Ujjwal Yadav (@ujjwalyadav18) 's Twitter Profile
Ujjwal Yadav

@ujjwalyadav18

'जीव सदैव तीन परिमाणों में विचरण करता है- लंबाई, चौड़ाई और गहराई किंतु जिसने चौथे परिमाण 'अखंड काल' को जान लिया और स्वीकार किया, वही युगंधर होता है।

ID: 2225846777

calendar_today14-12-2013 20:14:32

50,50K Tweet

8,8K Takipçi

897 Takip Edilen

Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला (@astroraj) 's Twitter Profile Photo

शरद चांदनी बरसी, अँजुरी भर कर पी लो.. तुम भी क्षण-क्षण जी लो! कहते हैं, सोलह कलाओं से पूर्ण, चंद्रमा की शुभ्र चांदनी में शरद पूर्णिमा की रात्रि में कृष्ण ने गोपियों के साथ महारास रचाया था. "वृन्दावन में रास रच्यो है, सरद इंदु उजियारी, मान गुमान लकुट लिए ठाड़ी, डरपत कुञ्ज बिहारी"

शरद चांदनी बरसी, अँजुरी भर कर पी लो.. 
तुम भी क्षण-क्षण जी लो!
कहते हैं, सोलह कलाओं से पूर्ण, चंद्रमा की शुभ्र चांदनी में शरद पूर्णिमा की रात्रि में कृष्ण ने गोपियों के साथ महारास रचाया था.
"वृन्दावन में रास रच्यो है, सरद इंदु उजियारी,
मान गुमान लकुट लिए ठाड़ी, डरपत कुञ्ज बिहारी"
Ujjwal Yadav (@ujjwalyadav18) 's Twitter Profile Photo

विधायक जी के साथ अन्याय हुआ है। उनकी इज़्ज़त के साथ खिलवाड़ किया है भाजपा पार्टी और योगी सरकार ने। Yogesh Verma

Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) 's Twitter Profile Photo

नसीम और दौलत राम पड़ोसी हैं. बहराइच में हिंसक भीड़ ने नसीम का घर जला दिया. दौलत का घर छोड़ दिया. क्योंकि दौलत के घर के सामने छोटी सी मंदिर बनी है. दोनों अब भी साथ बैठे हैं, उनके दुख से दुखी हैं. कहते हैं हमें यहां तो साथ है रहना है. बाकी आप सुनिए...

Uttarakhand (@uttarakhandgo) 's Twitter Profile Photo

कल देश के मुख्य चुनाव आयुक्त पिथौरागढ़ के ऐसे गांव में फंस गए थे जहां कोई नहीं रहता पूरा गांव पलायन कर चुका है उनका रेस्क्यू सरकार ने किया उत्तराखंड की जनता का रेस्क्यू कौन करेगा वो जनता जो शिक्षा स्वास्थ्य सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अपने गांव छोड़ चुकी है

कल देश के मुख्य चुनाव आयुक्त पिथौरागढ़ के ऐसे गांव में फंस गए थे जहां कोई नहीं रहता पूरा गांव पलायन कर चुका है उनका रेस्क्यू सरकार ने किया उत्तराखंड की जनता का रेस्क्यू कौन करेगा वो जनता जो शिक्षा स्वास्थ्य सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अपने गांव छोड़ चुकी है
Himansu Awasthi (@himansuawasthi) 's Twitter Profile Photo

कांग्रेस की तरफ हैंडल संचालक जी का झुकाव रहता है. इनका कैप्शन देखिए. वोट कौन देता है? शायद इनको जानकारी नहीं. जनता जो चाहेगी, वो होगा.

Ujjwal Yadav (@ujjwalyadav18) 's Twitter Profile Photo

जब भी पड़ोसी देश चीन से सम्बंधित ऐसी खबरें आती हैं, तब भूतपूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की सदन में कही बातें याद आ जाती हैं। वे हमेशा चीन से सावधान रहने के पक्षधर थे। हम आशा करते हैं कि भारत सरकार की डोकलाम में हर गतिविधियों पर पैनी नजर होगी और देश अखण्डता भी अक्षुण्ण रहेगी।

जब भी पड़ोसी देश चीन से सम्बंधित ऐसी खबरें आती हैं, तब भूतपूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की सदन में कही बातें याद आ जाती हैं। वे हमेशा चीन से सावधान रहने के पक्षधर थे। हम आशा करते हैं कि भारत सरकार की डोकलाम में हर गतिविधियों पर पैनी नजर होगी और देश अखण्डता भी अक्षुण्ण रहेगी।
Ujjwal Yadav (@ujjwalyadav18) 's Twitter Profile Photo

प्रवक्ताओं के बोल हमेशा एक जैसे ही रहते हैं। हर घटना में अपने दल का बचाव और विरोधी दल पर हमला। ये ठीक है। सालों से चला आ रहा है। चलने दीजिये लेकिन हमारे राकेश त्रिपाठी जी के मुंह से "अब तो भईया की सरकार आने वाली है" सुनना दिखाता है कि उन्हें ज़मीन का एहसास है।🤗 Himansu Awasthi

Himansu Awasthi (@himansuawasthi) 's Twitter Profile Photo

Ujjwal Yadav सहमत हूँ कि सभी प्रवक्ताओं का दायित्व है अपनी पार्टी का बचाव करना लेकिन मेरे साथ साथ पूरा उत्तरप्रदेश Rakesh Tripathi भैया के इस आभास का स्वागत करता है कि 'अब तो भैया आ रहे हैं'. विश्वास दिलाते हैं 'आगरा एक्सप्रेस वे और डायल 100' जैसे न जाने कितने Exemplary काम हम और करके दिखाएंगे.

Uttarakhand (@uttarakhandgo) 's Twitter Profile Photo

देवभूमि उत्तराखंड की छात्रा के साथ इतना बड़ा अपराध हो गया कहीं चर्चा नहीं अगर ये गुनहगार मुस्लिम होते तो धामी जी जिहाद के नाम पर भाषणों से सुर्खियां बटोर रहे होते

देवभूमि उत्तराखंड की छात्रा के साथ इतना बड़ा अपराध हो गया कहीं चर्चा नहीं अगर ये गुनहगार मुस्लिम होते तो धामी जी जिहाद के नाम पर भाषणों से सुर्खियां बटोर रहे होते
गौरव (@gauravpalraj) 's Twitter Profile Photo

एस पी सिंह बघेल पाल गडरिया समाज की आन बान शान और पहचान हैं। खुद तो sc सर्टिफिकेट बनावा कर आगरा अरक्षित सीट से सांसद बन गए हैं। लेकिन जिस समाज के वोट से चुनाव जीते उसको मझधार में छोड दिया 10 साल हो गये किसी का भी sc सर्टिफिकेट नहीं बना।

Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) 's Twitter Profile Photo

उप्र में सरकारी पर है अपराधी भारी असामाजिक तत्वों का तांडव जारी

Praveen Mohta (@mohtapraveenn) 's Twitter Profile Photo

कानपुर के पनकी में एक रेलवे ओवरब्रिज 52 दिन पहले चालू हुआ था। सिर्फ 52 दिनों में ब्रिज के एक्सपेंशन जॉइंट ढीले हो गए। इन्हें बदलने के लिए पुल बंद कर दिया गया है। #Kanpur #Corruption NBT Lucknow

Manoj KAKA (@manojsinghkaka) 's Twitter Profile Photo

पार्ट टाइम नेता फुल टाइम नफ़रती चिंटू पूर्व पत्रकार शरलक और शलभ

Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला (@astroraj) 's Twitter Profile Photo

एक और पंचौरा शुरु हो गया है. दीवाली कब है? त्योहारों पर आम हिंदू भ्रमित होता है. वह मुहूर्त की पेचीदगियों को नही समझता है. पंचांगों और ज्योतिषियों की राय में भी भिन्नता होती है. क्यों न केंद्र सरकार अधिसूचना जारी किया करे! धर्मध्वजाधारियों को इस इश्यू को संज्ञान में लेना चाहिए.

Ujjwal Yadav (@ujjwalyadav18) 's Twitter Profile Photo

क्या ऐसा है क्या कि अनुपम मिश्रा एक ऑडियो एडिटेड वीडियो डालकर सपा को लेकर भ्रामकता फैला रहे हैं? आवाज़ सुनकर लगता नहीं कि Abu Asim Azmi यह कह रहे हैं? इस वीडियो में अबु आज़मी के साथ सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav भी खड़े हैं। Samajwadi Party SamajwadiPartyMediaCell Aashish Yadav Dr.Anurag Yadav

Luffy (@luffyspeaking) 's Twitter Profile Photo

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए कुछ काम👇🏻 •इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ •लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे (क्वालिटी में दमदार) •जनेश्वर मिश्र पार्क, लखनऊ •पुलिस हेडक्वार्टर, लखनऊ •गोमती रीवर फ्रंट, लखनऊ •न्यू हाइकोर्ट

Narendra Pratap (@hindipatrakar) 's Twitter Profile Photo

#बहराइच पुलिस सफाई देते थक गई मगर BJP नेता नूपुर शर्मा तय "सच्चाई" से पीछे हटने वाली नहीं है आज #बुलंदशहर में नूपुर बहराइच दंगे में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की "स्वरचित पोस्टमार्टम रिपोर्ट" ब्राह्मण सम्मेलन में सार्वजनिक करने पहुंची थी इस मंच पर 2 सूबों के राज्यपाल भी थे

Ujjwal Yadav (@ujjwalyadav18) 's Twitter Profile Photo

जन्मदिन पर ढेरों ढेर शुभकामनाएं Alok Pathak सर। #HappyBirthday #StaySafe #StayHealthy

Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) 's Twitter Profile Photo

जानलेवा जानवरों की समस्या को उप्र की भाजपा सरकार गंभीरता से ले। भाजपाई कब समझेंगे ग़रीब हो या ग्रामीण हर एक की जान बहुमूल्य है। वन विभाग की विफलता सरकार की विफलता है। अवैध जंगल कटवाने वाले जानवरों के जीवन-चक्र और उनके घरों को उजाड़ रहे हैं, इसीलिए वो बस्तियों की ओर आ रहे हैं।