
BIMAL KISHOR Misra
@bimals7299b
व्यक्ति अपने गुणों से ऊपर उठता है ।
ऊँचे स्थान पर बैठ जाने से ही ऊँचा नहीं हो जाता है ।
ID: 1435734678
17-05-2013 14:06:18
2,2K Tweet
3,3K Takipçi
4,4K Takip Edilen

अवगत कराना है कि DCP(T) श्री Kamlesh Dixit, IPS के निर्देशन मेें नगर निगम द्वारा 8 जोन में चिन्हित मार्गों पर नो पार्किंग स्थल में खड़े वाहनों को नो पार्किंग में न खड़ा करने तथा आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहनों को नियमानुसार कार्यवाही कर चिन्हित स्थलों पर 1/2


LUCKNOW TRAFFIC POLICE Kamlesh Dixit, IPS Yogi Adityanath Yogi Adityanath Office Rajeshwar Singh श्रीमान जी आपका ध्यान नगर निगम जोन 8 कार्यालय के पास पराग रोड है वहाँ H P पेट्रोल पंप के सामने रोड पर अनाधिकृत वाहन खड़े रहते है जिस वजह से दुर्घटनाए होती रहती है मेरा आपसे आग्रह है की अनाधिकृत वाहन को हटवाने की कृपा करें बिमल 945011342




ये है दबौली वेस्ट, झांसी रेलवे लाइन के अंडरपास का नज़ारा। पार्षद - गुंजन शर्मा विधायक - Surendra Maithani सांसद - Ramesh Awasthi ट्रिपल इंजन बीजेपी सरकार के बावजूद ये हाल है इस जगह का, इस शहर का। वाह BJP Uttar Pradesh बस इतना ही विकास चजीए था। #YeThikKarkeDikhao #YeThikKarkeDikhao





तेज़ बारिश के बाद हज़रतगंज क्षेत्र में जलजमाव की समस्या। लखनऊ नगर निगम की टीमें रातभर मैदान में रहकर पानी निकासी का कार्य कर रही हैं। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा पंपिंग मशीनों के साथ तत्काल राहत कार्य जारी। A K Sharma CM Office, GoUP Rahat UP Amrit Abhijat Sushma Kharkwal





ये बिहार की राजधानी पटना जंक्शन की है , जहाँ टिकट मनमौजी काटा जाता है, मन ही तो कटेंगे वरना बैठे रहेंगे।मैं लाइन लगकर काउंटर पर पहुचा और ये कह रहे है मैं आप का टिकट नहीं बनाऊँगा। इन पर कारवाई हीनी चाहिए। Ashwini Vaishnaw IRCTC Ministry of Railways




यह हैं सायदा हमीद, कांग्रेस दौर की प्लानिंग कमीशन की पूर्व सदस्य। ज़रा इनकी हिम्मत देखिए! अगर इन्हें असम में घुसे अवैध बांग्लादेशियों के “हक़” की इतनी ही चिंता है, तो क्यों न इन्हें अपने घर में जगह दें? चमचे भी चाहें तो अपने घर में रखें। Manish Mishra #घुसपैठिया_प्रेमी_Congress
