नफ़रत का ज़हर लिए बेलगाम भीड़ ने गौरक्षा के नाम पर सड़क पर "न्याय" करना शुरू किया, हम चुप रहे। भीड़ ने मुसलमान को मारा, हम चुप रहे। भीड़ ने फ़िर हिन्दू को मारा, हम चुप रहे। भीड़ अब पुलिस को ही मार रही है, हम अब भी चुप हैं। यही भीड़ कल आपको भी मार डालेगी, हमेशा के लिए चुप कर देगी!