DC Palamu
@dc_palamu
Official Twitter handle of Deputy Commisioner-cum- District magistrate Palamu. #DC_Palamu . Connect with Deputy Commissioner Palamu @DC_Palamu
ID: 831749358395805696
http://palamu.nic.in 15-02-2017 06:17:55
5,5K Tweet
62,62K Takipçi
200 Takip Edilen
आज लेस्लीगंज के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।इस दौरान केंद्र में मौजूद बच्चों की संख्या,उनको परोसे जाने वाले भोजन,पोषण क्षेत्र,केंद्र की भवन आदि की जांच की।विभिन्न बिंदुओं पर जांच के पश्चात केंद्रों के बेहतर संचालन को लेकर उचित निर्णय लिया जायेगा। IPRD Jharkhand
आज लेस्लीगंज के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।इस दौरान केंद्र में मौजूद बच्चों की संख्या,उनको परोसे जाने वाले भोजन,पोषण क्षेत्र,केंद्र की भवन आदि की जांच की।विभिन्न बिंदुओं पर जांच के पश्चात केंद्रों के बेहतर संचालन को लेकर उचित निर्णय लिया जायेगा। IPRD Jharkhand
उन्नति दुरस्थ आदिवासी योजना"UDAY' के तहत आज छत्तरपुर के हुलसम में कैंप आयोजित कर पीवीटीजी समूह के बीच सभी तरह के डॉक्यूमेंट का वितरण किया गया।इस दौरान सभी प्रकार की सेवा एवं योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त किये गए जिसका निष्पादन अतिशीघ्र कर दिया जायेगा। IPRD Jharkhand
पलामू जिले के लिये सुखद खबर, चैनपुर सीएचसी में हुआ घुटने का सफल प्रत्यारोपण।राज्य के किसी सीएचसी में पहली बार सफल हुई इस तरह की सर्जरी। Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand DC Palamu
आज आपूर्ति विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।इस दौरान सभी एमओ को खाद्यान्न वितरण,कार्ड अपडेट,लंबित शिकायतों का समाधान तथा योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभुकों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाने को लेकर निर्देशित किया। IPRD Jharkhand
दुर्गापूजा 2025 को लेकर आज टाउन हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की।इस दौरान विभिन्न पूजा समितियों व शांति समिति के सदस्यों से जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारगी के साथ पूजा को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। IPRD Jharkhand
आज समाहरणालय सभागार में माटीकला योजना अंतर्गत 5 लाभुकों के बीच सांकेतिक रूप से विद्युत चाक का वितरण किया साथ ही कुल 40 लाभुकों को विद्युत चाक दिया जाना है।इस चाक से शिल्पकार को आत्मनिर्भर बनने में सहूलियत होगी। IPRD Jharkhand
आज एसपी पलामू के साथ छतरपुर एवं सदर अनुमंडल के विभिन्न निर्माणाधीन दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण किया।इस दौरान पंडालों के मार्ग व्यवस्था,सुरक्षा उपकरण, प्रवेश-निकास द्वार,विद्युत सजावट आदि का अवलोकन के पश्चात एसडीएओ व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। IPRD Jharkhand
नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह को लेकर यूनिवर्सिटी परिसर में चल रहे तैयारियों का एसपी संग जायजा लिया गया।इस दीक्षांत समारोह में माननीय राज्यपाल के भाग लेने की संभावना है। IPRD Jharkhand
#AdiKarmayogiAbhiyan अंतर्गत उड़हुलिया ग्राम में बैठक कर समाजिक मैपिंग किया गया।इस दौरान 20 आदि कर्मयोगी का चयन किया गया।विभिन्न योजनाओं से वंचितों का लिस्टिंग किया गया।योजना हेतु लिये गये सभी कागजात स्थानीय वार्ड सदस्य को सौंप दिया गया।#AdiSewaParv Ministry of Tribal Affairs, Govt. of India
पांडु अंचल अंतर्गत मुरुमातु ग्राम के विस्थापित भूमिहीन 10 महादलित परिवारों को रविवार को 10-10 डिसमिल ज़मीन का पट्टा सौंप दिया गया।इन परिवारों को आवास योजना,सड़क,बिजली व पानी सहित सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा। IPRD Jharkhand
आज एमएमसीएच परिसर में JSLPS Jharkhand अंतर्गत पलाश दीदी कैफे का उद्घटान किया।इसके शुरू हो जाने से आमजनों व मरीज़ों को उचित मूल्यों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध हो जाएगा। IPRD Jharkhand
आज के जनता दरबार में आये आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुई एवं समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द शिकायतों का निष्पादन कर प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय में समर्पित करने की बात कही। IPRD Jharkhand
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,लेस्लीगंज का निरीक्षण किया।वहीं अन्य पदाधिकारियों ने भी लेस्लीगंज के विभिन्न पीएचसी एवं आयुषमान आरोग्य मंदिर का जायज़ा लिया।मरीजों को किस स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है,का आकलन हेतु यह निरीक्षण किया गया। IPRD Jharkhand
जनता दरबार में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को क्रमवार तरीके से सुना गया एवं सभी प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। IPRD Jharkhand
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। जिले में हुए सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर चर्चा की गई। नियमित वाहनों की जांच करने एवं नियम का पालन नहीं करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। IPRD Jharkhand
केजी स्कूल परिसर में राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।बाल विकास परियोजना कार्यालय के तरफ से लगाये गये स्टॉल से सही खान-पान से ही स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया। IPRD Jharkhand