The Purnea Index
@purneaindex
📍 The Mini Darjeeling | Heart of Seemanchal
🌏 Confluence of Ang, Bang & Mithila
🚉 Rail Enthusiast | Infrastructure Updates
जय हिंद जय बिहार 🇮🇳
ID: 1845153055031111680
https://purnea.nic.in/ 12-10-2024 17:22:39
581 Tweet
231 Takipçi
29 Takip Edilen
05577/78 आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल को LHB रैक में अपग्रेड कर पूर्णिया तक विस्तार कर 05579/80 स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा है, लेकिन LHB रैक में गरीब रथ का भाड़ा हटाकर सामान्य स्पेशल का भाड़ा लागू कर दिया गया है। आग्रह है कि गरीब रथ का भाड़ा अविलंब लागू किया जाए। Ministry of Railways
Whenever I think about Purnea Airport ✈️ My heart says ❤️ — just a few days more, and I’ll be home 🏡 without delay ⏳✨ Thanks Nilesh Deore sir, Purnea Airport , Airports Authority of India , Ministry Civil Aviation 💕
कटिहार से कैपिटल एक्सप्रेस के NJP/GHY विस्तार के बाद इधर के लोगों को मुश्किल से सीट मिल पाती है। उक्त NJP PNBE TOD स्पेशल को यदि दैनिक सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में नए ठाकुरगंज अररिया पूर्णिया कटिहार बरौनी रूट पर चलाई जाएगी तो काफी लाभ होगा। drmkatihar Northeast Frontier Railway
बिहार में सार्वजनिक परिवहन संकट – अब निर्णय का समय है- कल, 09.09.2025, 10:30 बजे से मंत्रिपरिषद् की बैठक में एक अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया जाना चाहिए – राज्य में ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी और BSRTC की वर्तमान स्थिति। Cabinet Secretariat Department, Govt. of Bihar, BiharTransportDept, Sheela Kumari Mandal CMO Bihar
पुर्णिया कोर्ट आंनद विहार स्पेशल पुर्णिया कोर्ट सहरसा स्पेशल अब दिसंबर तक चले गी स्थाई की उम्मीद थी इस बार MADHEPURA VISTA दौरम मधेपुरा Akshay Singh The Purnea Index Supaul Voice | सुपौल वॉइस Saraigarh | सुपौल
माननीय सांसद, सुपौल & झंझारपुर के लाख प्रयास के बावजूद रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw जी ने 05579/80 पूर्णिया कोर्ट– आनंद विहार स्पेशल और 05575/76 SHC– ANVT स्पेशल को स्थाई नहीं किया, न ही ट्रेन का समय सारणी सुधार किया गया। बस दिसंबर तक परिचालन अवधि बढ़ाकर जनता को लॉलीपॉप दिया गया।
👉 इस तरह बिहार की जनता को बेवकूफ बनाया गया। 👉रेलमंत्री Ashwini Vaishnaw ने Erode - Jogbani express प्रतिदिन चलाने के वादा किया था। 👉लेकिन इस ट्रेन को साप्ताहिक ट्रेन बना दिया और वो भी अमृत भारत की रेक से। ✅मतलब इसमें सिर्फ SL & GEN कोच होगा। #IndianRailway
बिहार में स्पेशल ट्रेन के रूप में विस्तार होकर चल रही लगभग सभी ट्रेनों का स्थायी विस्तार हो गया, लेकिन दुख की बात है कि सुपौल जिले के ललितग्राम तक चल रही राज्यरानी (12567/8) और वैशाली (12553/4) एक्सप्रेस का स्थायी विस्तार अब तक नहीं हुआ। पीएम Narendra Modi जी, यह सौतेलापन क्यों?
बिहार की ज़्यादातर स्पेशल ट्रेनें अब स्थायी हो चुकी हैं 🚆 लेकिन अफ़सोस… सुपौल ज़िले के ललितग्राम तक पहुँची राज्यरानी (12567/68) और वैशाली (12553/54) आज भी अस्थायी हैं। बाक़ी जिलों को तोहफ़ा मिला 🎁 पर सुपौल अब भी इंतज़ार में है… Narendra Modi जी, ये सौतेलापन क्यों? 💔
पूर्णिया कोर्ट अंतर्गत वॉशिंग पिट निर्माण का प्रस्ताव 2026-27 के लिए अटका दिया गया है। DRM SAMASTIPUR और East Central Railway से अनुरोध है कि इसे शीघ्र अनुमोदित कर रेल बोर्ड भेजें। पूर्णिया अब हवाई मार्ग और एक्सप्रेसवे से जुड़ चुका है, क्या बेहतर रेल सुविधा से कब जुड़ेगा?
26302 दानापुर जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस में शुरू हुई बुकिंग। दानापुर से पूर्णिया का किराया CC - ₹1185 EC - ₹2120 दानापुर से खुलने पर evening snacks खगड़िया से पहले dinner दिया जाएगा। धन्यवाद Northeast Frontier Railway drmkatihar East Central Railway DRM SAMASTIPUR 🙏