अनेक साधक अज्ञानवश ओम नमः शिवाय का जाप करते हैं जिसका अर्थ है ‘मैं भगवान शिव को नमन करता हूं’ श्रीमद्भगवद् गीता,अध्याय 16,श्लोक 23 में लिखा है कि जो पवित्र शास्त्र के अनुसार पूजा नहीं करते वे मूर्ख हैं।वे कभी भी उस उपासना से कोई लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं।#शिवजी_की_समर्थता
#शराब_करती_है_पूरा_जीवन_खराब
नशा चाहे शराब, सुल्फा, अफीम, हेरोइन आदि-आदि किसी का भी करते हो, यह आपका सर्वनाश का कारण बनेगा।
इस का किसी भी शास्त्र में उल्लेख नहीं कि नशा करें।
यह मानव समाज को बर्बाद कर रहा है।
Visit Sa True Story YouTube
#सत_भक्ति_संदेश
परमात्मा कबीर जी का शब्द
अरे भोली सी दुनिया, सतगुरु बिन कैसे सरिया ।
परमेश्वर कबीर जी ने कहा है कि हे भोली जनता! गुरु के बिना आपका कोई भी अध्यात्म कार्य नहीं सरेगा यानी सिद्ध नहीं होगा ।
अधिक जानकारी के लिए अवश्य पढ़ें पवित्र पुस्तक ज्ञान गंगा ।
#शराब_करती_है_पूरा_जीवन_खराब
अफीम से शरीर कमजोर हो जाता है। अपनी कार्यशैली छोड़ देता है। अफीम से ही चार्ज होकर चलने लगता है। इसलिए इसका सेवन करना तो दूर सोचना भी नहीं चाहिए।
#सत_भक्ति_संदेश
#GodNaightwendnesday
आओ जानें भगवान (अल्लाह) को
कुरआन का ज्ञान उतारने वाले अल्लाह ने कुरआन मजीद, सुरह बकरा २ आयत न. २५५ में कहा है
कि अल्लाह वह जीवन्त शाश्वत सता है जो सम्पूर्ण जगत को संभाले हुए है।उसके सिवा कोई खुदा नहीं है। वह न तो सोता है और न उसे..
सम्पूर्ण अध्यात्म ज्ञान
यजुर्वेद अध्याय 40 मंत्र 10 में वेद ज्ञान दाता ने कहा है कि कोई तो परमेश्वर को कभी न उत्पन्न होने वाला यानि निराकार बताता है। कोई उत्पन्न होने वाला साकार मानते हैं जैसे राम, कृष्ण का जन्म हुआ, इनको प्रभु मानते हैं।
#SatKabirVachan
#सत_भक्ति_संदेश
गुरू बिना सतलोक नहीं जाया जा सकता।
निजनाम (जो भेद गुरू द्वारा प्राप्त किया जाएगा) जो जिह्वा हिलाए बिना सांसों द्वारा गुरू बताए अनुसार अजपा जाप जपेगा, उस सतनाम के प्रभाव से काल डरकर नजदीक नहीं आएगा।
फिर शब्द की धुनि रूपी डोरि को पकड़कर जीव सतलोक में चला जाएगा।
#सत_भक्ति_संदेश
माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर।
कर का मनका डार दे, मन का मनका फेर।।
भावार्थ : कबीर जी अपनी उपरोक्त वाणी के माध्यम से उन लोगों पर कण्ठाक्ष कर रहे हैं जो लंबे समय तक हाथ में माल तो घूमते हैं पर उनके मन का भाव नहीं बदलता, उनके मन की हलचल शांत नहीं होती ।
#सत_भक्ति_संदेश
मोक्ष प्राप्ति
वेद मंत्रों में अर्थात
श्रीमद्भगवत् गीता (जो चारों वेदों का सार है ) में
मोक्ष प्राप्ति के लिए जो ज्ञान कहा है, उसके अनुसार आचरण करने से मोक्ष लाभ अर्थात् परमेश्वर प्राप्ति होती है।
देखें साधना चैनल प्रतिदिन शाम7:30 बजे
#GodMorningThursday
#सत_भक्ति_संदेश
हे मानव! संसार में तेरा जीवन ऐसे है जैसे सुबह ओस के जल की बूँदें घास पर चमक रही होती हैं जो कुछ समय में समाप्त हो जाती हैं। इसलिए पूर्ण सतगुरू से सतनाम यानि सच्चे नाम जाप मंत्र लेकर भक्ति करके जीव का कल्याण करा ले।
सनातन परम धाम अर्थात् सतलोक प्राप्त करके परम शांति प्राप्त हो जाती है। वहां से फिर कभी लौटकर मरण का कष्ट इस संसार में नहीं आते अर्थात् जन्म दायक चक्र सदा के लिए समाप्त हो जाता है।
🙏
-जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज
#SatKabirVachan
#GodNightThursday
#सत_भक्ति_संदेश
जो भूखे व्यक्तियों को भोजन खिलाता है। सारी आयु घर आए को भोजन देते हैं या धर्म-भण्डारे करके भोजन करवाते हैं। वह अगले जन्म में जब कभी मानव जन्म मिलेगा, तब धनी सेठ बनेगा। (गज) हाथी व पालकी की सवारी करेगा। परंतु मोक्ष नहीं होगा ।
#सत_भक्ति_संदेश
कबीर जी कहते हैं कि यदि भव-सागर से पार उतरना चाहते हो, तो साधु-संतों को भोजन और वस्त्र देने में कोई आना-कानी मत करो। कबीर साहेब जी कहते हैं कि अपने अहंकार को त्यागकर, सहज-भाव से संतों को जो समय पर सुलभ हो दो और समयानुसार संतों की सेवा करो ।
#सत_भक्ति_संदेश
परमात्मा कबीर जी को ‘‘कवि’’
भी कहा जाता है। परमात्मा कबीर जी पृथ्वी पर कवियों की तरह आचरण करता हुआ
विचरण करता है। परमात्मा कबीर जी अपनी वाणी बोलकर भक्ति करने की प्रेरणा करता
है। भक्ति के गुप्त नाम का आविष्कार करता है।
#सत_भक्ति_संदेश
गुरु बिन मोक्ष नहीं
कबीर, राम कृष्ण से कौन बड़ा, उन्हों भी गुरु कीन ।
तीन लोक के वेधनी, गुरु आगे आधीन ।।
कबीर परमेश्वर जी हमें समझाना चाहते हैं कि आप जी श्री राम तथा श्री कृष्ण जी से तो किसी को बड़ा अर्थात् समर्थ नहीं मानते हो। वे तीन लोक के मालिक थे,
सतगुरू द्वारा दिए नाम का स्मरण (सुरति)
ध्यानपूवर्क करें, तब उस परमात्मा के परम पद (सतलोक स्थान) को प्राप्त करेगा। नाभि तथा
त्रिकुटी आदि सब कमलों को खोलने वाले मंत्रों का जाप भी सतगुरू देता है।
कबीर, जे गुरु निकट निवास करै, तो सेवा कर नित्य।
जो कछु दूर बसै, पल-पल ध्यान से हित।।
परमेश्वर कबीर साहेब जी कहते हैं
यदि गुरु जी का स्थान आपके निवास के निकट हो तो प्रतिदिन सेवा के लिए जाइये। यदि दूर है तो उनकी याद पल-पल करनी चाहिए। इससे साधक का हित होता है।
#मत_ब्याहो_बेटी_दहेज_लालची_के
अब नहीं जाएगी दहेज के लिए बेटी की जान।
क्योंकि संत रामपाल जी महाराज बना रहे हैं दहेज मुक्त भारत अभियान।
Dowry Free India Mission