नासरीन अंसारी (@nasreen_zafrul) 's Twitter Profile
नासरीन अंसारी

@nasreen_zafrul

जिंदगी जीने का है एक ही उसूल
आंखों में खौफ-ए-खुदा, दिल में इश्क-ए-रसूल।।

ID: 1247535095692455936

calendar_today07-04-2020 14:42:15

4,4K Tweet

220 Takipçi

240 Takip Edilen

Ashraf Hussain (@ashraffem) 's Twitter Profile Photo

मौलवी मोहम्मद बाक़ीर, आज ही के दिन 16 सितंबर 1857 को देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और निर्भीक पत्रकार मौलवी मोहम्मद बाकिर को अंग्रेज़ो ने तोप से उड़ा दिया था। खिराजे अक़ीदत उस महान शख्सियत को जिन्होंने खुद को तोप से उड़वा दिया मगर अंग्रेजो के जुल्म के खिलाफ लिखना नही छोड़ा था।

मौलवी मोहम्मद बाक़ीर,

आज ही के दिन 16 सितंबर 1857 को देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और निर्भीक पत्रकार मौलवी मोहम्मद बाकिर को अंग्रेज़ो ने तोप से उड़ा दिया था।

खिराजे अक़ीदत उस महान शख्सियत को जिन्होंने खुद को तोप से उड़वा दिया मगर अंग्रेजो के जुल्म के खिलाफ लिखना नही छोड़ा था।
Ashraf Hussain (@ashraffem) 's Twitter Profile Photo

और मुसलमानों को Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है…🤔

और मुसलमानों को Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है…🤔
Mohammed Zubair (@zoo_bear) 's Twitter Profile Photo

Don't be shocked if there are FIRs against people sharing this horrific video on social media. Also, there won't be any tweet/debate by Godi Media against this brutality by the police/state because, he isn't George Floyd you see.

Zakir Ali Tyagi (@zakiralityagi) 's Twitter Profile Photo

मेरे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ न्यूयॉर्क में UN (संयुक्त राष्ट्र) हेडक्वार्टर के बाहर भीड़ प्रदर्शन कर रही है, #GoBackModi के नारे लगा पोस्टर्स लहरा रही है,आख़िर मेरे पीएम से इतनी समस्या क्यो है कि हर जगह विरोध किया जा रहा है?24 घण्टे काम करने वाले का विरोध क्यो

मेरे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ न्यूयॉर्क में UN (संयुक्त राष्ट्र) हेडक्वार्टर के बाहर भीड़ प्रदर्शन कर रही है, #GoBackModi के नारे लगा पोस्टर्स लहरा रही है,आख़िर मेरे पीएम से इतनी समस्या क्यो है कि हर जगह विरोध किया जा रहा है?24 घण्टे काम करने वाले का विरोध क्यो
Ashraf Hussain (@ashraffem) 's Twitter Profile Photo

दर्द हो दुख हो तो दवा कीजिये, फट पड़े आसमाँ तो क्या कीजिये। इक सितम हो तो कहें जाने दीजिये, हो सितम पर सितम तो क्या कीजिये…😢 #AssamHorror

दर्द हो दुख हो तो दवा कीजिये, 
फट पड़े आसमाँ तो क्या कीजिये।

इक सितम हो तो कहें जाने दीजिये,
हो सितम पर सितम तो क्या कीजिये…😢
#AssamHorror
Zakir Ali Tyagi (@zakiralityagi) 's Twitter Profile Photo

आप भक्तों को उनकी भाषा मे इस तरह भी समझा सकते है 👇

Mohd Daud (@daudhkhan___) 's Twitter Profile Photo

हुसैनी होना इतना आसान नहीं है, वक्त और हालात का बहाना बनाकर ज़ालिम के हाथों बैत करने वाले कतई हुसैनी नही हो सकते, जुल्म के खिलाफ शीशा पिलाई दीवार की तरह डट जाने का नाम "हुसैन रजी." हैं, #TheMessageOfKarbala

Mohd Daud (@daudhkhan___) 's Twitter Profile Photo

गोडसे आजाद भारत का पहला आ'तंकी था जिसे 15 नवंबर 1949 को अंबाला जेल में फां'सी पे ल'टका दिया गया था, और उसे सजा उसी कांस्टीट्यूशन ने दिया जिसे आज तुम भी मानते हो और उसी कांस्टीट्यूशन में मुगलों के फोटो मिलेंगे. अब तुम बताओ गोडसे को आतंकी मानते हो या नही?

Mohd Daud (@daudhkhan___) 's Twitter Profile Photo

गुप्ता जी के परिवार के लिए पूरा विपक्ष एक सुर में बोल रहा है, अच्छी बात है, अन्याय के खिलाफ इंसाफ पसंद लोगों को एक होना ही चाहिए, लेकिन जब यही जुल्म किसी मुसलमान पे होता है तो फिर ये इंसाफ पसंद लोग क्यों नहीं बोलते? उन्हें मालूम हैं कि मुसलमान इलेक्शन में पके आम की तरह इन्ही की

Mohd Daud (@daudhkhan___) 's Twitter Profile Photo

मुसलमानों की लिंचिंग एक रूटीन हो गई है जिसको न मेन स्ट्रीम मीडिया दिखाता है न न्यायालय से उचित सजा मिल पाती है, मोबलिंचिंग की खबर को तभी लाइमलाइट मिलता है जब पीड़ित गैर मुस्लिम हो, रोज की खबर कि फलां मुस्लिम फलां की चोरी के आरोप में पी'ट पी'ट कर मा'र दिया गया.😐 #Islamophobia

Ashraf Hussain (@ashraffem) 's Twitter Profile Photo

हज सब्सिडी को 2018 में खत्म करने के लिए मोदी सरकार का मैं आज एक बार फिर शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ। हज सब्सिडी खत्म होने के बाद से घाटे में चल रही एयर इंडिया को आज टाटा समूह ने खरीद लिया है। मुसलमानो को हज सब्सिडी का ताना देने वाले आज जान लें कि सबसिडी हमारे फायदे के लिए नही था।

Khalid Saifullah Rahmani (@hmksrahmani) 's Twitter Profile Photo

تم میں سے بہترین وہ ہیں جن کے اخلاق اور کردار اچھے ہوں۔ ~ حضرت محمد صلی اللہ علیہ وسلم #MuhammadMercy4All

Khalid Saifullah Rahmani (@hmksrahmani) 's Twitter Profile Photo

"वह सच्चा मोमिन नहीं है जो पड़ोसी के भूखे रहते हुए पेट भर कर खाता है।" हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) #MuhammadMercy4All

Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) 's Twitter Profile Photo

पैग़म्बर-ए-इस्लाम न सिर्फ़ मुसलमानों के लिए बल्कि तमाम आलम-ए-इंसानियत के लिए रहमत बनाकर भेजे गए। जो ग़ैर-मुस्लिम मुसलमानों की नफ़रत में पैग़म्बर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी करते हैं। उन्हें चाहिए कि वो पैग़म्बर-ए-इस्लाम की ज़िंदगी के बारे में पढ़ें और समझें। #MuhammadMercy4All

Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) 's Twitter Profile Photo

सलाम उस मोहसिन-ए-इंसानियत अलैहिस्सलाम पर जिनकी आमद से ज़ालिम के ज़ुल्म का ख़ात्मा और मज़लूमों का बोल-बाला हुआ। जिसने बेटियों को उनका हक़ दिया, जिसने अमीरी-ग़रीबी, गोरे-काले का फ़र्क खत्म किया, हराम-हलाल का फ़र्क़ बताया, जिसने मिस्कीनों-ग़मज़दों को गले लगाया। #MuhammadMercy4All

Rana Ayyub (@ranaayyub) 's Twitter Profile Photo

'So many dreams lost in a flash’: Bangladesh cricketer Mortaza condemns attacks on Hindus Proud of you Murtaza. Now name me one Indian cricketer, sportsman who has condemned the everyday communal violence in India under Modi theprint.in/world/so-many-…