Arvind Chaturvedi
@arvind027
आइने में खुद को देख जरा गौर से, उम्मीदों को औकात दिखाना जरूरी है ।।
ID: 316228692
13-06-2011 04:00:28
6,6K Tweet
1,1K Followers
3,3K Following
बहुत बहुत आभार आपका... Pinki Singh Yadav
पंचायत सहायक यूनियन कुशीनगर Om Prakash Rajbhar इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरुण जायसवाल, रामकोला ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य गिरी, उपाध्यक्ष जैनुद्दीन अंसारी, कोषाध्यक्ष धीरज प्रजापति सहित अन्य पंचायत सहायक साथी अशोक, आशीष और संतोष भी उपस्थित रहे #पंचायत_सहायक_यूनियन_उत्तर_प्रदेश
पंचायत सहायक यूनियन कुशीनगर Om Prakash Rajbhar ज्ञापन में पंचायत सहायकों के मानदेय में वृद्धि और उनके अनुबंध को समाप्त करने जैसी महत्वपूर्ण मांगों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया। पंचायत सहायकों ने अपनी आर्थिक और कार्यिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार से त्वरित कदम उठाने की अपील की।
पंचायत सहायक यूनियन कुशीनगर Om Prakash Rajbhar मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर ने यूनियन को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार पंचायत सहायकों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और मानदेय बढ़ोतरी से संबंधित कार्यवाही प्रक्रिया में है। #पंचायत_सहायक_यूनियन_उत्तर_प्रदेश
आज रजिस्ट्री पोस्ट के प्रथम दिन राज्य स्तरीय नेतृत्वकर्ता साथी श्री.वैभव यादव जी द्वारा जनपद लखनऊ पंचायत सहायक यूनियन लखनऊ के ब्लॉक काकोरी के पंचायत सहायक साथियों के साथ रजिस्ट्री पोस्ट पत्र भेजकर #शानदार_आगाज का उदाहरण पेश किया गया। #आरंभ_है_प्रचंड #रजिस्ट्री_पोस्ट_महाअभियान #TEAMPSUUP ♥️🇮🇳
आज दिनांक. 29/01/25 को जनपद बरेली के पंचायत सहायक यूनियन (बरेली) ब्लॉक भुता एवं फरीदपुर के पंचायत सहायकों द्वारा संयुक्त रूप से एकत्रित होकर बीजेपी BJP Uttar Pradesh से मा.MLC महोदय (बरेली-रामपुर) श्री. महाराज सिंह जी को समस्याओं/मांगों विषयक ज्ञापन कतरा सौंपा गया। #यूनियन_के_साथ_बुलंद_आवाज
आज दिनांक. 29.01.25 को देवीपाटन मंडल के यूनियन जनपद गोंडा पंचायत सहायक यूनियन-गोण्डा से ब्लॉक.पंडरीकृपाल से नेतृत्वकर्ता साथियों (श्री.संदीप गुप्ता,श्री.बृजेश प्रताप एवं श्री.संदीप जी) द्वारा समस्त पंचायत सहायक साथियों के सराहनीय सहभागिता द्वारा #पोस्ट_रजिस्ट्री पत्र भेजा गया।
आज दिनांक. 29.01.24 को देवीपाटन मंडल के जनपद बहराइच पंचायत सहायक बहराइच के ब्लॉक.कैसरगंज से नेतृत्वकर्ता श्री.अब्दुल अंसारी जी एवं जहरा जबीं जी के कुशल सहयोग के साथ समस्त पंचायत सहायक साथियों द्वारा एकजुट होकर अपनी प्रमुख मांगों विषयक रजिस्ट्री पत्र भेजा गया। #रजिस्ट्री_पोस्ट_महाअभियान
जनपद गोंण्डा के समस्त ब्लॉक नेतृत्वकर्ता साथियों का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद!🙏 पंचायत सहायक साथियों के सराहनीय सहभागिता द्वारा #पोस्ट_रजिस्ट्री पत्र भेजा गया! पंचायत सहायक यूनियन - उत्तर प्रदेश #पोस्ट_रजिस्ट्री_महाअभियान
आज दिनांक. 29.01.25 को जनपद बहराइच पंचायत सहायक बहराइच के ब्लॉक. चित्तौरा के श्री.मोo. लईक एवं श्री.अखिलेश गुप्ता जी के नेतृत्व में समस्त पंचायत सहायक साथियों द्वारा अपनी प्रमुख मांगों/समस्याओं विषयक पत्र रजिस्ट्री पोस्ट के माध्यम से भेजा गया। #रजिस्ट्री_पोस्ट_महाअभियान ♥️
कुछ ग़ज़लें-गीत हमारे दिलों-दिमाग़ में ऐसे बैठे हैं कि हल्क़ी सी धुन कान में गई नहीं कि होंठ ख़ुद ब ख़ुद हिलने लगते हैं। मसलन हसरत मोहानी की लिखी ये ग़ज़ल, जिसे उस्ताद ग़ुलाम अली की आवाज़ ने अमर कर दिया धुन से आप भी पहचान लेंगे। #Raaggiri Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka Harish Mishra
देश सर्वोपरि 🇮🇳🇮🇳 जोधपुर अंधेरे में शादी #OperationSindoor Cyber Huntss