⚘या देवी सर्वभूतेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता।⚘नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।'
🌷अर्थ:हे माँ! सर्वत्र विराजमान और कूष्माण्डा के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है।मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ। हे माँ, मुझे सब पापों से मुक्ति प्रदान करें!
🌺नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा होती की जाती है।स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता कहा जाता है!
🌺भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजमान है।माता की चार भुजाएं हैं।माता ने अपने दो हाथ में कमल का फूल पकड़ा हुआ है!
"करहुं प्रणाम कौन विधिसुमिरण,कौन भांति मैं करहु समर्पण।
सुर मुनि करत सदा सेवकाईहर्षित रहत परम गति पाई॥"
"दीन दुखिन पर सदा सहाई,निज जन जान लेव अपनाई।
पाप दोष संताप नशाओ,भव बन्धन से मुक्त कराओ॥"
🙏श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि 🙏
🌄सूर्य देव का गोचर में राशि परिवर्तन कन्या से तुला में शुक्रवार रात 12.40 पर होगा!
🌠ज्योतिष में सूर्य को नव ग्रहों का राजा माना गया है सूर्य आत्मा का कारक होता है और यह व्यक्ति के जीवन में कार्य क्षेत्र और मान प्रतिष्ठा को दर्शाता है!⛧सूर्य की युति यहां शुक्र और बुध से होगी!
⛧कुंडली में स्थित ग्रहों के आधार पर यह जाना जा सकता है कि खास क्षेत्र में नौकरी मिलेगी या नहीं,सरकारी नौकरी मिलेगी या प्रायवेट!
⛧कुंडली में 12 भावों में से 10वें भाव को कर्म भाव माना है,कुंडली के दसवें घर में स्थित ग्रहों के आधार पर करियर या नौकरी के बारे में जाना जा सकता है!
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं......
एक वो जो मौका आने पर....साथ छोड़ देते हैं...!!
और
दूसरे वो जो साथ देने के.....लिये मौका ढूँढ लेते है.....!!
⚘अच्छे लोगों से रिश्ता रखिये जीवन बेहतर होगा
#RelationshipAdvice
🌻शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं
🌻विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम्
🌻लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्
🌻वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्
⚘गुरुवार के दिन विष्णु जी की पूजा से गुरु ग्रह शांत होते हैं !विष्णु जी सौरमंडल के ग्रह गुरु का प्रतिनिधित्व करते हैं
⚘वास्तु के अनुसार पूजा स्थान ईशान कोण अर्थात उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए
🏠इस दिशा में पूजा घर होने से घर में रहने वाले लोगो पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हमेशा बना रहता है
🏠पूजा स्थान यदि विपरीत हो तो पूजा करते समय मन एकाग्र नहीं हो पाता,पूजा से पूर्णतःलाभ नहीं मिल पाता है!
इस साल ये एकादशी आज 8 नवंबर को पड़ रही है!
🌷इस तिथि पर भगवान विष्णु और महालक्ष्मी के साथ ही तुलसी की भी विशेष पूजा की जाती है। कई स्थानों पर इस दिन तुलसी जी का विवाह भगवान शालिग्राम के साथ करवाने की भी परंपरा है!
🍁यदि ऋण वा कर्ज का बोझ अधिक बढ़ गया है और कर्ज को चाह कर भी नहीं उतार पा रहे है.....
🔺ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का नियमित पाठ करते है तो निश्चित ही ऋण उतर जाएगा!
🔺मंगल का सम्बन्ध हनुमान जी से है,हनुमान जी सर्वबाधा मुक्ति प्रदाता है यह स्त्रोत ऋण से मुक्ति के लिए बहुत फलदायक है!
शुक्र का हमारे जीवन पर प्रभाव:
💍शुक्र जीवन के सुख से संबंध रखता है!
💍वैभव,ऐश्वर्य,सम्पदा,ग्लैमर शुक्र से मिलते हैं!
💍जीवन में प्रेम,करुणा,सौंदर्य शुक्र के कारण आता है!
💍पुरुषों के जीवन में स्त्री सुख शुक्र से मिलता है!
💍वैवाहिक जीवन शुक्र की कृपा से चलता है!
🔺मंगल के दोषों से मुक्ति के लिए हनुमान जी की उपासना शुभ फलदायी माना गया है!
🔺ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन लाल रंग की वस्तु, खाद्य पदार्थ और वस्त्र का उपयोग लाभकारी माने गए हैं!
🔺तांबा, लाल वस्त्र, मसूर दाल, गुड़, नारियल आदि का दान करना भी मंगल के दोष कम करता है!
🌷मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं
🌷वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये
हे मनोहर,वायुवेग से चलने वाले,इन्द्रियों को वश में करने वाले,बुद्धिमानो में सर्वश्रेष्ठ,श्री हनुमान आपको प्रणाम!हे वायु पुत्र,वानर सेनापति,श्री रामदूत हम आपके शरणागत है!
"करचरणकृतं वाक्कायजं कर्मजं वा,
श्रवणनयनजं वा मानसं वापराधम्।
विहितमविहितं वा सर्वमेतत्क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्रीमहादेव शम्भो॥"
"ॐनमःशिवाय,ॐनमःशिवाय हर हर भोले नमःशिवाय"
"ॐनमःशिवाय,ॐनमःशिवाय हर हर भोले नमःशिवाय"
"ॐनमःशिवाय,ॐनमःशिवाय हर हर भोले नमःशिवाय"
🌸शिवलिंग पर केसर अर्पित करें।सौम्यता मिलती है!
🌸भोलेनाथ का शक्कर से अभिषेक करें।इससे सुख,समृद्धि में वृद्धि होती है।जीवन से दरिद्रता भी चली जाती है!
🌸शिवलिंग पर इत्र लगाने से विचार पवित्र,शुद्ध होते हैं।जीवन में गलत कामों के रास्ते पर जाने से बचते हैं!