
Railhunt
@railhunt
Official account of Railhunt.com
ID: 978665984843169794
https://www.railhunt.com/ 27-03-2018 16:12:08
1,1K Tweet
3,3K Followers
432 Following

रेलवे अधिकारी किस तरह #LP/#ALP पर अनावश्यक दबाव बना रहे हैं, यह पीड़ा एक LP ने सामने लायी है. जो समय घर-परिवार के साथ मिलना चाहिए, वह उसे जबरन HQ से बाहर रखकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा. Ministry of Railways GM Northern Railway DRM Lucknow NR


#SER_CKP_ROU बारिश होते ही राउरकेला रनिंग रूम में भर गया नाले का पानी, सफाई और व्यवस्था की खुली पोल, ठेकेदार के कर्मचारी गायब!! परेशान है चालक-ट्रेन मैनेजर, हर बारिश में होता है यही हाल, कुप्रबंधन!! DRM CKP (OFFICIAL) Ministry of Railways GM/SER


#SrDOM/Jhansi अखिल शुक्ला को सचिव/महाप्रबंधक/उ.म.रे. बनाया गया है, जहां वे शीघ्र अपना नया दायित्व ग्रहण करेंगे। श्री शुक्ला को आज डीआरएम सभागार में DRM Jhansi दीपक सिन्हा, ADRM/Infra P.P.Sharma, ADRM/Op Nandish Shukla ने स्मृतिचिह्न भेंट कर झाँसी मंडल से समारोहपूर्वक विदाई दी।





#चर्चगेट स्टेशन बिल्डिंग में 17.35 बजे आग लग गई, यात्रियों और कर्मचारियों/अधिकारियों में अफरातफरी मच गई, और सबसे निकम्मा GMWR कल रतलाम में और आज वड़ोदरा में यूनियन पदाधिकारी के घर पर अपना स्वागत-सत्कार करा रहा है! मंत्री जी देख लो क्या हो रहा है! Ashwini Vaishnaw Ministry of Railways



Ref No 2025061607113 Train 15557 IRCTC पर कंप्लेंट के बाद भी कोई कारवाही नहीं लगातर ओवरचार्ज की गई खान पर पर मनमानी पैसे ले रहे Egg बिरयानी 100₹ चार्ज कर रहे बिल मांगने पर खाना वापस ले गया इस ट्रेन में IRCTC ने लगता है खुली छूट दे रखी है IRCTC Ministry of Railways East Central Railway


कटिहार में रेल हादसा : अवध असम एक्सप्रेस रेलवे ट्रॉली से टकराई, ट्राॅलीमैन की मौत drmkatihar Ministry of Railways railhunt.com/avadh-assam-ex…


Railhunt Ranchi Div IRCTC Ranchi Div डीआरएम साहब, अनियमितता के लिए एजेंसी पर जुर्माना लगाकर रेलने ने कमाई तो कर ली, लेकिन उन यात्रियों को क्या मिला जो ठगी का शिकार हुए ...!!!, प्लाजा का लाईसेंस एक दिन के लिए रद्द नहीं किया गया ?, खानपान में क्या सुधार हुआ, दूसरे दिन यह पता नहीं लगाया गया.. मतलब खानापूर्ति ??


Secy & DGM/WR (रंगा-बिल्ला) की करतूत #GMWR अशोक मिश्रा के रिटायरमेंट पर 30 जून को चर्चगेट में जीएम ऑफिस से निकाला गया विदाई जुलूस सम्मानपूर्वक विदाई देना तो ठीक है, पर इस तरह मैनपॉवर/मैनऑवर का दुरुपयोग करना उचित नहीं है, लेकिन गुलामी की मानसिकता लोगों की गई नहीं है! Ministry of Railways