Md Altaph (@mdaltaph1) 's Twitter Profile
Md Altaph

@mdaltaph1

Fashion Designer
social activist

ID: 4791059416

calendar_today13-01-2016 05:00:58

1,1K Tweet

312 Followers

310 Following

Khan sir ( parody account ) (@khaaan_0) 's Twitter Profile Photo

मुसलमानों पर हो रहे लगातार जुल्म और फर्जी बुलडोजर एक्शन के ख़िलाफ़ एक मुहिम चला रहे है आप सभी उम्मते मुस्लिमा से निवेदन है की इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और ज़्यादा से जुआदा लिखे..✍️ #StopBareillyBulldozer #StopBalochGenocide

Md Altaph (@mdaltaph1) 's Twitter Profile Photo

ये नया शहर तो है ख़ूब बसाया तुम ने क्यूँ पुराना हुआ वीरान ज़रा देख तो लो इन चराग़ों के तले ऐसे अँधेरे क्यूँ है तुम भी रह जाओगे हैरान ज़रा देख तो लो Chandni parween Kavish Aziz Hena bushra 📿❤ 2 Ashraf Hussain @

Shaziya chaudhary (@pchaudhry__) 's Twitter Profile Photo

Assalamu alaikum ___________Good morning हमेशा खुश रहें सब....... बस ग़म हो तो सिर्फ आख़िरत का, फ़िक्र हो तो सिर्फ़ आख़िरत की दुख हो तो गुनाहों का..!!

Assalamu alaikum 
___________Good morning 

हमेशा खुश रहें सब.......

बस ग़म हो तो सिर्फ आख़िरत का,
 फ़िक्र हो तो सिर्फ़ आख़िरत की
दुख हो तो गुनाहों का..!!
Md Altaph (@mdaltaph1) 's Twitter Profile Photo

Assalamalaikum दोस्तों सभी को जुम्मा मुबारक, आका तेरे दर की शान निराली है, क्यों कि वहां रहमत की होती बारिश है।

Wasim Akram Tyagi (@wasimakramtyagi) 's Twitter Profile Photo

की मुहम्मद से वफ़ा तूने तो हम तेरे हैं यह जहाँ चीज़ है क्या लौह व क़लम तेरे हैं।

की मुहम्मद से वफ़ा तूने तो हम तेरे हैं
यह जहाँ चीज़ है क्या लौह व क़लम तेरे हैं।
Manakdeep Singh Kharaud (@iam_mkharaud) 's Twitter Profile Photo

बेचारा हरिओम वाल्मिकी भी जातिवादी शोषण का शिकार हो गया है। ये जातिवाद और दलित व अल्पसंख्यकों का शोषण देश के लिए ज़हर से कम नहीं है।

बेचारा हरिओम वाल्मिकी भी जातिवादी शोषण का शिकार हो गया है।
ये जातिवाद और दलित व अल्पसंख्यकों का शोषण देश के लिए ज़हर से कम नहीं है।
🥀अल्फाज दिलों के 🥀 (@feelings_9999) 's Twitter Profile Photo

तुम एक शख्स के जाने पर रो पड़े हो, हमारा कोई नहीं है ये हँसी देखते हो।

तुम एक शख्स के जाने पर रो पड़े हो,

हमारा कोई नहीं है ये हँसी देखते हो।
Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) 's Twitter Profile Photo

राजस्थान का नया क़ानून मज़हब की तब्दीली को पूरी तरह ग़ैर-क़ानूनी बना देता है। अगर आप अपना मज़हब बदलना चाहते हैं तो आपको कलेक्टर साहब से इज़ाजत लेनी होगी, और आपके नाम और फोटो की सार्वजनिक नोटिस लगाई जाएगी। ऐसी नोटिस लिंचिंग का न्योता देने के बराबर है। उसके ऊपर से अब किसी पर भी

Md Altaph (@mdaltaph1) 's Twitter Profile Photo

सर सैयद अहमद साहब भविष्य को देखते हुए अलीगढ़ यूनिवर्सिटी की नींव रखा था वो उनका सपना था जो आज पूरा होता हुआ दिख रहा है,

Md Altaph (@mdaltaph1) 's Twitter Profile Photo

और ये भांड मुस्कुरा कैसे रहा है, पता नहीं इनलोगों को ऐसे सवालों से तसल्ली मिलती है दिल kobsukoon मिलता है।

Md Altaph (@mdaltaph1) 's Twitter Profile Photo

थोड़ा बचके........................... आजकल बुलडोजर ज्यादा चल रहा है। ये जोक था,ऐसे पोस्ट बहुत गहरी है।

Md Altaph (@mdaltaph1) 's Twitter Profile Photo

सारे लोग दिए गए 🆔 को फॉलो करें और FB दें साथ में सब साथियों से आग्रह है कि कमेंट जरूर करें X me comment सबसे ज्यादा अहम है,आप एक लाइन की ही कमेंट करें लेकिन करें थैंक्स।

Md Altaph (@mdaltaph1) 's Twitter Profile Photo

यूँ तोड़ न मुद्दत की शनासाई इधर आ, आ जा मिरी रूठी हुई तन्हाई इधर आ.!! सुनता हूँ कि तुझ को भी ज़माने से गिला है, मुझ को भी ये दुनिया नहीं रास आई इधर आ.!! मैं राह-नुमाओं में नहीं मान मिरी बात, मैं भी हूँ इसी दश्त का सौदाई इधर आ.!!