Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile
Ajit Singh Rathi

@ajitsinghrathi

JOURNALIST Tweets are my personal views..Not official

ID: 798149658283388928

linkhttps://youtube.com/@ajitrathiofficial?si=P8Z6CGMJhOU3zk4v calendar_today14-11-2016 13:04:42

11,11K Tweet

16,16K Followers

468 Following

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

कल की आपदा के बाद उत्तरकाशी में भागीरथी का का रौद्र रूप

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

रास्ते खूब परीक्षा ले रहे है। उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त धराली गाँव पहुंचना था, सुबह चार बजे से आगे नहीं बढ़ पाये, उत्तरकाशी के आगे भटवाड़ी के पास सड़क वॉशआउट हो गई है, आपदाग्रस्त स्थल पर जाने का रास्ता रातभर से बंद, यहाँ से घटनास्थल धराली गाँव 50-55 किमी आगे है। #Uttarkashi

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

उत्तरकाशी के भटवाड़ी के पास धंसी सड़क को पार करने के लिए रैथल मोटरमार्ग से 25 किमी नापकर भटवाड़ी के अगले हिस्से यानी धराली गांव की दिशा में जैसे ही हाईवे पर कनेक्ट हुए, वहां भी सड़क भागीरथी में बह गई। सौ दिन में अढ़ाई कोस वाली बात हो गई। अब यहाँ भारी बारिश में मलबा हटाने का काम

Satya Voice | सत्य वाइस (@satyavoice) 's Twitter Profile Photo

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उत्तरकाशी दौरा: राहत कार्यों की समीक्षा उत्तरकाशी में नदी के बढ़े जल स्तर और आस-पास के प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहकर राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

धराली में रेस्क्यू कठिन दौर में है। प्राकृतिक आपदा के बाद प्रकृति ने बड़ी चुनौती भी खड़ी कर दी है। भटवाड़ी से आगे गगनानी पार करते ही गंगोत्री यात्रा मार्ग पर बना पुल बह गया। भटवाड़ी में दो जगह सड़क वॉशआउट, गगनानी में पुल वॉशआउट, फिर कैसे निकले आउटपुट। अब #BRO ने यहाँ पर बैली

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

जनप्रतिनिधि से उम्मीद की जाती है कि वो त्रासदी में लोगो के साथ खड़ा रहे न कि ज़ख्मों पर नामक छिड़कें। पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री भाजपा सांसद अजय भट्ट का यह एक बेहद बेतुका बयान है, धराली में आपदा से जान माल के भारी नुक़सान हो गया और वो कह रहे है,,, “जहाँ विकास कार्य चलते है

जनप्रतिनिधि से उम्मीद की जाती है कि वो त्रासदी में लोगो के साथ खड़ा रहे न कि ज़ख्मों पर नामक छिड़कें। पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री भाजपा सांसद अजय भट्ट का यह एक बेहद बेतुका बयान है, धराली में आपदा से जान माल के भारी नुक़सान हो गया और वो कह रहे है,,,
“जहाँ विकास कार्य चलते है
Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

सड़क नहीं खुली, कम से कम मौसम तो खुला। और मौसम जैसे ही खुला वैसे ही हेलीकॉप्टर से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को आपदाग्रस्त धराली गांव पहुँचाने का सिलसिला तेजी के साथ शुरू हुआ। भटवाड़ी हेलीपैड से महत्वपूर्ण ऑपरेशन जारी। #Uttarkashi #UttarakhandFloods #uttarkashicloudburst

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

गंगोत्री धाम, धराली गांव, हर्षिल और मुखबा का फ़िलहाल सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय उत्तरकाशी और राज्य से संपर्क टूट गया है, तकनीकी तौर पर यही बात सही है। गगनानी के पास इस पुल के बह जाने से उम्मीदें भी धराशायी हो गई है, यही यदि यह पुल नहीं गिरता तो शायद रेस्क्यू तेजी के साथ चलता।

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आज सुबह से चटख धूप के साथ मौसम साफ़ है, उम्मीद है आज रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आएगी। धराली के लोग पीड़ा के कम होने के इंतज़ार में है। माँ गंगा सबका कल्याण करे।

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

भटवाड़ी के पास रैथल मोटरमार्ग पर भूस्खलन, धीरे धीरे पहाड़ी का एक हिस्सा दरक रहा है। यही एक वैकल्पिक मार्ग है जिससे भटवाड़ी के गगनानी की तरफ़ वाले हिस्से में जाया जा सकता है। ये बंद तो सब बंद। #Uttarkashi #Uttarakhand

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

ये भरत सिंह उसी धराली गांव के निवासी है, जहाँ तीन दिन पहले आपदा ने सब बर्बाद कर दिया। आपदा के समय ये 30 किमी दूर ये गगनानी में थे। पूल टूट गया वापस नहीं जा सके। अब इन्हें पता नहीं कि परिवार जीवित भी है कि नहीं ? पाँच अगस्त से कोई संपर्क नहीं है, संचार सुविधा जितनी जल्दी बहाल

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

गंगोत्री से पहले धराली गांव में तीन दिन पहले आई आपदा के बाद फिलहाल राहत वाली खबर ये है कि BRO ने भटवाड़ी में वॉशआउट हुई सड़क को बहाल कर दिया है। तीन दिन की मशक्कत के बाद ये सब हुआ। अभी छोटी गाड़ियों के लिए रास्ता खोल दिया गया है। #bhatwari #Dharali #Uttarkashi #Uttarakhand

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

धराली गाँव से 30 किमी पहले गगनानी में अभी ये हाल है टूटे पुल का, यही वो पुल है जो उत्तरकाशी को गंगोत्री, हर्षिल, मुखबा के अलावा आपदाग्रस्त गाँव धराली से जोड़ता है। बहुत जल्द यहाँ पर बैली ब्रिज निर्माण शुरू करने का दावा #BRO की तरफ़ से किया जा रहा है। #dharalivillage #uttarkashi

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

वीडियो देखने से पहले दिल मजबूत रखिएगा। क्योंकि आपदा के बाद खूबसूरत धराली गांव का मंजर देखकर आप रो पड़ोगे, आपका दिमाग सुन्न पड जाएगा और मन की शांति पीड़ा में बदल जाएगी। आपकी रूह काँप उठेगी और ये मंजर सीधा आपके हृदय पर घात करेगा।माँ गंगा की गोद में बसे उत्तरकाशी के इस गाँव में

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

आपदा के बाद तीसरा दिन शाम को एक और राहत देने वाली खबर आई, गंगनानी के आगे टूटे पुल पर बैली ब्रिज बनाने के लिए BRO की टीम मशीन और अन्य उपकरणों के साथ पहुंच गई। कल सुबह से काम शुरू होगा। आज दोपहर भटवाड़ी में वॉशआउट हुई सड़क के बहाल होने के बाद अब इस पुल पर काम शुरू होना आगे बढ़ने

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

धराली गाँव : आपदा के समय और आपदा के बाद। जिस दिन आपदा आई चीख पुकार मची थी और आज दर्द भरी खामोशी पसरी पड़ी है। गंगोत्री मार्ग पर एक खूबसूरत गांव, जहाँ हर आँगन में सेब के बगीचे थे, लहलहाते खेत थे, वहाँ अब मलबे के सिवाय कुछ नहीं। #Dharalivillage #DharaliDisaster #Gangotri #mukhba

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

आपदाग्रस्त गाँव धराली से तीन किमी ऊपर खीर गंगा का वीडियो। यही से आपदा ने धराली पर अटैक किया था। #UttarkashiFloods #DharaliDisaster

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

गंगनानी के तीन किमी आगे बहे पुल पर BRO और सेना ने बैली ब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया है। यह पुल बनेगा तभी आगे ध्वस्त हुए रास्तों को बहाल किया जा सकेगा और तभी आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आएगी। फिलहाल काम जारी है। #Uttarakhand #Uttarkashi

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

आपदाग्रस्त धराली गांव से पहले हर्षिल स्थित लोअर आर्मी कैम्प में सर्च ऑपरेशन चलाते सेना के जवान। #harshil #DharaliTragedy

Ajit Singh Rathi (@ajitsinghrathi) 's Twitter Profile Photo

प्राकृतिक आपदा केवल शारीरिक और मानसिक कष्ट ही नहीं देती, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी डुबो देती है, गंगोत्री यात्रा मार्ग स्थित गंगनानी बाजार की रौनक भी कहीं खो गई है। सड़कें सूनी पड़ी है और ग्राहक नदारद हैं। यह सब धराली में पाँच अगस्त को आई आपदा से हुआ, न केवल गंगनानी बल्कि