Meena Live (@zindagitrack) 's Twitter Profile
Meena Live

@zindagitrack

◆◆【शायरी मुहब्बत है, मुहब्बत शायरी 📚】◆【Married, have 2 brilliant kids👬】◆【Love 4 all 💞 - Fall 4 one ❤】【*Tweets In Likes 💗*】DP Not Mine🤗 Ghost Writer

ID: 91094512

calendar_today19-11-2009 12:25:43

39,39K Tweet

20,20K Followers

221 Following

Meena Live (@zindagitrack) 's Twitter Profile Photo

किसकी नज़र पड़ी है प्रेम पर आज तक किसने चाहा है प्रेम ये देह के बंधन हैं हम पर ये देह की ही ज़रूरतें हैं विश्वास नहीं होता पूछो विवाह मंडप में बैठे नववधू और वर से, उस समय उनके मन में क्या आसक्ति है, क्या भय क्या चाह, क्या गुदगुदाहट, क्या तलब, क्या आकांक्षा विश्वास हुआ #ZLive

राधा (@prem_ki_boli) 's Twitter Profile Photo

... एहसासों को समझने का नज़रिया कितना अलग था हम दोनों का तुम्हारे अंतर्मन के एहसासों को मैंने हमेशा ब्रेल लिपि जैसे आंँख बंद करके भी पढ़ लिया और मेरे एहसास तुम्हारे लिये हमेशा सिलेबस के वो कुछ चैप्टर्स रहे जिन्हें तुमने हर सेमेस्टर में स्किप किया काश़ तुमने पढ़ लिया होता...!!

रूह (@mrs_jesal) 's Twitter Profile Photo

@mr_talasha TRENDMAKERGROUP ®️ 💫...🧡...💫 तुम्हारे दुख बांटने को हर दिन मैं मुस्कुरा लेती हूँ,, जानता हूँ तुम कुछ भी न कहोगे #नाराजगी होगी देखकर मेरे होंठों पर ठहरी उदासियाँ,, हजार दुख में भी मेरे मुस्कुरा उठने की वजह होगी तुम्हारी मुस्कुराहट..! #बज़्म 🎧 #Jesal 🌸

@mr_talasha <a href="/bazmofficial/">TRENDMAKERGROUP ®️</a> 💫...🧡...💫

तुम्हारे दुख बांटने को 
हर दिन मैं 
मुस्कुरा लेती हूँ,,

जानता हूँ 
तुम कुछ भी न कहोगे
#नाराजगी होगी देखकर 
मेरे होंठों पर
ठहरी उदासियाँ,,

हजार दुख में भी
मेरे मुस्कुरा उठने की 
वजह होगी
तुम्हारी मुस्कुराहट..!

#बज़्म 🎧
#Jesal 🌸
राधा (@prem_ki_boli) 's Twitter Profile Photo

... अक़्सर लोग दूसरों का चरित्र आकलन करने में माहिर होते हैं जबकि वास्तविकता यह है कि दोष से परे कोई भी इंसान नहीं धरती पर...!!

शमा 🔥 (उर्फ भूतपूर्व मास्टरनी 👩‍🏫) (@shwetamathur_25) 's Twitter Profile Photo

#सुनो क्या मैं ये कह दूं कि बहुत याद आते हो #तुम जी चाहता है तुम्हारी मुस्कान को अपनी आंखो से चूमना क्या येभी कह दूंकि आंखे बंद करती हूं तो खुद को तुम्हारे आगोश में महसूस करती हूं और खास येकि अब बस करते हैं न ये अना का खेल जो शुरू तो तुमने किया था मगर खत्म करने पर मैं तुली हूं

d Lie Lama Corp 😈 (@d1verma) 's Twitter Profile Photo

ये खेल धूप-छाँव का, ये कुर्बतें, ये दूरियाँ हर एक पल को ढूंढता, हर एक पल चला गया हर एक पल फिराक का, हर एक पल विसाल का हर एक पल गुजर गया, बना के दिल पे एक निशाँ 🥰

ये खेल धूप-छाँव का, ये कुर्बतें, ये दूरियाँ
हर एक पल को ढूंढता, हर एक पल चला गया
हर एक पल फिराक का, हर एक पल विसाल का
हर एक पल गुजर गया, बना के दिल पे एक निशाँ 🥰
@Soulhealer (@asparklesquad) 's Twitter Profile Photo

💝....... हम मेहमान नहीं रौनक-ए-महफ़िल हैं हज़ूर।🍁 🍁 मुददतों याद रखोगे कि ज़िंदगी में आयी थी कोई।।🍂

💝.......
हम मेहमान नहीं
              रौनक-ए-महफ़िल हैं हज़ूर।🍁
🍁 मुददतों याद रखोगे कि
               ज़िंदगी में आयी थी कोई।।🍂
राधा (@prem_ki_boli) 's Twitter Profile Photo

.. उसने पूछा तुम पीती हो मैंने कहा हाँ अक़्सर अपने आँसूओ को उम्मीदों को टूटे ख़्वाबो के ज़ख़्मों को अपनी खुशियों को दर्द को अक़्सर पी जाती हूँ जो नहीं पी पाती हूँ तो वो क्रोध उमड़ते घुमड़ते भावों का आवेग और उसे उतार देती हूँ शब्दो में ये नशा मय से ज़्यादा सुकूँन देता है...!!

Ashok Kaundal (@ashokkaundal5) 's Twitter Profile Photo

🌷सिर्फ तुम.......... मे 🌷 कल की थींम प्रतियोगिता में ग्रुप के सभी सदस्यों का स्वागत है🙏 आप कोई भी हिंदी शायरी गजल गीत नजम और लेख भी लिख सकते हैं दिनांक :-17-10-2023 मंगलबार बिषय :-#मै_जवान_हो_गईं..🌷 हैशटैग :-#सिर्फ_तुम लगाना अनिवार्य है 🙏 कल रात 8:00 बजे तक add👉dm करें

🌷सिर्फ तुम.......... मे 🌷
कल की थींम प्रतियोगिता में ग्रुप के
सभी सदस्यों का स्वागत है🙏
 आप कोई भी हिंदी शायरी गजल गीत
नजम और लेख भी लिख सकते हैं 
दिनांक :-17-10-2023
मंगलबार
बिषय :-#मै_जवान_हो_गईं..🌷
हैशटैग :-#सिर्फ_तुम लगाना अनिवार्य
है 🙏
कल रात 8:00 बजे तक
add👉dm करें
Mrs.Sarita Ahuja (@saritaahuja13) 's Twitter Profile Photo

मुझे लिख तो लेते हो अपनी शायरी में, कभी मेरी आँखों में खुद को पढ़ा होता ।

@$@nj@y✍️ (@sanjay_khattri1) 's Twitter Profile Photo

️ ज़िक्र तुम्हारा करते नहीं फिर भी दुनिया कहती है। कि बेमिसाल है वो जिससे तुमने मोहब्बत सीखी है ।।

️ ज़िक्र तुम्हारा करते नहीं फिर भी दुनिया कहती है। 

कि बेमिसाल है वो जिससे तुमने मोहब्बत सीखी है ।।
Rajinder Nadeem (@rp96770126) 's Twitter Profile Photo

दिल का हर ज़ख़्म दिखाना भी ज़रूरी था और सितम ये कि मुस्काना भी ज़रूरी था

Neer 🇮🇳 (@neer51355258) 's Twitter Profile Photo

हम लिखते है.... वो पढ़ते हैं... बस यूंही हम दोनो... एक दूजे से मिलते हैं।

हम लिखते है.... वो पढ़ते हैं...
      बस यूंही 
हम दोनो... एक दूजे से मिलते हैं।
Baljeet Kaur (@bkaurmft) 's Twitter Profile Photo

यादोंको, कविता बना लिया लिखा कभी कभी गुनगुना लिया कभी प्रेम लिखा कभी लिखा श्रृंगार कभी विरह के शब्दों से यूँ ही सजा लिया कुदरत के रंगों से कभी इंद्रधनुष सा बना लिया कभी शांत नदी कभी चंचल लहर कभी जंगल सा बना यूँ ही भटक लिया शुभ संध्या 🍄 #Bk #सरस #पहल

यादोंको,
 कविता बना लिया

लिखा कभी
कभी गुनगुना लिया

कभी प्रेम लिखा
कभी लिखा श्रृंगार

कभी विरह के शब्दों से
यूँ ही सजा लिया

कुदरत के रंगों से
कभी
 इंद्रधनुष सा बना लिया

कभी शांत नदी
 कभी चंचल लहर

कभी जंगल सा बना
यूँ ही भटक लिया

 शुभ संध्या 🍄

#Bk
 #सरस
 #पहल
Ashok Kaundal (@ashokkaundal5) 's Twitter Profile Photo

एक दिन #बस_तुम्हें_पाना_है🥀 अपनी मोहब्बत के हर क्षण को तुम सँग निभाना है क्या तुम मेरा साथ दोगे🥀 हर दुख सुख में मेरे संग संग बढ़ोगे अपनी उम्मीदों का आशियाना मिलकर बनाएंगे अपनी मोहब्बत_ए_कश्ती को एक दिन जरूर साहिल पर लाएंगे🥀 #वाह_लाजबाब_हो_तुम #सिर्फ_तुम #अनकहे_अल्फाज़ #अशोक

एक दिन #बस_तुम्हें_पाना_है🥀
अपनी मोहब्बत के
हर क्षण को तुम सँग निभाना है
क्या तुम मेरा साथ दोगे🥀
हर दुख सुख में मेरे संग संग बढ़ोगे
अपनी उम्मीदों का आशियाना मिलकर बनाएंगे
अपनी मोहब्बत_ए_कश्ती को एक दिन जरूर साहिल पर लाएंगे🥀
#वाह_लाजबाब_हो_तुम
#सिर्फ_तुम
#अनकहे_अल्फाज़
#अशोक
Meena Live (@zindagitrack) 's Twitter Profile Photo

ये प्यारी सुबह और भी प्यारी हो जाती है। जब....(वाक्य पूरा करें)

Meena Live (@zindagitrack) 's Twitter Profile Photo

लोग गाली गलौज लिखते हैं अभद्र भाषा लिखते हैं नेताओं की आलोचना लिखते हैं सरेआम झूठ लिखते हैं हमें ऐतराज़ नहीं। हम मिलन, प्रणय, प्रेम और यौवन लिखते हैं तो किसी को ऐतराज़ क्यों? जिसे पसंद नहीं वो पढ़े भी नहीं। प्लीज