V Mishra (@vibha7771) 's Twitter Profile
V Mishra

@vibha7771

बात जब तक हम तक रहे तो किसी में इतनी सामर्थ्य नहीं कि वो हमें झुका सके,
और बात जब इज्ज़त की हो तो कोई इतना सक्षम नहीं कि उसकी कीमत चुका सके।
जय श्री राम 🙏🚩

ID: 1689083325603033088

calendar_today09-08-2023 01:17:09

118,118K Tweet

10,10K Followers

9,9K Following

V Mishra (@vibha7771) 's Twitter Profile Photo

मशक्कत से कार्य करने वाली महिलाएं आप को बहुत कम सजीधजी मिलेंगी , फटाफट बाल बनाये या फिर यू हीं लपेट लिए जल्दी से कपड़े, डिसाइड किये बिना क्या पहनना है ,और पहन लिए। वह अपने आप पर कम ध्यान देतीं हैं वह घँटों आईने को नही देखती ,सच कहूँ तो आईना ही निकलते पड़ते उनको जरूर देख लेता है।

V Mishra (@vibha7771) 's Twitter Profile Photo

कितना मुश्किल होता होगा उस स्त्री के लिए... जिसे मजबूर, मजदूर और मजबूत एक साथ होना पड़ा...!! ❤️

V Mishra (@vibha7771) 's Twitter Profile Photo

मिल जाए तो ख़ाक बराबर इश्क़ भी और रिज़्क भी.....!! शुभ रात्रि 🙏🚩🙏

V Mishra (@vibha7771) 's Twitter Profile Photo

रोटी, कपड़ा और मकान की चिंता के साथ धर्म को भी मजबूत कीजिए। क्योंकि जहाँ धर्म कमजोर होता है, वहाँ रोटी छीन ली जाती है, कपड़े उतार लिये जाते हैं और मकान जला दिये जाते हैं। सुप्रभात 🙏🚩🙏

V Mishra (@vibha7771) 's Twitter Profile Photo

जिन्हें पचता नहीं उनके सामने परोसना नहीं... अपनी परेशानी अपने अहसास अपने सपने अपनी योजना...!! ❤️

V Mishra (@vibha7771) 's Twitter Profile Photo

दुनिया का सबसे समृद्ध स्थान.... आपका किसी की प्रार्थनाओं में होना है। जय श्री राम 🙏🚩🙏

V Mishra (@vibha7771) 's Twitter Profile Photo

एक महिला के जीवन की दशा और दिशा उनके स्वयं के नजरिए पर निर्भर करती है, कि वह स्वयं को किस रूप में देखती है, एक सशक्त, स्वावलंबी, दृढ़, निश्चयी, विवेकी और साहसी महिला के रूप में, या एक दबी, कुचली, असहाय, कमजोर महिला के रूप में.. ❤️

V Mishra (@vibha7771) 's Twitter Profile Photo

प्रातः स्मरामि खलु तत्सवितुर्वरेण्यं रूपं हि मण्डलमृचोऽथ तनुर्यजूंषि सामानि यस्य किरणाः प्रभवादिहेतुं ब्रह्माहरात्मकमलक्ष्यमचिन्त्यरूपम्।। सुप्रभात 🙏🚩🙏

V Mishra (@vibha7771) 's Twitter Profile Photo

माँ दुर्गा का पावन आगमन, संग लाएंगे शुभता और आनंद। दुख हरेंगी, सुख बरसाएँगी, भक्ति-शक्ति का अमृत लुटाएँगी। सच्चे मन से जो पुकारे, माँ उसकी नैया पार लगाएंगी। आओ मिलकर जयकारा लगाऐं— जय माता दी 🙏

माँ दुर्गा का पावन आगमन,
संग लाएंगे शुभता और आनंद।
दुख हरेंगी, सुख बरसाएँगी,
भक्ति-शक्ति का अमृत लुटाएँगी।
सच्चे मन से जो पुकारे,
माँ उसकी नैया पार लगाएंगी।

आओ मिलकर जयकारा लगाऐं— जय माता दी 🙏
V Mishra (@vibha7771) 's Twitter Profile Photo

मेरी रूह पूछती है मुझसे अक्सर जी भर गया हो तो.... चलें अपने घर...!! ❤️

V Mishra (@vibha7771) 's Twitter Profile Photo

कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में, पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में। । जय माता दी 🙏🚩🙏

Badshahbhai (@badshahbhai7383) 's Twitter Profile Photo

देवियों!! ▪️ क्या आप वास्तव में शक्ति स्वरूपा हैं? ▪️ क्या वास्तव में आप मां सरस्वती के जैसे शास्त्रों और विद्या से युक्त हैं? ▪️ क्या मां काली की तरह आपके भीतर इतना सामर्थ्य भी है कि आप अकेले कम से कम एक दुराचारी का भी सामना कर सकें? ▪️ क्या आपके भीतर मां वैष्णो देवी के जैसे एक

देवियों!! 
▪️ क्या आप वास्तव में शक्ति स्वरूपा हैं?
▪️ क्या वास्तव में आप मां सरस्वती के जैसे शास्त्रों और विद्या से युक्त हैं?
▪️ क्या मां काली की तरह आपके भीतर इतना सामर्थ्य भी है कि आप अकेले कम से कम एक दुराचारी का भी सामना कर सकें?
▪️ क्या आपके भीतर मां वैष्णो देवी के जैसे एक
V Mishra (@vibha7771) 's Twitter Profile Photo

दधाना करपद्माभ्याम अक्षमाला कमण्डलु, देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा।। मैं देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा करता हूं, जो अपने कमल जैसे हाथों से माला (अक्षमाला) और तपस्वी का जल-पात्र (कमंडलु) पकड़े हुए हैं।हे देवी, कृपया मुझ पर अपनी कृपा बरसाएं।हे देवी ब्रह्मचारिणी,आप अतुलनीय हैं।

दधाना करपद्माभ्याम
अक्षमाला कमण्डलु,
देवी प्रसीदतु मयि
ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा।।
मैं देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा करता हूं, जो अपने कमल जैसे हाथों से माला (अक्षमाला) और तपस्वी का जल-पात्र (कमंडलु) पकड़े हुए हैं।हे देवी, कृपया मुझ पर अपनी कृपा बरसाएं।हे देवी ब्रह्मचारिणी,आप अतुलनीय हैं।
V Mishra (@vibha7771) 's Twitter Profile Photo

मैं, मैं ही रहूंगी... कर्तव्य सब निभाउंगी, लेकिन बलिदान के नाम पर और यातनाएं नहीं सहूंगी।। पिण्डज प्रवरारूढ़ा चण्डको पास्त्र कैर्युता। प्रसादं तनुते मह्यं चन्द्रघण्टेति विश्रुता॥ मां चंद्रघंटा का आशीर्वाद सदा सब पर बना रहे। जय माता दी 🙏🚩🙏

मैं, मैं ही रहूंगी...
कर्तव्य सब निभाउंगी,
लेकिन बलिदान के नाम पर और यातनाएं नहीं सहूंगी।।

पिण्डज प्रवरारूढ़ा चण्डको पास्त्र कैर्युता। 
प्रसादं तनुते मह्यं चन्द्रघण्टेति विश्रुता॥

मां चंद्रघंटा का आशीर्वाद सदा सब पर बना रहे।
जय माता दी 🙏🚩🙏
V Mishra (@vibha7771) 's Twitter Profile Photo

हुस्न हाजिर है निलंबन की सजा पाने को, कोई बेल्ट से न मारे मेरे दीवाने को....... -- गुप्ता जी की कलम से 😝😝 एकजुटता का परिणाम 👍✊🤝

V Mishra (@vibha7771) 's Twitter Profile Photo

आज finally X को अलविदा करने का समय आ ही गया। Good bye everyone 🙏 🙏🚩🙏