मदद करना सीखिए
किसी फ़ायदे के बगैर,
मिलना जुलना सीखिए
किसी मतलब के बगैर,
जिन्दगी जीना सीखिए
किसी दिखावे के बगैर,
मुस्कुरान सीखिए
किसी सेल्फी के बगैर,
और प्रभु में विश्वास रखिये
किसी शंका के बगैर.
शुभ विश्वकर्मा पूजा.
मेरे देश के उच्य खिलाड़ी नई पीढ़ी को जुआँ खेलना शिखा रही है जैसे drem11 पे टीम बना के जुआ खेलो
रमी खेलो और बहुत कुछ ..
शर्म आनी चाहिए की हम अपने देश के भविष्य के मन मे क्या भर रहे है मेरे देश के खिलाड़ी ऐसे ऐड ना करे जिसमे जुआँ खेलने की लत लगे ...
जय माँ भवानी
जय माँ भारती
सबसे पहले अपनी माँ की सेवा करे अगर जन्म देने वाली माँ खुश है तो आपकी पूजा-पाठ भी सफल है
अगर अपनी माँ दुखी है तो व्रत रखने से कोई लाभ नही होगा जन्म देने वाली माँ की कृपा से ही जगत जननी माँ खुश होती है ।
नवरात्र से प्रेरणा ले ओर मन से पूजा करे माता रानी सभी की मनोकामना पूरी करेगी
अतियंत दुखद समाचार
श्री बिपिन रावत जी व उनकी धर्मपत्नी सहित सेना के जवानों के विमान हादसे में निधन हुआ
श्री हरि से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में उचित स्थान दे व परिवार पर जो दुःखों का पहाड़ टूटा है उसे सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
ॐशांति शांति शांति
नमस्कार,
31 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वर्चुअल रैली को सम्बोधित करेंगे। आपसे निवेदन है कि आप इस वर्चुअल रैली में जुड़कर अपना सहयोग और समर्थन प्रदान करें और रैली को सफल बनाएँ। रैली का लिंक- us02web.zoom.us/j/81376846952
धन्यवाद। भाजपा, उ०प्र०
14फरवरी को
प्रातः नहा कर
पवित्र होकर
सुबह 7 बजे लोकतंत्र के मंदिर में जाकर
स्वच्छ हाथ से Evm श्रीं जी के चरणों में ( कमल ) अर्पण करें एवं
करावे......
जय जय श्री राम जी 🙏