
Tilotama Varma
@tilotamavarma
ID: 904258419057623040
03-09-2017 08:23:02
1,1K Tweet
315 Takipçi
56 Takip Edilen


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेनानायक महोदया सुश्री प्राची सिंह के निर्देशन में वाहिनी मनोरंजनगृह में रिक्रूट आरक्षियों के लिए देशभक्ति फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो का प्रदर्शन किया गया,जिससे मनोबल व देशप्रेम की भावना को प्रबल किया गया। ADG PAC UP Prachi Singh Training Directorate UP Police


श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जनपद मुरादाबाद की रिजर्व पुलिस लाईन में आयोजित सांसकृतिक कार्यक्रम में DIG Range Moradabad Muniraj Gobu G मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित होने पर सभी को जनमष्टमी का पावन पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाये जाने की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।


श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन्स आगरा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त आगरा Deepak Kumar IPS एवं Addl.POLICE COMMISSIONER AGRA व District Magistrate Agra द्वारा पूजा-अर्चना की गई और कन्हैया जी को झूला झुलाया गया। इस विशेष मौके पर पुलिस उपायुक्त नगर, पुलिस उपायुक्त




27वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक महोदया श्रीमती बबीता साहू की उपस्थिति में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य एवं भक्तिमय सांस्कृतिक संध्या, बड़े खाने का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडीजी पीटीसी श्री जय नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे ।ADG PAC UP


32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में सेनानायक महोदया सुश्री प्राची सिंह (आईपीएस) द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव (जन्माष्टमी) के पावन अवसर पर वाहिनी मंदिर में विधि-विधानपूर्वक पूजन एवं हवन संपन्न कराया गया।UP POLICE ADG PAC UP Prachi Singh Training Directorate UP Police



पीटीएस मेरठ में पुलिस उपमहानिरीक्षक/संस्था प्रमुख, श्रीमती पूनम तथा समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं प्रशिक्षुओं के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन उत्सव को भजन कीर्तन /पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया Training Directorate UP Police




PTC सीतापुर के प्रांगण में स्थित मन्दिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । अपर पुलिस महानिदेशक श्री जय नारायण सिंह ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी । UP POLICE DGP UP Training Directorate UP Police


दि०16.08.2025 को वाहिनी के जवानों/प्रशिक्षुओं/भक्तगणों द्वारा हर्षोल्लास, उमंग एवं भक्तिभाव के साथ🪷 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव🪷 मनाया गया इस आयोजन में जिलाधिकारी सुश्री हर्षिता माथुर व सदर विधायिका सुश्री अदिति सिंह उपस्थित रहीं। ADG PAC UP





श्रीमती तिलोत्तमा वर्मा, पुलिस महानिदेशक,प्रशिक्षण,उ0प्र0 द्वारा DIG Range Moradabad Muniraj Gobu G व #SSP मुरादाबाद के साथ रिजर्व पुलिस लाईन्स, मुरादाबाद में प्रचलित आर0टी0सी0 का निरीक्षण कर सुविधाओं/व्यवस्थाओं को चैक किया तथा प्रशिक्षुओं के साथ सम्मलेन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


