ज़िंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराके के जीने में क्या नुकसान है…
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
courtesy: @myrohitjain987
हर जन्म में "कान्हा" तेरा साथ चाहिये,
ख़त्म ना हो कभी ऐसी मुलाकात चाहिये...!
सिलसिले ये टूटने ना पाये कभी,
हमको तो बस ऐसी सौगात चाहिये.....!!
Good Morning
चुराकर ले गईं जिसको बहारें मेरे कमरे से
तेरी तस्वीर में मुझको वही इक रंग भरना था
वो जो पहचान लेता था मुझे क़दमों की आहट से
उसे खुद अपने दर पर अब मेरी दस्तक से डरना था
'हयात' उसने जो मांगा था मुझे अक्सर दुआओं में
मुझे उस ही के हाथों की लकीरों में उभरना था x.com/sapnajoshi122/…