मातृसंगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में आज लंबे समय बाद पिथौरागढ़ में स्वयंसेवक साथियों के साथ रहना हुआ । लगभग ६० वर्षों से संघ से जुड़ा हुआ हूँ और स्वयं को धन्य मानता हूँ कि राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़ RSS से मुझे सेवा समर्पण एवं अनुसाशन सीखने को मिला ।