
Subrat Kumar Sen
@subratsen
DM, Muzaffarpur| IAS, 2013| Bihar Cadre
ID: 1649300502
06-08-2013 03:15:38
445 Tweet
4,4K Takipçi
131 Takip Edilen

नई दिल्ली स्थित बिहार निवास में आज मुख्य सचिव बिहार एवं निवासी आयुक्त बिहार Kundan Kumar की उपस्थिति में बिहार सरकार व Airports Authority of India के बीच 6 हवाईअड्डों (बीरपुर, वाल्मीकिनगर, सहारसा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर) के विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। यह सभी एयरपोर्ट #UDAN



बख्तियारपुर सीढ़ी घाट के सौंदर्यीकरण के बाद गंगा किनारे का सुंदर दृश्य और आस पास सैर करते हुए लोग। IPRD Bihar


बाढ़ के आसन्न खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने औराई के जनाढ़ बेनीपुर, राजखंड तथा कटरा के बर्री पंचायत में नवादा का अधिकारियों की टीम के साथ बागमती एवं लखनदई नदी के तटबंधों का सुदृढ़ीकरण, निगरानी की स्थिति का जायजा लिया। Disaster Management Dept., Govt of Bihar IPRD Bihar






Patna, your wait is almost over. Our Metro is just arriving, and with it, the undeniable pulse of a rising city. Kundan Kumar




अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन निर्माण विभाग की एक महत्वपूर्ण परियोजना #राजगीर खेल परिसर में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य जारी है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी के द्वारा जल्द ही इसे क्रिकेट प्रेमियों को समर्पित किया जाएगा।


#BiharHaiTaiyar मुजफ्फरपुर हवाई अड्डा बनेगा बिहार के क्षेत्रीय विकास का नया केंद्र! महत्वाकांक्षी #UDAN योजना के अंतर्गत हवाई अड्डे का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिससे शाही लीची, कृषि उत्पाद, पर्यटन, तीर्थ स्थलों और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। MoCA_GoI, Ram Mohan Naidu Kinjarapu,


Rajgir Cricket Stadium- ground taking shape. IPRD Bihar Building Construction Dept. Bihar BCCI


माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आज मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक के पास आयोजित कार्यक्रम में प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित 574.16 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। Nitish Kumar


माननीय मुख्यमंत्री जी ने 5642 स्वयं सहायता समूह को 105 करोड़ रुपये का तथा 201 स्वयं सहायता समूह को 2 करोड़ 11 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। वहां उपस्थित जीविका दीदियों ने अपने उत्पादों एवं कार्यकलापों की मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। Nitish Kumar


इसके पश्चात् उन्होंने मुजफ्फरपुर-बाईपास के निर्माणाधीन आर.ओ.बी. का निरीक्षण किया। मुजफ्फरपुर बाईपास का निर्माण 250 करोड़ रुपये की लागत से कुल 16.87 किलोमीटर की लंबाई में किया जा रहा है। Nitish Kumar



विशेष गहन पुनरीक्षण -2025 विशेष कैम्प - कोई योग्य मतदाता छूटे ना ! ✅बिहार के सभी निर्वाचकों को सूचित किया जाता है कि विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत प्रारूप मतदाता सूची (Voter List) 01.08.2025 को प्रकाशित कर दिया गया है। Election Commission of India
