
Rohit Sharma
@mvrsharma2
महासचिव
@AbhiyantaWF (AWF)
अभियंताओ के लिए एक मंच
ID: 1397013176911155200
25-05-2021 02:14:58
195 Tweet
244 Takipçi
16 Takip Edilen

पूरे राजस्थान का इंजीनियरिंग वर्ग इस दुःख की घड़ी में भाई के परिवार के साथ खड़ा है Diya Kumari जी आप PWD मंत्री होने के साथ साथ गृहमंत्री भी है इस घटना की निष्पक्षता से गहन जांच होनी चाहिए इतना होनहार कनिष्ठ अभियंता बिना किसी दबाव के स्वयं की जान नहीं ले सकता Rajasthan Police HelpDesk




राजस्थान सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर मुख्यमंत्री श्री Bhajanlal Sharma ji का आभार एवं धन्यवाद।* JEN भर्ती 2024 में PHED विभाग के द्वारा नवीन 350 पदों को जोड़ने के लिए PHED मंत्री Kanhaiya Lal Choudhary जी से वार्ता की,जिसके परिणामस्वरूप ये पद इसी भर्ती में जोड़ें जा रहें हैं,आज फिर मंत्री


राज्य एवं देश में इंजीनियरिंग की प्रत्येक समस्या और हर विभाग व ब्रांच (डिग्री+डिप्लोमा) की आवाज को मजबूती से उठाने के लिए यह संगठन समर्पित है, सर्वप्रथम PHED मंत्री Kanhaiya Lal Choudhary और Ashok Saini का PHED की 350 सीट्स पर संज्ञान लेने के लिए धन्यवाद Alok Raj Lokendra meena



भारत के सबसे बड़े अभियंताओ के इंजीनियरिंग मंच से जुड़िए और हमें मजबूत कीजिए 🙌🏻 Er. Pradeep Jakhar Pappu Ram Choudhary Nikul patidar Er.Sita Ram Meena 🚨 Rohit Sharma Lokendra meena


माननीय मंत्री महोदय Kanhaiya Lal Choudhary सर PHED डिपार्टमेंट में रिक्त 350 Jen पदों को कनिष्ठ अभियंता रनिंग भर्ती 2024 मैं जोड़ा जाएं जिस से विभाग की कार्य क्षमता बढ़ेगी वह युवा वर्ग को रोजगार मिलेगा। Bhajanlal Sharma Alok Raj Abhiyanta Welfare Foundation Rohit Sharma


सरकार में बैठे नेताओं की आपसी खींचतान से अभियंता कब तक नपते रहेंगे?? आपकी नाकामियों का हर्जाना किसी भी अभियंता को क्यों चुकाना पड़े!! ध्यान रहे राजस्थान में अभियंता केंद्रित 2 करोड़ वोट है कहीं हमने मोर्चा संभाल लिया तो सरकार APO नहीं हो जाए!! Vasundhara Raje C R Paatil


माननीय मंत्री जी PHED विभाग में JEN के 350 पदों को JEN भर्ती 2024 में जोड़ा जाए जिससे जल जीवन मिशन व पेयजल की समस्या न हो और अधिकारी फील्ड में निरीक्षण व कार्यवाही कर सके। Bhajanlal Sharma Vasudev Devnani Vasundhara Raje CMO Rajasthan Alok Raj डॉ भाग चन्द बधाल DR BHAG CHAND BADHAL, RAS Diya Kumari Kanhaiya Lal Choudhary

श्रीमान Alok Raj जी आपने रिजल्ट मेरिट क्रमांक के आधार पर डालने की पहल शुरू की है जो बहुत ही सहरानिय है! आपसे निवेदन है कि आगामी Jen सहित अन्य भर्तीयो के रिजल्ट में मेरिट क्रमांक के साथ कट ऑफ भी डालने का श्रम करें ताकि आपकी छवि एवं बोर्ड की पारदर्शिता बनी रहे ! डॉ भाग चन्द बधाल DR BHAG CHAND BADHAL, RAS

वो बेरोजगार नेताओं से ये कहना था कि राजस्थान इंजीनियरिंग को मत ललकारों वरना तुम्हारे विधानसभा के सपनो पर बहुत भारी पड़ेगा और याद रखना कांग्रेस से CP जोशी भी एक वोट से चुनाव हारे हुए है इसी राजस्थान में! और ये खुल्ला चैलेंज है Abhiyanta Welfare Foundation का आड़े आए तो चुनाव लड़ कर दिखा देना


Alok Raj आपने भी कभी आपके रोल नंबर ऐसे भरे थे क्या,JTA में आपने बोल दिया की जगह नहीं है नीचे,30 जुलाई को राजस्थान के दो बड़े रिजल्ट आ रहे हैं कनिष्ठ अभियंता सिविल डिग्री और डिप्लोमा का,अगर थोड़ा सा भी कुछ करने की सोचा तो बोर्ड में आकर आपका हाथ पकड़ लूंगा Abhiyanta Welfare Foundation


आखिर ऐसी क्या मजबूरी है Madan Dilawar जी???? कि राज्य में योग्य अभ्यर्थी होते हुए भी शिक्षा विभाग को डेप्युटेशन या Ex-servicemen से JE/AE की भर्ती करनी पड़ रही है वहीं Kanhaiya Lal Choudhary PHED विभाग में संविदा पर भर्ती निकाल चुके है, राज्य के इंजीनियर्स आपसे जवाब मांग रहे है LP Pant


राजस्थान के मुखिया श्री Bhajanlal Sharma से निवेदन है कि जिस तरह आप अपने आवास पर अलग-अलग क्षेत्र से आने वाले लोगों से मीटिंग करते हैं ठीक उसी प्रकार आपको अभियंताओं के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर भी सार्थक चर्चा करनी चाहिए। क्योंकि बिना अभियंताओं के प्रदेश और देश का विकास संभव नहीं है।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री Madan Dilawar जी से निवेदन है कि इंजीनियरों की इस मांग पर गंभीरता से ध्यान देकर इस पर उचित कदम उठाने का कष्ट करें इंजीनियर प्रदेश और देश की प्रगति में एक अहम भूमिका रखता है। यह पत्र आपकी ऑफिशल ईमेल आईडी पर भी भिजवा दिया गया है। Bhajanlal Sharma


आज राजस्थान में सहायक अभियंता के सभी विभागों में रिक्त पदों को वर्तमान भर्ती में सम्मिलित करने हेतु राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री Bhajanlal Sharma को निवेदन किया है एवं उसकी डिटेल उनके ऑफिशल ईमेल आईडी पर भी भेज दी गई है।


आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की। नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की। पावन पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण अपनी कृपा दृष्टि सभी पर सदैव बनाये रखें यही प्रभु से कामना है। जय श्री कृष्णा। Er. Pradeep Jakhar Lokendra meena


जयपुर में लंबे-लंबे झाम लगना आम बात हो गई है। राजस्थान की राजधानी में लोग घंटे तक ट्रैफिक में फंसे रहते हैं। राजस्थान सरकार के मुखिया Bhajanlal Sharma जी को तत्काल प्रभाव से ट्रैफिक इंजीनियरों की एक बड़ी भर्ती करनी चाहिए। क्योंकि इस समस्या का समाधान बिना अभियंताओं के संभव नहीं है।
