आज दिनांक 01/08/2025 को वाहिनी में श्री अमित कुमार (आई0पी0एस0) सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी की उपस्थिति में शुक्रवार की परेड कराई गई। बाद समाप्त परेड वाहिनी को आवंटित 399 रिक्रूट आरक्षियों के समक्ष एंटी राइट गन की सिखलाई,टेंट लगाने की प्रक्रिया तथा बलवा ड्रिल का प्रदर्शन किया गया