
Vivekanand Verma
@vivekanand_vrma
भाजपा प्रभारी बस्ती विधान सभा क्षेत्र,
पूर्व महामंत्री संत कबीर नगर भाजपा
ID: 3736779685
30-09-2015 12:24:37
2,2K Tweet
857 Followers
99 Following

गुरु गोरखनाथ की पावन भूमि पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! चांदी की चाबी सौंपकर शहर की बागडोर आपको सौंपना मेरे लिए गर्व का क्षण है। यह हमारी अतिथि-सत्कार परंपरा का प्रतीक है। 🙏🇮🇳 #Gorakhpur President of India


गोरखपुर एम्स का प्रथम दीक्षांत समारोह महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के आशीर्वचन से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी,माननीय मुख्यमंत्री पूज्य Yogi Adityanath जी की गरिमामयी उपस्थिति में मा.जनप्रतिनिधिगण के साथ सम्मिलित हुआ।



#गोरखपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान #संतकबीरनगर की #मेंहदावल विधानसभा से लोकप्रिय विधायक मा अनिल कुमार त्रिपाठी जी से स्नेहिल मुलाकात Anil Kumar Tripathi



'नाथ पीठ की रीढ़ नाथ पंथ गुरु-शिष्य परंपरा' पढ़िए प्रतिष्ठित समाचार पत्र 'दैनिक जागरण' में प्रकाशित गुरु पर्व पर नाथपीठ और उसकी गुरु परंपरा की जानकारी देती वरिष्ठ संवाददाता डॉ. राकेश राय जी की रिपोर्ट... Shri Gorakhnath Mandir Yogi Adityanath


कुशल नेतृत्व क्षमता, सम्वेदनशीलता एवं विनम्रता के धनी #गोरखपुर के नवागत ADG Zone श्री मुथा अशोक जैन जी (IPS) को उनके कार्यालय मे मिलकर बधाई देते हुए Mutha Ashok Jain ADG zone gorakhpur


ये देश की वरिष्ठ पत्रकार मौसमी सिंह जी एवं ऐश्वर्या जी हैं। इनसे भाजपा और कांग्रेस दोनों के मीडिया के साथ व्यवहार और मीडिया को मिल रहे सम्मान के बारे में सुनिये । Aishwarya Paliwal Mausami Singh/मौसमी लखनवी


#गोरखपुर सर्किट हाउस में #भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री माननीय स्वतंत्र देव सिंह जी से #एक_पेड़_मां_के_नाम कार्यक्रम के उपरांत स्नेह भरी मुलाकात Swatantra Dev Singh BJP Uttar Pradesh #एक_पेड़_माँ_के_नाम #BJP4UP #YogiAdityanath #योगीजी


#UPSC में 97th रैंक पाने पर #अदिति_छापड़िया साथ में मैं और शिखर आज माननीय #मुख्यमंत्री Yogi Adityanath जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए साथ ही #UPCM के सबसे लंबे लगातार कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए CM Office, GoUP Yogi Adityanath Office Union Public Service Commission (UPSC)


लोकसभा में कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा महिला सांसद Shambhavi Choudhary - शाम्भवी चौधरी ने आज पूरी तरह से बेनकाब कर दिया सच यही था कि 1971 के युद्ध के असली हीरो रक्षामंत्री स्व जगजीवन राम और जनरल मानेकशॉ थे लेकिन जगजीवन राम की लोकप्रियता से डर कर कांग्रेस के इकोसिस्टम ने इन्हें बदनाम करके दम लिया

अब Rahul Gandhi से बड़ा राष्ट्रद्रोही और डोनाल्ड ट्रम्प का दलाल कौन हो सकता है ? सारी की सारी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाएं PMO India Narendra Modi के दौर में हुए भारत के ऐतिहासिक विकास के कसीदें पढ़ रही हैं लेकिन यह अपने आका की बातों को सही साबित करने के लिए तर्क गढ़ रहा है।






#लखनऊ आगमन पर नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में #हिमाचल_प्रदेश के महामहिम #राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला जी को बुके भेंट कर किया स्वागत Shiv Pratap Shukla Raj Bhavan, Himachal Pradesh #HimachalPradesh #lucknow


#लखनऊ में उत्तर प्रदेश के #उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी से मिलकर #संतकबीरनगर जनपद की स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित समस्याओ को कराया अवगत Brajesh Pathak BJP Uttar Pradesh #dycm #BJP #भाजपा
