत करना चाहिए, यह प्रस्ताव अमान्य होना चाहिए. ताकि बेरोजगार युवाओं को #TET आवेदन में राहत मिल सके. Yogi Adityanath Office Yogi Adityanath CM Office, GoUP

