
Suman Choudhary
@suman7371
#cancelkvstransfer2022
ID: 1573930108733177856
25-09-2022 06:59:36
2,2K Tweet
222 Followers
373 Following


Annpurna Devi Respected madam,please look into the matter of kvs teacher's illegal transfer issue which not only shattered the families of victims but also left a ?Mark on NEP 2020 ,the dream project of honorable PM.helpus #cancelkvstransfer2022

Narendra Modi माननीय प्रधानमंत्री जी, Kendriya Vidyalaya Sangathan के प्रशासनिक आधार पर मनमाने तरीके से स्थानांतरित किए गए 1455 शिक्षकों के लिए यह अमृतकाल नहीं है परिवार पिछले 6 माह से तनाव में हैं। कृपया अपनी कृपादृष्टि इनकी ओर घुमाइए, स्थानांतरण रद्द करने का निर्देश दीजिए। हम सब आपके आभारी रहेंगे




Annpurna Devi माननीय मंत्री महोदया, Kendriya Vidyalaya Sangathan ने सितंबर 2022 में जो 1455 स्थानांतरण किए हैं उनमें से 80% से अधिक महिलाएँ है। उनकी उम्र 50-55 + है। घर- परिवार से दूर रहना उनके लिए संभव नहीं।उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के लिए विवश होना पड़ रहा है। ये सुखी नारी नहीं हो सकती।

Annpurna Devi माननीय मंत्री महोदया जी, क्या आपके संज्ञान में ये बात है कि केवीएस द्वारा सितंबर 2022 में 1455 नियमविरुद्ध, दूरस्थ, एवम अनैतिक स्थानांतरण के कारण कई महिला शिक्षक पिछले 6 माह से वेतनरहित, विद्यालय रहित हो कर वीआरएस लेने को मजबूर हैं। केवीएस के इतिहास में इससे बुरे दिन नही आए।

What you think who is driving kvs transfer 2022? Please answer with explanation of you have any... PMO India Kendriya Vidyalaya Sangathan Dharmendra Pradhan

Annpurna Devi माननीय मंत्री महोदया जी, संसदीय सवाल के आपके जवाब के संदर्भ में ज्ञातव्य हो कि केवीएस द्वारा सितंबर 2022 में 1455 नियमविरुद्ध, दूरस्थ, एवम अनैतिक स्थानांतरण के कारण कई महिला शिक्षक पिछले 6 माह से वेतनरहित, विद्यालय रहित हो कर वीआरएस लेने को मजबूर हैं। कृपया निराकरण करें।

Annpurna Devi माननीय मंत्री महोदया आपके विभाग के Kendriya Vidyalaya Sangathan के 1455 सुदूर दक्षिण भारत में नियमित विरुद्ध स्थानांतरित शिक्षक पिछले छह माह से आपको अपना दुखड़ा सुना रहे हैं। अनुरोध कर रहे हैं क्योंकि के वि सं तो सुन नहीं रहा कम से कम आप तो हम सबकी गुहार सुनिए।

Prachi Mishra Annpurna Devi Kendriya Vidyalaya Sangathan Kendriya Vidyalaya Sangathan तो माननीय CAT और हाईकोर्ट के निर्णय में दिए गए निर्देशों की भी अवहेलना कर रहा है। माननीय कोर्ट ने 2021 की transfer guidelines के हिसाब से रिप्रजेंटेशन पर विचार करने के लिए बोलता है, पर के वि एस जलेबी की तरह उत्तर देता है जो कोर्ट की अवमानना है।

Annpurna Devi Hon'ble Minister,If there are discrepencies in implementation of transfer process,an employee approaches concerned Deptt. and Competent authority, similarly KV tchrs expect KVS to rectify them as per rules of *Admin. trnsfr guidelines (Para 7g)*.Pls revert trnsfrs and do justice

Annpurna Devi सशक्त नारी को कमजोर बनाया जा रहा है आ नीतिगत नियम विरुद्ध मनमानी तरीके से शुद्ध सुदूर जगहों पर एकांत जगहों पर 55 साल से अधिक उम्र की महिलाओं का स्थानांतरण करके इसके बाद उन महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए कोई नहीं

Narendra Modi PMO India Dharmendra Pradhan Annpurna Devi Jagat Prakash Nadda Amit Shah Rajnath Singh माननीयो को सादर प्रणाम व अभिवादन सहित निवेदन है कि केवीएस द्वारा बिना नियम स्थानांतरण को निरस्त कर हम सभी को मानसिक आघात से मुक्त कर राहत देने की कृपा करें, आपके आभारी रहेंगे



Kendriya Vidyalaya Sangathan ने हमारे सामने ऐसी परिस्थितियाँ पैदा कर दी हैं कि नौकरी और परिवार में से जो चुनना है चुन लीजिए। उम्र के जिस पड़ाव पर लोग अपनों के साथ रहना चाहते हैं उस उम्र में हमें वानप्रस्थ पर भेज रहा है। हे प्रभु ! अब आपसे ही उम्मीद है कि कोई चमत्कार कीजिए।

Narendra Modi PMO India Dharmendra Pradhan माननीयों को सादर प्रणाम के साथ निवेदन है कि सरकार की सुंदर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना को व नियमों को धता बता कर केवीएस अधिकारीयों द्वारा अवैध स्थानांतरण कर बेटियों को सताया गया है,कृपया निरस्त कर नियम बद्ध प्रक्रिया के आदेश देने की कृपा करें



Narendra Modi Sir good morning,sir please pay heed to the continuous prayer of 1455 KVS Nation builders who did not sleep properly since 6 months due to brutal transfers done unethically. We are still waiting for some response and to revert them .

यह Kendriya Vidyalaya Sangathan की BOG की स्थिति है जिसमें 25 में से 8 स्थान रिक्त हैं विशेष रूप से महिलाओं के।यदि माननीय शिक्षामंत्री जी Kendriya Vidyalaya Sangathan आते हैं तो इनमें से कितने सदस्यों से मुलाकात संभव है? अतः अनौपचारिक मीटिंग को BOG कैसे माना जाएगा? PMO India Narendra Modi Dharmendra Pradhan Annpurna Devi
