महुआ की जनता की राय-
1. महुआ के बहरूपिया से पांच साल में एक नाला का निर्माण नहीं हुआ।
2. महुआ का बहरूपिया केवल भोज भात खाने और फोटो खिंचवाने जाता है।
#TejPratapYadav
#teamtejpratapyadav
#MahuaVidhanSabha
#biharelection2025
बिहार में महापरिवर्तन होने जा रहा है,
बिहार में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है,
जिसका नेतृत्व हमारे सरकार करेंगे।
#tejpratapyadav
#teamtejpratapyadav
#biharelection2025
आज शिवम् शुभम कुंज, गोला रोड, दानापुर में हमारे छात्र जीवन से संघर्ष के साथी और हर दुःख सुख में साथ निभाने वाले विमलेश यादव जी की माता स्वर्गीय कलावती देवी जी की श्राद्ध कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
भगवान से कामना करता हूं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति!
पत्रकार प्रिया यादव के पिता श्री अवधेश सिंह यादव जी से महुआ के बहरूपिए के साढ़ू रवि रौशन उर्फ गुड्डू यादव द्वारा प्रॉपर्टी से संबंधित काम के नाम पर पूरे सत्ताईस लाख(27,00000) रुपए चेक और कैश के माध्यम से लेने का ठगी किया है।
अब पत्रकार प्रिया यादव के पिता अवधेश सिंह यादव सहित
भारत के इतिहास में हॉकी के क्षेत्र में सबसे महान खिलाड़ी रहे मेजर ध्यानचंद जी ने विश्व स्तर पर ऐतिहासिक कृतिमान स्थापित किए थे।
आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, हम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि देते हैं।
#KhelDiwas #NationalSportsDay #MajorDhyanChand
माननीय नेता श्री तेज प्रताप यादव जी आज जन संवाद यात्रा के क्रम में जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा के लिए पटना से प्रस्थान कर चुके हैं।
#tejpratapyadav
#teamtejpratapyadav
#jansamvaadyatra
आज जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा के लखावर हाई स्कूल के स्टेडियम में जन संवाद यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित किया।
हजारों की संख्या में आए हुए युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों को दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने आज मुझे सुनने और अपना आशीर्वाद देने का काम किया है।
माननीय नेता श्री तेज प्रताप यादव जी कल जब घोसी विधानसभा में अपने जन संवाद यात्रा के लिए निकले तब रास्ते में रुककर एक स्कूल के पास गए और बच्चों से मुलाक़ात किए।
मुलाकात के दौरान बच्चों के साथ नेता जी की ख़ुशी देखते बनती है।
#tejpratapyadav
#teamtejpratapyadav
#bihar
पटना जिले के मनेर थाना अंतर्गत आज़ाद नगर(नीलकंठ टोला)गांव में 28 तारीख को एक 10 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे मार दिया गया था। जो कि पूरे समाज के लिए मर्माहत कर देने वाली घटना है।
आज इसी क्रम में मैं खुद उस बच्ची के घर जाकर उनके परिवार के लोगों से मुलाकात किया और बच्ची की
आज माननीय नेता श्री तेज प्रताप यादव जी के नेर्तित्व में 26 M स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
श्री राजेश निराला जी और सुधांशु यादव जी के साथ में सैकड़ों लोगों ने टीम तेज प्रताप यादव जॉइन किया।
#tejpratapyadav
#teamtejpratapyadav
#biharelection2025
माननीय नेता श्री तेज प्रताप यादव जी के नेतृत्व में आज 26 M स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें जरीब जनता पार्टी, अपना अधिकार पार्टी और अन्य साथियों के साथ टीम तेज प्रताप यादव को जॉइन किया।
सभी साथियों को धन्यवाद एवँ आभार।
#teamtejpratapyadav
आज राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य(ओबीसी मोर्चा,भाजपा), झारखंड सह प्रभारी (भाजपा), आरएसएस द्वारा संचालित विद्या भारती कदमकुआं की सचिव,आरएसएस इतिहास संकलन समिति की प्रदेश पदाधिकारी श्रीमती अर्चना रॉय भट्ट जी ने भाजपा को छोड़कर टीम तेज प्रताप यादव को ज्वॉइन किया।
#मिलनसमारोह
माननीय नेता श्री तेज प्रताप यादव जी आज जन संवाद यात्रा के अगले क्रम में अरवल जिले के अरवल विधानसभा के लिए पटना से प्रस्थान कर चुके हैं।
#TejPratapYadav
#teamtejpratapyadav
#biharelection2025
आज माननीय नेता श्री तेज प्रताप यादव जी ने अरवल विधानसभा के अरवल प्रखंड परिसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
#tejpratapyadav
#TeamTejPratapYadav
आज जन संवाद यात्रा के क्रम में अरवल जिले के अरवल विधानसभा के गांधी मैदान में जन सभा को संबोधित किया।
अरवल के गांधी मैदान में हजारों की संख्या में युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने आकर जो अपने मुझे अपना आशीर्वाद और प्रेम दिया है, इसके लिए आप सभी जनता जनार्दन का दिल से धन्यवाद एवं