Veena Adwani "TANVI" (@tanviveena9169) 's Twitter Profile
Veena Adwani "TANVI"

@tanviveena9169

ID: 1752596049661972480

calendar_today31-01-2024 07:35:01

16,16K Tweet

2,2K Takipçi

2,2K Takip Edilen

Veena Adwani "TANVI" (@tanviveena9169) 's Twitter Profile Photo

खुद को खोकर फिर खुद को पाने में वक्त तो लगता है... दर्द-ए जिंदगी भुला सबसे दर्द छुपा मुस्कुराने में वक्त तो लगता है।।

खुद को खोकर 
फिर खुद को पाने में 
वक्त तो लगता है...

दर्द-ए जिंदगी भुला
सबसे दर्द छुपा
मुस्कुराने में वक्त तो लगता है।।
Veena Adwani "TANVI" (@tanviveena9169) 's Twitter Profile Photo

स्वयं करें गलतियां जनता दोष प्रशासन पर लगाए बताओ भला प्रशासन आपके लिये क्या-क्या कर जाए? खुद के कर्तव्य से मुंह मोड़े जनता क्या कर्तव्य सिखाने की पाठशाला प्रशासन आपके लिये लगाए? हर उम्र में पहुंच भी इंसान तू घर के प्रति तो ठीक है लेकिन देश के प्रति कर्तव्य न निभाएं क्यों?

स्वयं करें गलतियां जनता 
दोष प्रशासन पर लगाए
बताओ भला प्रशासन आपके 
लिये क्या-क्या कर जाए? 
खुद के कर्तव्य से मुंह मोड़े जनता
क्या कर्तव्य सिखाने की पाठशाला 
प्रशासन आपके लिये लगाए?
हर उम्र में पहुंच भी इंसान तू
घर के प्रति तो ठीक है लेकिन 
देश के प्रति कर्तव्य न निभाएं क्यों?
Veena Adwani "TANVI" (@tanviveena9169) 's Twitter Profile Photo

गलती स्वयं जनता करे, दोष प्रशासन पर लगाए बताओ भला प्रशासन कैसे गलत? ये पहेली कोई तो सुलझाए? तो लो इस पहेली का उत्तर मैं स्वयं ले आई आप लोगों के लिये....

गलती स्वयं जनता करे, दोष प्रशासन पर लगाए
बताओ भला प्रशासन कैसे गलत?
ये पहेली कोई तो सुलझाए?

तो लो इस पहेली का उत्तर मैं स्वयं ले आई आप लोगों के लिये....
Veena Adwani "TANVI" (@tanviveena9169) 's Twitter Profile Photo

देश के प्रति वफादार होने से होती, आर्थिक प्रगति इससे होता खुशहाल बनता जहांन।। देश के भीतर रह करे जो देश से गद्दारी सुनो गद्दारों चलता चाबुक उन पर कर्म का इंसान।। कर्म जो शुभ करे, वही पात हैं मान। कर्म एसा ही करो, दें सभी सम्मान।। *तन्वी*

देश के प्रति वफादार होने से होती,
           आर्थिक प्रगति 
इससे होता खुशहाल बनता जहांन।।

देश के भीतर रह करे जो देश से गद्दारी 
                   सुनो गद्दारों
चलता चाबुक उन पर कर्म का इंसान।।

कर्म जो शुभ करे, वही पात हैं मान।
कर्म एसा ही करो, दें सभी सम्मान।।

*तन्वी*
Veena Adwani "TANVI" (@tanviveena9169) 's Twitter Profile Photo

गतवर्ष की तरह इस वर्ष भी नागपुर महाराष्ट्र में नागपुर वासियों को पार्थिव शिवलिंग बनाने का सौभाग्य आदरणीय दयाशंकर तिवारी जी बीजेपी नागपुर अध्यक्ष के सौभाग्य से प्राप्त हुआ है.... इस सौभाग्य की हिस्सेदारी में मेरा भी छोटा सा योगदान ... निमित्त बने दयाशंकर तिवारी जी

Veena Adwani "TANVI" (@tanviveena9169) 's Twitter Profile Photo

सावन माह में 25जुलाई से लेकर अगस्त तक 71 लाख पार्थिव शिवलिंग बनाने का संकल्प लेते हुए- भक्तों की उमड़ी भिड़ शिवलिंग बना सौभाग्य प्राप्त करने की, निमित्त बने पूर्व महापौर, वर्तमान में नागपुर के बीजेपी अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी जी

सावन माह में 25जुलाई  से लेकर अगस्त तक 71 लाख पार्थिव शिवलिंग बनाने का संकल्प लेते हुए- भक्तों की उमड़ी भिड़ शिवलिंग बना सौभाग्य प्राप्त करने की, निमित्त बने पूर्व महापौर, वर्तमान में नागपुर के बीजेपी अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी जी
Veena Adwani "TANVI" (@tanviveena9169) 's Twitter Profile Photo

आज पुनः शिव शंभू जी की कृपा से 1151 पार्थिव शिवलिंग बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ 😊 नागपुर में महा आयोजन 71 लाख शिवलिंग बनाने का संकल्प में प्राप्त सौभाग्य 24 अगस्त को पूजा अर्चना के साथ भोग लगेगा🙏🏻

Veena Adwani "TANVI" (@tanviveena9169) 's Twitter Profile Photo

आनलाईन समाज सेवा कार्य के लिये सम्मानित किया गया , मुस्कान मानव सेवा समिति के द्वारा 😊

आनलाईन समाज सेवा कार्य के लिये सम्मानित किया गया , मुस्कान मानव सेवा समिति के द्वारा 😊
Veena Adwani "TANVI" (@tanviveena9169) 's Twitter Profile Photo

वर्णों की भीड़ से अनगिनत शब्द बन जाते इन्हीं शब्दों से वाक्य बन व्यक्तित्व बताते शुभ मंगल , कड़वाहट , ज़हर घोल शब्द नित कितनों को उठाते , कितनों को गिराते *तभी बोलते सोच समझकर बोलिये* वीना तन्वी नागपुर, महाराष्ट्र

वर्णों की भीड़ से अनगिनत शब्द बन जाते
इन्हीं शब्दों से वाक्य बन व्यक्तित्व बताते
शुभ मंगल , कड़वाहट , ज़हर घोल शब्द 
नित कितनों को उठाते , कितनों को गिराते

*तभी बोलते सोच समझकर बोलिये*

वीना तन्वी
नागपुर, महाराष्ट्र
Veena Adwani "TANVI" (@tanviveena9169) 's Twitter Profile Photo

अंग दान दिवस  अगर तेरी बची चंद सांसों के बाद कोई सांस ले सके तो हृदय दे जाना अगर तूने अंतिम सांस तक देखी दुनिया  तो किसी दृष्टिहीन को आंखें दे जान तेरी किडनियां तेरे लिये बेजार हो तो किसी के नाम किडनी कर जाना अगर शरीर का अंग तेरा मरणोपरांत  काम आए तो किसी को दे जाना वीना*

अंग दान दिवस 

अगर तेरी बची चंद सांसों के बाद
कोई सांस ले सके तो हृदय दे जाना
अगर तूने अंतिम सांस तक देखी दुनिया 
तो किसी दृष्टिहीन को आंखें दे जान

तेरी किडनियां तेरे लिये बेजार हो
तो किसी के नाम किडनी कर जाना
अगर शरीर का अंग तेरा मरणोपरांत 
काम आए तो किसी को दे जाना
वीना*
Veena Adwani "TANVI" (@tanviveena9169) 's Twitter Profile Photo

जिंदगी मे काम से ही तो नाम होता, नाम से कहां इंसान कोई काम होता।। जो जिये खुद संग औरों के लिये भी, वही इंसान आम से खास हो रास होता।। गैरों के नाम पर ना सेंकना अपनी रोटियां अपनी कलम से लिख, नित बड़ी आगे यही मेरी कलम से लिखा पैगाम होता।। वीना *तन्वी*

जिंदगी मे काम से ही तो नाम होता, 
नाम से कहां इंसान कोई काम होता।।
जो जिये खुद संग औरों के लिये भी,
वही इंसान आम से खास हो रास होता।।
गैरों के नाम पर ना सेंकना अपनी रोटियां 
अपनी कलम से लिख, नित बड़ी आगे 
 यही मेरी कलम से लिखा पैगाम होता।।

वीना *तन्वी*