#सत_भक्ति_संदेश
सत्य भक्ति
यदि कोई संख कल्प तक जीवित रहे । ज्ञान जरा-सा भी नहीं है। तत्वज्ञान हीन है। सत्य भक्ति से वंचित है तो वह लंबा जीवन भी व्यर्थ है।
अधिक जानकारी के लिए देखिए Sant Rampal Ji Maharaj YouTube Channel पर
#GodNightSunday
#WhoIsKaal_InBhagavadGita
अध्याय 11 श्लोक 47 में पवित्र गीता जी को बोलने वाला प्रभु काल कह रहा है कि ‘हे अर्जुन यह मेरा वास्तविक काल रूप है, जिसे तेरे अतिरिक्त पहले किसी ने नहीं देखा था।
Sant RampalJi YT Channel
#WhoIsKaal_InBhagavadGita
श्रीकृष्ण जी ने कभी नहीं कहा कि "मैं काल हूँ"।
जबकि गीता में वक्ता कई बार स्वयं को "काल" कहता है।
तो वह कौन है?
Sant RampalJi YT Channel
#godnighttuesday
जो हंस (भक्त) गुरु जी से कपट युक्त व्यवहार करता है, वह हंस (भक्त) संसार में पुनः पशु-पक्षियों के जीवन प्राप्त करके कष्ट उठाता भटकता रहता है।जो शिष्य गुरु से कपटयुक्त बर्ताव करता है, मृत्यु उपरान्त यमराज (यमराज) उसको मुगदरों (मोटे लट्ठों से) से पीटता है।
🌱🌱🌱🌱
#WhoIsKaal_InBhagavadGita
गीता ज्ञान दाता श्री कृष्ण जी नहीं है क्योंकि श्री कृष्ण जी तो सर्व समक्ष साक्षात् थे। श्री कृष्ण नहीं कहते कि मैं अपनी योगमाया से छिपा रहता हूँ। इसलिए गीता जी का ज्ञान श्री कृष्ण जी के अन्दर प्रेतवत् प्रवेश करके काल ने बोला था।
#WhoIsKaal_InBhagavadGita
गीता अध्याय 18 श्लोक 61:-
(गीता ज्ञान दाता ने अपने से अन्य परमेश्वर की महिमा बताई है।)
हे अर्जुन ! शरीर रूप यंत्र में आरूढ़ हुए संपूर्ण प्राणियों को परमेश्वर अपनी माया से
(उनके कर्मो के अनुसार) भ्रमण कराता हुआ सब प्राणियों के हृदय में स्थित है।
#WhoIsKaal_InBhagavadGita
पवित्र गीता जी को बोलने वाला काल (ब्रह्म-ज्योति निरंजन) है, न कि श्री कृष्ण जी। क्योंकि श्री कृष्ण जी ने पहले कभी नहीं कहा कि मैं काल हूँ तथा बाद में कभी नहीं कहा कि मैं काल हूँ। श्री कृष्ण जी काल नहीं हो सकते।
#WhoIsKaal_InBhagavadGita
श्रीकृष्ण जी ने कभी नहीं कहा कि "मैं काल हूँ"।
जबकि गीता में वक्ता कई बार स्वयं को "काल" कहता है।
तो वह कौन है?
Sant RampalJi YT Channel
#GodMorningWednesday
मुस्लिम मौलवियों का मानना है कि पुनर्जन्म नहीं होता जब कयामत होगी तो सभी मुर्दे जीवित किए जाएंगे जबकि बाखबर संत रामपाल जी महाराज ने कुरान सुरा अल अंबिया 21:104 से प्रमाणीत करके बताया है कि पुनर्जन्म होता है।
#WednesdayMotivation
#WhoIsKaal_InBhagavadGita
काल का रूप इतना भयंकर है कि जिसे देखकर अर्जुन जैसा योद्धा भी कांपने लगा।
क्या यही कारण है कि पवित्र गीता जी अध्याय 7 श्लोक 25 के अनुसार काल ने अव्यक्त रहने की प्रतिज्ञा की।
Sant RampalJi YT Channel
#GodMorningFriday
गरीब, अधरि सिंहासन गगनि में, बौहरंगी बरियाम ।
जाका नाम कबीर है, सारे सब के काम।।
सरलार्थः - परमात्मा कबीर जी का (अधर) ऊपर सतलोक में सिंहासन है। वह सब भक्तों के कार्य सिद्ध करता है।
संत गरीबदास जी महाराज
#समर्थ_की_शरण_और_कटै_जन्म_मरण
कौन दिलाएगा बंधनों से मुक्ति?
यजुर्वेद अध्याय 5 मंत्र 32 में लिखा है कि पापों का शत्रु तथा काल के कर्म बंधनों से छुड़वाने वाला परमात्मा कविर्देव अर्थात कबीर परमेश्वर है। अर्थात बंधनों से मुक्ति दिलाने का सामर्थ्य परमेश्वर कबीर जी के पास है।
#GodNightFriday
"यथार्थ भक्ति मार्ग" _______🌺 🌺
उड़न-गड़न यानि चंचलता को छोड़कर यथार्थ भक्ति मार्ग को पहचानकर उसी अनुसार साधना कर। अपने दिल से पूर्व के कुविचार निकाल कर सत्य भाव से सत्य साधना कर। अपने ध्यान को शब्द यानि नाम जाप पर लगाए रख।
🙇🙇
बंदीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज
#GodNightFriday
चिड़ी चोंच भर ले गई, नदी न घट्यो नीर।
दान दिए धन न घटे, कह रहे साहेब कबीर ।।
की जैसे चिड़िया के नदी में पानी पीने से नदी का पानी नहीं घटता उसी तरह दान करने से धन नहीं घटता। दान सुपात्र को करे निःइच्छा करे कोई प्रतिफल की चाह न रखे।
#WhoIsKaal_InBhagavadGita
गीता सार
गीता अध्याय 7 श्लोक 16
गीता ज्ञान दाता ने कहा है कि मेरी भक्ति चार प्रकार के लोग करते हैं अर्थार्थी, आर्थ, जिज्ञासु, और ज्ञानी। गीता ज्ञान दाता अपनी भक्ति से होने वाली गति को भी अनुतम कह रहा है।
Sant RampalJi YT Channel
#WhoIsKaal_InBhagavadGita
गीता सार
गीता अध्याय 7 श्लोक 16
गीता ज्ञान दाता ने कहा है कि मेरी भक्ति चार प्रकार के लोग करते हैं अर्थार्थी, आर्थ, जिज्ञासु, और ज्ञानी। गीता ज्ञान दाता अपनी भक्ति से होने वाली गति को भी अनुतम कह रहा है।
Sant RampalJi YT Channel