Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile
Vijay Shanker Singh IPS Rtd

@vssnathupur

A retired IPS officer of UP cadre. Reading and writing is my hobby. Retired from service in 2012. I belong to Varanasi but living in Kanpur.

ID: 292137638

calendar_today03-05-2011 04:56:29

19,19K Tweet

13,13K Takipçi

482 Takip Edilen

Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile Photo

बहुत मुश्किल है दुनिया का सँवरना तिरी ज़ुल्फ़ों का पेच-ओ-ख़म नहीं है !! - मजाज़ लखनवी

Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile Photo

गौमूत्र की महिमा बखानते हुए बीजेपी के मित्र थकते नहीं हैं और उन्हे समस्त रोगों का निदान भी इसी में दिखता है। न जाने से कब से उत्तर भारत के हिंदी पट्टी को Cow belt और गोबर पट्टी कहा जा रहा है। पर जब संसद में DMK के एक एमपी ने गौमूत्र प्रदेश कह दिया तो, बुरा मान गए।

Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile Photo

बीजेपी के संबित पात्रा ने तो गोबर को कोहिनूर से भी महंगा बताया था। गौमूत्र के गुणों पर तो पूरा बीजेपी समाज गर्व करता है। फिर गौमूत्र के उल्लेख से अचानक यह नाराजगी क्यों ? यह सिर्फ फर्जी डिग्री, फ्रॉड, अडानी की दलाली, बिगड़ती हुई अर्थव्यवस्था के मुद्दों से भटकाने की कवायद है।

Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile Photo

2022 में दुष्कर्म के 61 मामले सामने आए. यानी, हर छह दिन पर एक महिला दुष्कर्म का शिकार हुई, जबकि अपहरण से जुड़े 128 केस सामने आए।

2022 में दुष्कर्म के 61 मामले सामने आए. यानी, हर छह दिन पर एक महिला दुष्कर्म का शिकार हुई, जबकि अपहरण से जुड़े 128 केस सामने आए।
Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile Photo

करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके जयपुर स्थित घर में गोली मारकर हत्या के बाद उनके समर्थकों ने आज राजस्थान बंद का आह्वान किया है। उनका कहना है, ''हम न्यायिक जांच चाहते हैं.''

Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile Photo

कुछ दिन पहले कर्नाटक में एक दृष्टिहीन बुजुर्ग मुस्लिम भिखारी को 2 लोगों ने पीटा था। उनसे जयश्री राम का नारा लगवाया और उनकी दाढ़ी काटने-जलाने की कोशिश की गई। ढाई सौ रुपए भी छीन लिये गये। पुलिस ने इस मामले में सॉफ्टवेयर इंजीनियर सागर शेट्टी और नरसप्पा दाना को गिरफ्तार किया है।

Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile Photo

क़त्ल-गाहों से चुन कर हमारे अलम और निकलेंगे उश्शाक़ के क़ाफ़िले जिन की राह-ए-तलब से हमारे क़दम मुख़्तसर कर चले दर्द के फ़ासले कर चले जिन की ख़ातिर जहाँगीर हम जाँ गँवा कर तिरी दिलबरी का भरम हम जो तारीक राहों में मारे गए !! - फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile Photo

नेहरू को समझने के लिए बौद्धिक, तार्किक और समावेशी मस्तिष्क से समृद्ध होना आवश्यक है। छल, बल, तिकड़म से, अपराध की योजनाएं गढ़ी जा सकती हैं, पर नेहरू के व्यक्तित्व, लेखन, और बौद्धिक विरासत को नहीं समझा जा सकता। ट्रोल में तब्दील हो चुके लोग, नेहरू को बिलकुल ही नहीं समझ सकते हैं।

Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile Photo

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने 16 दिसंबर को मुंबई में अडानी समूह कार्यालय तक होने वाले मार्च का नेतृत्व करने की घोषणा की और दावा किया कि राज्य सरकार धारावी पुनर्विकास परियोजना में इस कारोबारी समूह को फायदा पहुंचा रही है।

Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile Photo

ईवीएम पर सबसे पहले आरोप बीजेपी ने लगाया था और उसके दुरुपयोग पर जीवीएल नरसिम्हा ने एक किताब लिखी थी, जिसकी भूमिका एलके आडवाणी ने लिखी थी।

Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile Photo

वो दर वो चौखट क्या छूटी उश्शाक़ की क़िस्मत फूट गई चाहा था कि दिल को समझा लें कुछ सोच के हिम्मत टूट गई !! - फ़िराक़ गोरखपुरी * उश्शाक़ - प्रेम करने वाले

Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile Photo

यदि तुम वास्तव में किसी व्यक्ति के चरित्र को जानना चाहते हो, उसके महानतम कार्यों को मत देखो। प्रत्येक मूर्ख किसी न किसी समय पर नायक बन सकता है।व्यक्ति को अत्यन्त सामान्य कार्यों को करते हुए देखो, वास्तव में ,वे ही तुम्हें एक महान आदमी के वास्तविक चरित्र को बतलाएंगे। - विवेकानंद

Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile Photo

कल संसद में POK और नेहरूजी के मुतल्लिक अमित शाह के बयान पर Ashok Kumar Pandey का जवाब विस्तार से youtu.be/Z9C6YS_qYe8 पर देख सकते हैं।

Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile Photo

VIVO ने ग़ैरक़ानूनी तौर पर 2014-23 तक 1 लाख करोड़ भारत से निकाल कर चीन/विदेश भेज दिया है।ऐसा ED ने बताया है। VIVO की पहुंच तो ऊपर तक थी..कोई "केयर वाला चंदा" भी दिया था..लगता है कि कुछ लेनदेन में गड़बड़ हुई है।पर भारत से बाहर भेजा गया 1 लाख करोड़ वापिस नहीं आएगा। #कृष्णनअय्यर

Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile Photo

'सुरसारि जल कृत बारुनि जाना' जैसे गंगाजल से बनी मदिरा पवित्र नहीं हो जाती वैसे ही धर्म के दुरुपयोग से अर्जित सफलता ! - केशव कृपाल पांडेय

Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) 's Twitter Profile Photo

अमित शाह जी को 1947/48 का युद्ध विराम और नेहरू की गलती याद है। पर 19 जून 2020 का पीएम का गलवान घाटी में, 20 जवानों की शहादत के बाद, बोला गया, यह वाक्य कि, "न तो कोई घुसा था और न घुसा है" याद नहीं आया। अब भी चीन लगभग वहीं पर है। इसे कब खाली कराएंगे सर ?