द वायर हिंदी
@thewirehindi
सरकारी व कॉरपोरेट दबावों से मुक्त, जनतांत्रिक मूल्यों को आगे ले जाने और जनता से जुड़े उपेक्षित मुद्दों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध पत्रकारिता संस्थान
ID: 817340591046414336
http://thewirehindi.com 06-01-2017 12:02:37
65,65K Tweet
509,509K Takipçi
14 Takip Edilen
अहमदाबाद विमान हादसे में #केबिनक्रू सभी 12 सदस्यों की मौत के बाद उनके परिजन शोक में हैं. विमान की कमान संभालने वाले पायलट से लेकर फ्लाइट अटेंडेंट तक के देहांत की खबर की पुष्टि के बाद उनके घरों के साथ, जहां वे रहते थे, उन इलाकों में मातम पसरा है. #cabincrew thewirehindi.com/304160/death-o…
भारतीय स्वतंत्रता की लड़ाई केवल #ब्रिटिशशासन को समाप्त करने के लिए नहीं थी. यह सम्मान को पुनः प्राप्त करने, शक्तिहीनों को सशक्त बनाने और एक न्यायपूर्ण समावेशी समाज बनाने के लिए एक सभ्यतागत आह्वान था. भारत को फिर से उन भावनाओं की आवश्यकता है. Manoj Kumar Jha✍️ thewirehindi.com/304302/india-n…
#पुणे में इंद्रायणी नदी पर स्थित पुल की हालत जीर्ण-शीर्ण थी और गत कुछ सालों से पुल का संरचनात्मक ऑडिट नहीं हुआ था, जबकि स्थानीय लोगों ने दो साल पहले #लोकनिर्माणविभाग और #ग्रामपंचायत से पुल की मरम्मत और पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की थी. #Pune thewirehindi.com/304359/pune-ku…
#हैदराबादविश्वविद्यालय की ज़मीन का उपयोग शोध-शैक्षणिक कार्य के लिए ही किया जा सकता है. इसके बावजूद तेलंगाना की कांग्रेस सरकार विश्वविद्यालय की 400 एकड़ ज़मीन पूंजीपतियों को सौंपने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध दिख रही है. PANKAJ KUMAR✍️ #HCU #Protest thewirehindi.com/304094/controv…
अमेरिका की नामचीन यूनिवर्सिटी Stanford में 9 महीने पत्रकारिता पर गहन रिसर्च के बाद Arfa Khanum Sherwani लौट आई हैं| हर सवाल के साथ। हर जवाब के लिए पहले से ज़्यादा बेहतर, पहले से ज़्यादा बेबाक, फ़ौलादी पत्रकारिता | देखते रहिये The Wire!
#पुणे में इंद्रायणी नदी पर स्थित पुल की हालत जीर्ण-शीर्ण थी और गत कुछ सालों से पुल का संरचनात्मक ऑडिट नहीं हुआ था, जबकि स्थानीय लोगों ने दो साल पहले #लोकनिर्माणविभाग और #ग्रामपंचायत से पुल की मरम्मत और पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की थी. #Pune thewirehindi.com/304359/pune-ku…
#ईरान और #इज़रायल के बीच तीसरे दिन भी जारी संघर्ष के बीच तेहरान स्थित भारतीय दूतावास कुछ छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर रहा है. भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है लेकिन इवैक्यूएशन को फिलहाल ‘बेहद ख़तरनाक’ बताया गया है. thewirehindi.com/304408/indian-…