#पितरों_का_उद्धार_कैसे_करें
मेरे अज़ीज़ हिंदुओं
स्वयं पढ़ो अपने ग्रंथ गीता अध्याय 9 श्लोक 25 में कहा है कि जो पित्तरों की पूजा करते हैं, वे पित्तर योनि प्राप्त करेंगे, मोक्ष नहीं होगा। जो भूत पूजते हैं, वे भूत बनेंगे। श्राद्ध करना पित्तर पूजा तथा भूत पूजा है।
SantRampalJiMaharaj
#GodMorningSunday
अग्नि लगा दिया जब लम्बा, फूंक दिया उस ठांही। पुराण उठा फिर पंडित आए, पीछे गरुड़ पढ़ाई। प्रेत शिला पर जा विराजे, पितरों पिण्ड भराई। बहुर श्राद्ध खाने कूं आए, काग भए कलि माहीं। जै सतगुरु की संगति करते, सकल कर्म कटि जाई। अमरपुरी पर आसन होता, जहाँ धूप न छांई।
श्राद्ध के समय शास्त्र विरुद्ध साधना करने से पूर्वजों की मुक्ति नहीं होती। सही मार्गदर्शन लें।
❇️जानें Sant Rampal Ji Maharaj YouTube Channel पर।
#पितरों_का_उद्धार_कैसे_करें
#gaya #bihar #rituals #pitrupaksh #pitrupaksha2024 #gayabihar #viralreel #पिंडदान #पितृपक्ष
#SantRampal
#पितरों_का_उद्धार_कैसे_करें
जीवित बाप के लठ्ठम लठ्ठा, मूवे गंग पहुचैया।
जब आवे आसोज का महीना, कौवा बाप बनईयां।
जीवित बाप के साथ तो लड़ाई रखते हैं और उनके मरने के उपरांत उनके श्राद्ध निकालते हैं।
परमात्मा कहते हैं रे भोली सी दुनिया सतगुरु बिन कैसे सरिया।
बंदीछोड़ सतगुरु राम
#नारी_रत्न_की_खान
नारी नरक ना जानिये, सब संतन की खान। जामे हरिजन उपजै, सोयी रतन की खान।।
उपरोक्त दोहे में कबीर साहेब जी का कहना है कि नारी को नरक मत समझो। नारी से ही सभी संत पैदा हुए हैं। इसलिए नारी रत्नों की खान है।
#GodNightSunday
श्राद्ध क्रिया कर्म मनमाना आचरण है यह शास्त्रों में अविद्या कहा गया है बल्कि गीता अध्याय 16 श्लोज 23 और 24 में कहा है कि जो शास्त्र विधि को त्याग कर मनमाना आचरण करते हैं उनकी ना तो गति होती है न ही उन्हें किसी प्रकार का आध्ण है।
Sant Rampal Ji Maharaj
#GodNightSunday
#पितरों_का_उद्धार_कैसे_करें
गीता अध्याय 2 श्लोक 53 में📖
कहा है कि जिस समय आपकी बुद्धि भिन्न-भिन्न प्रकार के भ्रमित करने वाले ज्ञान से हटकर एक तत्व ज्ञान पर स्थिर हो जाएगी, तब तू योगी बनेगा अर्थात् भक्त बनेगा। वही विष्णु पुराण तृतीय अंश, अध्याय 15 श्लोक 55-56 पर.
#GodNightSunday
श्रीमद् भागवत गीता जी अध्याय 18 के श्लोक नंबर 62 में गीता ज्ञान दाता प्रभु कह रहा है। हे अर्जुन ! सर्वभाव से उस परमेश्वर की शरण में जा, उसकी कृपा से तू परम शांति को और शाश्वत परमधाम को प्राप्त होगा।
Sant Rampal Ji Maharaj
#Sant_Rampal_Ji_Maharaj
#GodNightSunday
बाख़बर सुरत-फुर्कानि 25 आयत 58 में फरमाया है इबादिही कबीरा अर्थात कबीर नामक अल्लाह पूजा के योग्य है। उसकी इबादत करो। उस कदर अल्लाह को पहचानकर उसकी सतभक्ति करो। अल्लाह की सच्ची इबादत को सिर्फ बाख़बर इल्मवाला ही सही-सही बता सकता है।
#sundayvibes
#पितरों_का_उद्धार_कैसे_करें
आज सभी पढ़े लिखे हैं सब यह समझ सकते हैं कि आदमी को तृप्त सिर्फ एक दिन खाना खिलाने से नहीं किया जा सकता। संत रामपाल जी महाराज बताते हैं कि-
जीवित बाप से लट्ठम-लठ्ठा,मूवे गंग पहुँचईयाँ |
जब आवै आसौज का महीना, कऊवा बाप बणईयाँ ||