पश्चिम बंगाल के BJP प्रमुख सुवेंदु अधिकारी "हिंदुस्तान मुर्दाबाद" के नारे लग रहे है..!
सोचिए अगर यही नारा कोई विपक्षी नेता या कोई मुसलमान लगा दिया होता तो आज गोदी मीडिया के एंकर उपद्रव मचा चुके होते
सपा प्रवक्ता ने अर्णव गोस्वामी को सच में कड़ा जवाब दिया है।
इस तरह की तीखी बहसें मीडिया और राजनीति के बीच अक्सर देखने को मिलती हैं, जहां एक दूसरे पर कटाक्ष किए जाते हैं।
आपको क्या लगता है, इस तरह की बहसों से क्या सही संदेश मिलता है?
आज जब हम एक फिल्म के ज़रिए समाज सुधारकों की सच्चाई सामने लाने की कोशिश करते हैं और उसका विरोध होता है,
तो कल्पना कीजिए उन असली नायकों पर क्या बीती होगी जिन्होंने 175 साल पहले समाज की जड़ों को झकझोरने की हिम्मत की।
#SupportPhuleTheFilm
राष्ट्रवाद के नाम पर बनी सरकारों से आतंकी हमलों पर सवाल क्यों नहीं पूछा जाना चाहिये?
क्या छप्पन इंच की छाती और लाल आँखों वाले प्रधानमंत्री सवालों से परे हैं?
भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मुस्लिम समुदाय से मांगी माफ़ी
-जयपुर की जामा मस्जिद की सीड़ियों पर चढ़कर नारा लगाने का था मामला
-मुस्लिम समुदाय ने की है विधायक को गिरफ़्तार करने की मांग, FIR भी दर्ज
जब जिम्मेदारी से भागना आदत बन जाए, तो विफलताओं का बोझ भी जनता पर डाल दिया जाता है।
मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल जी का बयान साफ़ दर्शाता है सरकार न तो अपनी नाकामी स्वीकार करना चाहती है, और न ही देश की सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने की नैतिक जिम्मेदारी निभा रही है।
पहले जब देश पर हमला होता था, तो प्रधानमंत्री खुद मौके पर जाकर दुख जताते थे, मीडिया से सवालों का सामना करते थे। आज हमला होता है, तो PM चुनावी रैलियों में व्यस्त रहते हैं। शहीदों के नाम पर राजनीति करते हैं। मुंह चलाने और देश चलाने में यह फर्क होता है।
ध्रुव राठी ने BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं को चैलेंज किया है कि वह अपने सोशल मीडिया पर
‘भारतीय एकता जिंदाबाद’ लिखकर दिखाएं,
यदि ऐसे लिख देगी तो राजनीती कैसे करेगी।
हरियाणा पुलिस के अधिकारी BJP के नेता से माफी मांग रहे हैं.
पुलिस के अधिकारी का गुनाह ये है कि वो BJP नेता को पहचान नहीं पाए और CM के कार्यक्रम में पूरा सम्मान नहीं दिया.
अच्छा हुआ पुलिस के DSP साहब ने माफी मांग ली, वरना नाराज BJP नेता वर्दी भी उतरवा देते.
धर्म नहीं जाति देखकर हमला किया गया। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के लीलदा गांव में 33 वर्षीय दलित युवक जगदीश जाटव के शव को जलाने से रोका गया, उसके परिजनों पर पथराव किया गया और मृत्यु के बाद भी उनकी गरिमा को नकारा गया। यह समाज और प्रशासन दोनों की विफलता को दर्शाता है।
हिन्दुओं को खतरे में डालकर,
"हिन्दू खतरे में है" का नैरेटिव मजबूत किया जा रहा है!
हिन्दुओं अब भी समझ जाओ, तुम्हें सबसे बड़ा खतरा इन कथित हिन्दू रक्षकों से ही है!
ये तुम्हारी लाशों पर अपनी सत्ता का ताजमहल खड़ा करना चाहते हैं!
कांग्रेस पार्टी ने सर्वदलीय बैठक में यह स्पष्ट किया कि आतंकवाद के मुद्दे पर वह राजनीति नहीं करना चाहती और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में सरकार का समर्थन करती है। अब ज़िम्मेदारी केंद्र सरकार की है कि वह निर्णायक कदम उठाए और आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
आज जब पूरा विपक्ष भाजपा के साथ खड़ा है ऐसे समय में भाजपा के official अकाउंट से ये ट्वीट किया गया है
भाजपा UPA को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है , जब की विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है
विपक्ष आपके साथ खड़ा आप उनको फ़िलहाल इस समय अपने साथ ले कर चलो राजनीति बाद में करते रहना