
Pragyaa Thakur
@thakurprag77235
Kuch khaas nhi batane ko, rabte mein aaoge toh khud hi jaan jaoge.
ID: 1922612986780258304
14-05-2025 11:23:15
2,2K Tweet
76 Takipçi
79 Takip Edilen


मणिकर्णिका ❤️ 🅲🅷🅰🆄🅷🅰🅽 #बज़्म तेरे एहसासों में मैंने अपना वजूद समेट लिया है तेरे ख़यालों से बंधा हर पल एक व्रत जैसा पवित्र है ये रिश्ता बोला नहीं गया पर लिखा है दिल की ज़मीन पर ना कोई रस्में जोड़े इसे ना कोई समाज तोड़ सके इसे तू मेरी धड़कनों में बसता है और मैं तेरे सपनों में जीता बिना शोर शर्तों के।




Pragyaa Thakur 🙏❣️ तुमसे मिलने की तमन्ना है ख़ुदा से पहले अब क़ज़ा आयेगी लेने तो उसे क्या दूंगा मार डाला है तेरे ग़म ने क़ज़ा से पहले हाथ पहुंचे भी न थे ज़ुल्फ़ ए बुतां तक लेकिन हथकड़ी डाल दी ज़ालिम ने ख़ता से पहले #शकील__सिद्दीकी





Malti Vishwakarma यूँ तो हर लम्हा तेरे संग था जैसे इक सदी, तेरी बातों में ही उम्र गुज़र जाती है। इश्क़ जब सच्चा हो तो वक़्त ठहर जाता है, घड़ी चलती है पर धड़कन कहीं रुक जाती है।

!!..ज्योति ..!! इन दो कंगनों की ख़ामोश टकराहटों में, तेरे मेरे दरमियाँ की एक मीठी साज़िश है। जो फासले दिखते हैं, वो दरअसल पुल बनते हैं, हर खनक में छुपी, इक अनकही राहत है। हमारा प्रेम भी उन्हीं झंकारों-सा है, ना पास होकर भी दूर का अहसास है। हर तरंग में तेरा नाम बसा है कहीं,

Krishna Lohia Office of Krishna मुझे शोहरत मिली भी तो तेरी दोस्ती से मेरा वजूद कहां था तेरी दोस्ती से पहले।





Pragyaa Thakur Ati sundar prastuti