Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profileg
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला

@astroraj

Counseling; a holistic approach to living.

ID:1267099294248644612

calendar_today31-05-2020 14:23:42

3,1K Tweets

2,2K Followers

18 Following

Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

सरकार तो खैर आम चुनावों में व्यस्त है, किन्तु ICMR ने अब तक एस्ट्राजेनेका के दिए गए बयान को संज्ञान में लेते हुए किसी कार्रवाई की घोषणा की है? सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने कोई बयान दिया है?
ज्ञातव्य है, ICMR ने कुछ समय पहले कहा था कि वैक्सीन का हार्ट अटैक से कोई सम्बंध नही है.

account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

पिछले कई महीनों से अचानक हो रही मौत और हार्ट अटैक अबूझ पहेली बना हुआ है, अंततः इस रिपोर्ट से भयावह सच सामने सामने आया है.
कोरोना काल जीवन का ऐसा समय था, जिसे हम सब भूलना चाहते हैं. लेकिन वैक्सीन के उस प्रचार-प्रसार को तो नही भुलाया जा सकता है!
भारत में किसकी जिम्मेदारी तय होगी?

account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

क्या हस्तिनापुर ने द्यूतक्रीड़ा में शकुनि को रोका था?
क्या हस्तिनापुर ने राजसभा में दुशासन को द्रौपदी के वस्त्रहरण करने से रोका था?
क्या हस्तिनापुर ने द्रौपदी को वैश्या कहने पर कर्ण की जीभ को काटा था?
- यदि नही, तो हस्तिनापुर भी कौरवों के दुर्भाग्य में भागीदार बनने को अभिशप्त था!

account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

दसवीं में टॉप करने वाली सीतापुर की प्राची निगम को कुछ लोगों ने ट्रॉल किया तो राजा जनक के दरबार में अष्टावक्र की कही गयी बात याद आ गयी... हालांकि बहुत सारे लोगों ने बेटी प्राची की हौसलाफजाई भी की है. दुखद है कि प्रतिभाशाली प्राची को कहना पड़ा कि टॉप नहीं करती तो अधिक अच्छा था.

account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

एक मिसाल है कि बगैर विषाक्त और नेगेटिव हुए भी चुनाव लड़े जा सकते हैं. मैनपुरी में ताजी मनोहारी बयार चल रही है. प्रचार कार्य में कोई नेगेटिविटी नही है. वहां सेल्फी, बातचीत और मेलमिलाप से भरे आत्मीय पल देखने को मिल रहे हैं. बिटिया अदिति अपनी माँ डिम्पल यादव के लिए कैंपेन कर रही है.

एक मिसाल है कि बगैर विषाक्त और नेगेटिव हुए भी चुनाव लड़े जा सकते हैं. मैनपुरी में ताजी मनोहारी बयार चल रही है. प्रचार कार्य में कोई नेगेटिविटी नही है. वहां सेल्फी, बातचीत और मेलमिलाप से भरे आत्मीय पल देखने को मिल रहे हैं. बिटिया अदिति अपनी माँ डिम्पल यादव के लिए कैंपेन कर रही है.
account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

गुब्बारे फूलते हैं तो हर्षोल्लास होता है. किन्तु गुब्बारों को फुलाते जाइए, फुलाते जाइए, फुलाते जाइए ...
तो अंततः गुब्बारे फूट जाते हैं!!!
---
(अराजनैतिक पोस्ट)

account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

ज्योतिष में भी एक 'लाल किताब' होती है. इसमें पितर दोष का बड़ा महत्व बताया गया है. इस दोष के कारण सभी प्रयास निष्फल हो जाते हैं और सफलता पाना मुश्किल हो जाता है. पितर दोष अभिशाप बन जाता है.
अब ऑटोमेटिक ऑटो करेक्ट के ज़माने में पितर को पित्रोदा भी लिखा जा सकता है.

account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

ये सात दिन... शुक्र सूर्य और बृहस्पति की युति 1 मई तक रहेगी. आज बुध मार्गी हो रहा है.
इन दिनों में आत्मविश्वास के साथ सच्ची-मुच्ची कोशिश करेंगे तो आपको अपनी समस्याओं का समाधान मिलेगा. परन्तु आपको आचार-विचार में उग्रता और अहंकार पर काबू रखना है. धनलाभ के साथ अपव्यय का भी योग है.

account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

वैशाख मास : 24 अप्रैल से 23 मई तक
स्कंद पुराण में वैशाख मास को पुण्यार्जन मास की संज्ञा देते हुए 'माधव मास' कहा गया है, जो कृष्ण का ही एक नाम है. 'न माधवसमो मासो...
इस माह नंगे पाँव गरीब-गुरबा को जूते-चप्पल का दान तथा उनके लिए जल-पान (प्याऊ) की व्यवस्था करना पुण्य का काम होता है.

account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

आज अनूठा संयोग है. दिन मंगलवार, चैत्र पूर्णिमा.
-- हनुमान जी का जन्मोत्सव है!
महावीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी
आज से मंगल राहु युति; अंगारक योग
मंगल - पराक्रम /आवेश/अग्नि
राहु - कुटिलता/ विभ्रम/ धुंआ
Prabhu, bless all of us. Let's hope that better sense prevails.

account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

चुनावों के दौरान अंगारक योग!
23 अप्रैल से 1 जून तक मंगल और राहु की युति चिंतनीय है. जनता के हित में बुनियादी मुद्दों पर अपना विज़न बताने की बजाय भड़काऊ बयानों से होने वाले ध्रुवीकरण से कुछ नेताओं को सीटों में बढ़त भले ही हासिल हो जाए, किन्तु विमर्श का भटकाव विडम्बनापूर्ण ही होगा!

account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

Ruled by the Venus, the earthly, Taurus season till May 20 could be an useful period. Taurus vibes are encouraging to think of self-care, overall well-being and domestic affairs based on firm foundations. It's time to embrace the grounding Venusian energy in the physical realm.

account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

यह सप्ताह महत्वपूर्ण है.
गुरू के राशि परिवर्तन से पहले सूर्य गुरू शुक्र की युति रहेगी. कल पूर्णिमा है. मंगल राहु के साथ आएगा, अंगारक योग बनेगा, जो 1 जून तक रहेगा. बुध मार्गी होगा.
आवेश में आकर लड़ाई-झगड़ा करने की बजाय अपने जोश का रचनात्मक उपयोग करें.
कुछ नया सोचें, कुछ नया करें.

account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

आज रवि प्रदोष, सर्वार्थ सिद्धि योग एवं अमृत सिद्धि योग हैं. जिन कामों को लेकर आप काफी चिंतित हैं, अब उनके पूरे होने के संकेत मिल रहे हैं. किसी निकटवर्ती व्यक्ति के साथ अनबन चल रही है तो बातचीत के माध्यम से वह खत्म होने की संभावना है. आर्थिक मामलों में नए अवसर मिलने के आसार हैं.

account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

शनिवार : संध्याकाल
ॐ नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।
छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्॥

शनिवार : संध्याकाल ॐ नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्॥
account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

रेवती नक्षत्र में वक्री गति से गोचर करते हुए बुध का क्रान्तिवृत्त पारगमन आज दोपहर 12:46 बजे. 25 अप्रैल शाम 5:49 बजे बुध मार्गी होगा.
यदि कंफ्यूज़न है, और किसी मुद्दे पर स्पष्ट रुख नही है, तो 25 अप्रैल तक तनिक धीरज रखिए. अभी जल्दबाजी में कही गयी बात को गलत समझा जा सकता है.

account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

आज दिन शुक्रवार, एकादशी तिथि
लक्ष्मी नारायण की कृपा है. आज दिन में चंद्रमा शुक्र के नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी के अंतर्गत वर्गोत्तम भी रहेगा.
अत्यंत शुभ दिन है. अभीष्ठ लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरे मन से प्रयास कीजिए, सफलता की पूर्ण संभावना है.
Be meticulous in your efforts.

account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

महासमर से पहले पाँचजन्य शंख बज चुका है.
12 दिलचस्प मुकाबले :
राजस्थान- रवींद्र सिंह भाटी
यूपी- इकरा हसन, चंद्रशेखर, निरहुआ
यूके- हरीश रावत
केरल- शशि थरूर
बिहार- पप्पू यादव
हिमाचल- कंगना रनौत
एमपी- नकुल नाथ
तमिलनाडु - के अन्नामलाई
महाराष्ट्र - सुप्रिया सुले
दिल्ली - कन्हैया कुमार

account_circle
Rajesh Shukla/ राजेश शुक्ला(@astroraj) 's Twitter Profile Photo

Today, exalted Sun in Ashwini and Moon in Magha, both belong to Ketu. You're likely to find yourself navigating through situations that require balance, and courage. You're being called to level up, not just in the mundane aspects of life, but in your spiritual journey as well.

account_circle