आज संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च कर विपक्ष ने भाजपा की SIR और वोट चोरी की साज़िश के खिलाफ़ एकजुट आवाज़ बुलंद की।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी सपा सांसदों संग सड़कों पर बैठे और भाजपा की लोकतंत्र विरोधी हरकतों का खुला विरोध किया।
वोट चोरी...संविधान पर आक्रमण है।
हिंदुस्तान की आत्मा पर आक्रमण है।
वोट चोरी भारत माता पर आक्रमण है।
हम न तो EC और न ही मोदी को हमारी भारत माता और संविधान पर हमला करने देंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी से आज लखनऊ आवास पर परिवार सहित मुलाकात कर आशीर्वाद लिया आपसे मिलकर निश्चित ही हर बार नई ऊर्जा का संचार होता है
आज एक छोटे से कार्यकर्ता के परिवार को आपके द्वारा मिला प्यार स्नेह निश्चित ही भावुक कर देने वाला पल था
बीजेपी प्रवक्ता महोदय शेर पढ़ना है तो मुशायरे में जाइये,
हिन्दू मुस्लिम कर के आप जनता को गुमराह नही कर सकते,
अब बात केवल विकास और रोजगार की होगी।
#Prayagraj