वीरांगना फूलन देवी शहादत दिवस समारोह
वीरांगना फूलन देवी का जीवन संघर्ष हमें याद दिलाता है कि लड़ाई सिर्फ अपने लिए नहीं, समाज में हाशिए पर खड़े हर व्यक्ति के लिए होनी चाहिए।
आइए, उस वीरांगना को श्रद्धांजलि दें जिन्होंने शोषण, पितृसत्ता और जातिवाद के विरुद्ध प्रतिरोध की मशाल
"गरज उठी थी बीहड़ में,
वो बंदूक पुरानी थी
नाम था उसका फूलन देवी,
वो चम्बल की रानी थी।।।"
वर्चस्ववादी सोच को चुनौती देने वाली क्रांतिकारी नायिका एवं नारी अस्मिता की प्रतीक पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी जी के शहादत दिवस पर उन्हें अध्यात्मिक नमन।।
#फूलन_देवी_अमर_रहे
आज भी मनुवादियों के मिश्रित चमचे, बलात्कारियों के भक्त, और जातिवादी गिद्ध फूलन देवी जी के नाम से थर थर कांपते हैं 🔥🔥
फूलन देवी सिर्फ एक नाम नहीं, एक क्रांति हैं!
माई फूलन देवी को भारत रत्न दिया जाना चाहिए!
#फूलन_ज़िंदा_हैं
#फूलन_देवी_अमर_रहे
#फूलन_देवी_शहादत_दिवस
25 जुलाई 2001 वो काला दिन था जब, भदोही की समाजवादी पार्टी की सांसद फूलन देवी जी की हत्या कर दी गयी थी।
नेता जी ने इस वीरांगना को संसद तक पहुंचा दिया था। निषाद समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया
आज फूलन देवी जी के संघर्ष त्याग को याद कर रहे है।
अत्याचार व शोषण के खिलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करने वाली सामाजिक न्याय की योद्धा, समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद स्व. फूलन देवी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
अत्याचार व शोषण के खिलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करने वाली सामाजिक न्याय की योद्धा, समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद स्व. फूलन देवी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
सम्मान के लिए अगर अपना सबकुछ दांव पर लगाना पड़े तो लगा दो। आत्मसम्मान के लिए विद्रोह की प्रतीक एवं महिलाओं की प्रेरणास्रोत वीरांगना फूलन देवी जी के शहादत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन एवँ विनम्रआदरांजलि। #फूलन_देवी_अमर_रहे
आत्म स्वाभिमान और महिला सम्मान के लिए सर्वस्व निछावर करने वाली मां फूलन देवी की शहादत दिवस पर शत-शत नमन।🙏 मन के जीते जीत है मन के हारे,
हार गए जो बिन लड़े उन पर है धिक्कार।
#Phoolandevi
वीरांगना फूलन देवी ने शोषण, सामाजिक अन्याय, जातिवाद और पितृसत्ता के खिलाफ जो अलख जलाई थी, आज वो मशाल लाखों हाथों में जल रही है! आज पटना के बापू सभागार में आयोजित 'वीरांगना फूलन देवी शहादत दिवस समारोह' का ये जनसैलाब उसी बगावत की गूंज है!
इस समारोह में नेता प्रतिपक्ष एवं छोटे भाई
26 जुलाई, वो दिन जब भारत ने जंग नहीं, इतिहास जीता था।
कारगिल युद्ध सिर्फ एक सैन्य जीत नहीं थी, वो भारतीय जाँबाज़ों की हिम्मत, हौसला और हज़ारों कुर्बानियों की अमर कहानी है।
आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उन सभी वीर सपूतों को शत-शत नमन।
बिहार में राहुल गांधी के प्रति दीवानगी देखिए। मोदी के रैली के इतने बीजेपी वालों के बीच पहुंच गया राहुल जी का टीशर्ट पहन के एक युवा।
इसलिए तो राहुल गांधी कहते है कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है।
वकील जी को सुनिए ये बीजेपी सपोर्टर है और बीजेपी को ही वोट करते है लेकिन इनका भी नाम वोटर लिस्ट से काट दिया ।
इसलिए वकील जी अब राहुल जी की यात्रा को बिहार में सपोर्ट कर रहे है। देश की जनता जाग चुकी है ,राहुल जी की लड़ाई एक दम सही है।