गुर्जर छात्रावास अलवर में आज 14 कमरो पर छत डाली गई इसके साथ ही दूसरी मंजिल पर शेष 12 कमरो का निर्माण प्रारम्भ हो गया ।
निर्माण समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद कि आपने घर घर से अंश इक्कठा कर समाज के युवाओं को शिक्षा सुविधा के लिए दिन रात तन मन धन से सेवा और त्याग कर रहे है ।