
Swachhjharkhand
@swachhjhar
Official account of Swachh Bharat Mission (Gramin),DWSD-Jharkhand.
Join us on Facebook also
at fb.me/swachhjharkhand
ID: 822680711236845568
21-01-2017 05:42:21
1,1K Tweet
4,4K Followers
1,1K Following

" World Health Organization (WHO) कहता है कि 10 सालों के अंदर स्वच्छता के ऊपर प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने जो काम किया है, उसकी वजह से करीब 3 लाख बच्चों की मौत को रोका जा सका है।"- दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री Sh. C R Paatil #WEF2025 #IndiaAtDavos #India4WASH





Swachh Haath, Swasth Bachpan! Did you know? Handwashing helps children fight infections & absorb nutrients better — fueling their growth and health. #PoshanPakhwada #SwachhBharat #DDWSJoinsPoshanPakhwada Ministry of WCD


साफ़ हाथ, तंदुरुस्त बचपन का राज़! खाने से पहले और बाद—बस यही है अंदाज़! 🖐️🍲 #PoshanPakhwada #SwachhBharat #DDWSJoinsPoshanPakhwada Ministry of WCD


राज्य के कोडरमा जिला अंतर्गत उपायुक्त की अध्यक्षता में #SBMG & #jjm अंतर्गत संयुक्त रूप से आयोजित कार्यशाला में उपस्थित स्वच्छाग्रहियों को ग्राम स्तर पर स्वच्छता #SLWM #ODFPlus तथा जल गुणवत्ता/संरक्षण विषय पर विशेष रूप से सन्देश दिया गया I #SBMG #JJM #SLWM #ODFPLUS Swachh Bharat Mission - Grameen


स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्राम स्तरों पर निर्मित दो गड्ढ़े वाले शौचालयों के उपयोग उपरांत भरे हुए गड्ढ़े से राज्य के विभिन्न्न जिलों में सोना खाद का उत्पादन हो रहा है I लाभुक स्वयं अपने दो गड्ढ़े वाले शौचालय के गड्ढ़े खाली कर प्रसन्न हो रहे हैं I #SONAKHAD Swachh Bharat Mission - Grameen



जल शक्ति मंत्रालय द्वारा तैयार स्वच्छता समाचार में विभिन्न राज्यों के स्वच्छाग्रहियों/सरपंचों के द्वारा अपने क्षेत्रों में स्वच्छता /ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु किये गए उत्कृष्ट कार्यों संबंधित विवरण का संकलन उन्हें और कार्यों को पूर्ण करने में प्रेरित करता हैI Swachh Bharat Mission - Grameen

गाँव की मिट्टी से जन्मा संकल्प- स्वच्छत्ता और सुजलता का! सरपंचों की आवाज़, हर गाँव का विकास। इस #NPRD2025 पर आइये सुने ग्रामीण भारत के सशक्त सरपंचों को। Ministry of Panchayati Raj, Government of India Jal Jeevan Mission I #HarGharJal #JJM #JalJeevan #PowerOfPanchayatForWASH #RashtriyaPanchayatiRajDiwas #SwachhBharat #JalJeevanMission #SwachhSujalGaon

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-II के तहत ग्राम स्तरों पर तरल कचरा प्रबंधन हेतु निर्मित सोख्ता गड्ढ़ों के सौंदर्यीकरण का प्रयास ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है, जो सोख्ता गड्ढ़ा को और अधिक सुन्दर रूप दे रहा है I #Liquidwastemanagement #odfplus Swachh Bharat Mission - Grameen Ministry of Jal Shakti, DoWR, RD&GR, GoI


24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर कार्यशाला एवं गाँव में ग्राम सभा कर #PRI एवं अन्य के समक्ष जल,ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर चर्चा कर निर्मित संरचनाओं के परस्पर संचालन,रख-रखाव हेतु जागरूक किया गया I इसके साथ ही जल एवं स्वच्छता शपथ भी दिलाया गयाI Swachh Bharat Mission - Grameen


प्लास्टिक थैले के स्थान पर जुटे बैग,कपड़े का थैला के नियमित उपयोग हेतु ग्रामीणों को व्यापक स्तर पर विशेष रूप से जागरूक करने का कार्य लगातार किया जा रहा है I #plasticfreezone no plastic, no problem. - fighting microplastics Sup #swachhbharatmissiongramin Swachh Bharat Mission - Grameen Ministry of Jal Shakti, DoWR, RD&GR, GoI

#SBMG P-II अंतर्गत गोबरधन परियोजना के तहत साहिबगंज जिले के सुदूरवर्ती गाँव में गोबरधन योजना के माध्यम से बायोगैस प्लांट का निर्माण कराया गया I बायोगैस प्लांट से निकलने वाले स्लरी को ग्रामीणों के द्वारा कृषि कार्यों में खाद के रूप में उपयोग भी किया जा रहा है I Swachh Bharat Mission - Grameen



#mhday28may के अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों में जिला स्तरीय कार्यशाला एवं अन्य गतिविधियों को आयोजित कर माहवारी स्वच्छता पर लोगों को जागरूक किया गया I कार्यक्रम में माहवारी स्वच्छता पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जिला स्तर पर सम्मानित भी किया गया I Swachh Bharat Mission - Grameen UNICEF India


JEPC सभागार,धुर्वा-राँची में #SSG2025 विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्रधान सचिव,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की अध्यक्षता में किया गया I कार्यशाला में #AMS के प्रतिनिधि के द्वारा सभी प्रतिभागियों को #SSG2025 के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी साझा किया गया I Swachh Bharat Mission - Grameen


राज्य अंतर्गत #ssg2025 में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने हेतु व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान यथा कार्यशाला,स्वच्छता रथ,रैली,शपथ,स्वच्छता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाकर स्वच्छता सन्देश दिया जा रहा है I #swachhataranking Swachh Bharat Mission - Grameen Yogendra Prasad DC PAKUR DC Seraikela-Kharsawan


स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन संबंधित कार्यों के निष्पादन के क्रम में महिलायें आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर हो रही हैं I इस क्रम में ग्राम स्तरों पर कचरा संग्रह वाहनों के परिचालन का जिम्मेवारी महिलाओं को दिया जा रहा है I Swachh Bharat Mission - Grameen Yogendra Prasad
