देखो भाई चुप रहना तानाशाह गुस्से में है बार-बार हार हो रही है।पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में।फिर अब देखिए हिमाचल में गजब की बेज्जती हुई है लगता है भगवान राम बहुरूपियों से नाराज हो गए हैं। मैंने सोचा बता दूं
हरियाणा सरकार इस्तीफा के घटनाक्रम को गोदी मीडिया बड़े सहज तरीके से विश्लेषण कर रही है बेशर्म गोदी मीडिया कांग्रेस की सरकार होती तो सवाल पर सवाल करती सुना है पहले गोदी मीडिया का पेट भरने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दिया 🙏
अखंड भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा मोदी जी कहते हैं ना खाऊंगा ना खाने दूंगा झूठ और लूट का धंधा जोरों पर चल रहा है कुछ भी करना पड़े सत्ता की मलाई खाना ही है यही इनका मूल मंत्र है
पूछना ए था कि बीजेपी RSS के लोग केवल भारत में ही हिंदू के हितैषी बनते हैं बंगलादेश में हिंदूओं के साथ इतना अत्याचार हो रहा है मगर सब मौन हैं ऐसा लगता है कि बीजेपी केवल सत्ता हासिल करने के लिए हिंदू हितैषी बनते हैं ।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा 🙏कांग्रेस की आन बान शान श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्म दिवस पर उत्तराखंड कांग्रेस की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आप स्वस्थ रहें दीर्घायु हो सतायु हों ऐसी कामना भगवान भोलेनाथ से करते हैं Happy Birthday 🎂🎂🎉💐💐🙏