सड़ा हुआ समाज..😡
मुंबई टाटा हॉस्पिटल के पास एक NGO द्वारा मरीज़ो को खाना बाँटा जा रहा था..
लाइन ने लगी मुस्लिम महिला को
खाना बाँटने वाला उस महिला से जयश्रीराम बोलने को कहता है.
नहीं तो खाना ना देने की बात करता है.
अब नफ़रत यहाँ तक पहुंच गयी है???
एक 26 साल का लड़का जो प्राइवेट जेट में घूमता है, जिसकी अगवानी करने मुख्यमंत्री और राज्यपाल आते हैं, जिसके सांसद और विधायक चेले हैं। उसकी जाति ब्राह्मण है और उसका धंधा पाखंड है।
एक 26 साल का लड़का जो अपने पेट के लिए, अपना भविष्य सुधारने के प्रयास में, अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर
भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में 40 करोड़ के खर्चे में 400 बोलोरो गाड़ी खरीदी थी
जिसका उपयोग 112 इमरजेंसी के लिए होना था
भाजपा सरकार ने उन सब बोलेरो को कबाड़ बना दिया है
साइमन कमीशन के विरोध में लाठी चार्ज के बाद घायल लाला लाजपतराय जी को Real जूस और avocados 🥑 लेके अस्पताल देखने पहुचे
बाल गंगाधर तिलक एवं विपिन चन्द्र पाल ।
स्थान : लाहौर , १९२८ ई०।
कल लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान, मैंने केंद्र सरकार से मांग की कि देश की रक्षा में दिन-रात अपने प्राण न्योछावर करने वाले भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों (सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल,
थियेटर पर हमला दुखद है। जिस नेता की ज़िम्मेदारी है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने की उसी के समर्थक तोड़ फोड़ कर रहे हैं। इससे अच्छा है कि कानून व्यवस्था को ओला या ज़ोमैटो को आउटसोर्स कर दिया जाए और सरकार खुद कॉमेडी लिख कर कॉमेडियन को दे। या अगर कुणाल को शो करना है तो सूचना मंत्री
બંધારણના નામ પર શપથ લેનારા અને ભાષણો ઠોકનારા નેતાઓ એક કોમેડી પણ સહન નથી કરી શકતા. નેતાઓના સમર્થકો ગુંડાઈ પર ઉતરી આવે, થિયેટર તોડી નાંખે આટલો પાવર ક્યાંથી આવે છે? કુણાલ કામરાની કોમેડી સહન ન કરી શકતા એકનાથ શિંદે અને તેમના જેવા નેતાઓ ભાષણોમાં democracyના નગારા વગાડે. હદ્દ છે