UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile
UMESH GAUTAM

@umeshgautambjp

Mayor Bareilly

ID: 928221355878711296

calendar_today08-11-2017 11:23:11

3,3K Tweet

12,12K Followers

109 Following

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

आज निम्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया: 1.सुपरमार्केट और कैफ़े का उद्घाटन किया व परिवार के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। 2.कार्यालय में जनता जनार्दन की समस्याओं को सुन कर तत्काल समाधान के लिए निर्देश दिए। 3.श्रद्धांजलि अर्पित: डॉक्टर राघवेन्द्र शर्मा जी के स्वर्गीय

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

आज युवा सेवक संघ के शहर विधानसभा कार्यक्रम में श्री पार्थ गौतम जी के साथ सम्मिलित होकर, हज़ारों की संख्या में उपस्थित युवा सेवकों को बरेली में सेवा क्रांति लाने का आह्वान किया। इस विशेष अवसर पर, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सभी युवाओं को नीम का पौधा भेंटस्वरूप प्रदान किया

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

आदरणीय श्री ब्रजेश पाठक जी के साथ जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जहाँ चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की गई एवं सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके उपरांत, श्री राघवेन्द्र शर्मा जी के पूज्य पिताश्री के तेरहवीं संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। ईश्वर

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पौधारोपण किया तथा स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के साथ मिलकर सड़कों से प्लास्टिक कचरा उठाने में सक्रिय रूप से भाग लिया। #umeshgautam #uttarpradesh #bareilly

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

आज 55 वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजन एवं पालकी सेवा में सहभागी होकर भगवान के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात कार्यालय में उपस्थित होकर जनता की समस्याओं को श्रवण कर, उनके त्वरित निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

आज ज्येष्ठ मास के पावन पंचम मंगलवार के शुभ अवसर पर तुरंतनाथ महादेव मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया । वार्ड संख्या 2 में निर्मित विभिन्न सड़कों का विधिवत लोकार्पण कर जनता को

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

आज 11 साल बेमिसाल सशक्त भारत सुरक्षित भारत विषय पर जिला बरेली एवं महानगर बरेली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जानकारी साझा की एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। #umeshgautam #bharat #india #uttarpradesh #bareilly

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

आज गरिमामयी समारोह में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप ट्‍वंटी (Top 20) में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल,टैबलेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, 68वीं विद्यालय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक विजेता बने खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

Lives lost. Futures erased. Smiles never to return. One tragic moment has left an entire nation in mourning. Let us stand in silence, and never forget. Om Shanti.

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

आईआईए के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश गोयल जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि आपके नेतृत्व में भारतीय उद्योग जगत को नई दिशा और गति मिलेगी, ऐसी हम सभी को आशा है। आपकी दूरदृष्टि और अनुभव देश और हमारे शहर की प्रगति के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होंगे। सभी

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

एकल अभियान के प्रभागीय योजना वर्ग के उद्घाटन सत्र में सम्मिलित होकर शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के शिक्षण का आग्रह किया। तत्पश्चात कायस्थ सेना परिवार द्वारा आयोजित भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा में सहभागिता की। #umeshgautam #bharat #india #uttarpradesh #bareilly

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

आज पंचकुला में ऑल इंडिया महापौर परिषद की बैठक में सम्मिलित हुआ। देश भर से आए महापौरों के साथ स्वच्छता, हरियाली व आधुनिक तकनीकी प्रयोगों पर सार्थक चर्चा हुई। यह सहयोग और संवाद शहरों को अधिक स्मार्ट, स्वच्छ और सतत विकास की ओर ले जाने में सहायक सिद्ध होगा। #umeshgautam #bharat

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

आज पंचानन मल्टी ब्रांड फ़ैमिली स्टोर के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होकर श्रीमती प्रीति घई जी एवं उनके समस्त परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। महत्वपूर्ण बैठक में आदरणीय श्री नरेंद्र कश्यप जी के साथ सहभागिता की तत्पश्चात वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

आज काली बाड़ी मंडल में चौपाल आयोजित कर जनता-जनार्दन से सीधा संवाद करने का अवसर मिला। इस संवाद के माध्यम से देश और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी साझा की गई। इसके पश्चात कार्यालय में पहुँचे लोगों की समस्याएं सुनीं और हर समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल समाधान के

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

आज ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग कार्यक्रम में सहभागिता कर स्वस्थ जीवन की ओर एक और कदम बढ़ाया। आइए, हम सब मिलकर नियमित योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं – “करो योग, रहो निरोग”। #umeshgautam #bharat #india #uttarpradesh #bareilly #yoga #yogaday

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित ‘माई बरेली माई प्राइड’ कार्यक्रम में सहभागिता कर बरेली के सर्वांगीण विकास, सांस्कृतिक विरासत,नागरिक सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की गई। #umeshgautam #bharat #india #uttarpradesh #bareilly

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

आज वार्ड 18 में विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके पश्चात डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, जहाँ उपस्थित जनसमूह को उनके आदर्शों एवं विचारों से प्रेरित करते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने का संदेश दिया । कार्यक्रम

UMESH GAUTAM (@umeshgautambjp) 's Twitter Profile Photo

आज वार्ड 50 के पार्षद स्वर्गीय श्री आरेन्द्र अरोड़ा जी की रस्म उठाला में सम्मिलित होकर, शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया एवं दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। तत्पश्चात कार्यालय पहुँचकर जनता जनार्दन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक