अब कौन सी डिग्री है जिसको कोर्ट सार्वजनिक करने से मना कर रही है जब पहले ही दिखाया जा चुका है। या कही फर्जी तो नहीं है न मै नहीं कह रहा हूं लोग कह रहे है ।
आखिर कब तक मासूम लड़कियां हैवानों का शिकार बनती रहेंगी?
ऐसे दरिंदों को गिरफ्तार करने की बजाय सरेआम
दर्दनाक मौत देनी चाहिए ताकि फिर कोई हरामी हिम्मत न करें।
हकीकत यही है कि देश में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं 💔
यही तो अपने देश का दुर्भाग्य है कि नेता भगवान की तरह पूजे जा रहे है और हमारे संस्कृति में ये है कि भगवान से गलती नहीं होता है और ना हम उनसे सवाल करते है ।
तो नेताओं को भगवान बनाना हमारे हित में नहीं है।
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही ED ने सोमवार को TMC विधायक जीवन कृष्ण साहा को दीवार से कूदकर भागते समय गिरफ्तार कर लिया। मतलब हद हो गई अब भ्रष्टाचारिता का हर चीज में घोटाला।कोई योजना बाद में आता है घोटाला पहले आता है।
#Corruption
#WestBengal
#teacher
सबसे पहले शिक्षक चयन प्रक्रिया को बदलने की जरूरत है। वर्तमान शिक्षक चयन प्रणाली अधूरी और दोषपूर्ण है। मेरी व्यक्तिगत राय है कि शिक्षक चयन प्रणाली को और भी कठोर, मुश्किल, तर्कसंगत और वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रदान करने की जरूरत है। तभी गुणवत्तापूर्ण शिक्षक चुनकर आएंगे।
Punjab Water Resources Minister, Barinder Kumar Goyal has informed that Ferozepur, Fazilka, Tarn Taran, Kapurthala, Hoshiarpur, Gurdaspur and Pathankot have been put on high alert due to the prevailing situation.
#Punjab
#PunjabFloods
जय मां वैष्णो देवी🙏
भारी बारिश और भूस्खलन के बाद मां वैष्णो देवी की यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।
#VaishnoDevi
#landslides
#HeavyRain
#HeavyRainfall