अंजनी कुमार सिंह
@singhk_anjani05
Social worker , Rashtrvadi ,
Jehanabad ( Bihar )
{ RT का मतलब सहमति नही }
ID: 2990123419
19-01-2015 15:57:05
55,55K Tweet
579 Followers
522 Following
विश्वेश विश्वभवनाशक विश्वरूप , विश्वात्मक त्रिभुवनैकगुणाधिकेश । हे विश्वनाथ करुणामय दीनबन्धो , संसारदुःखगहनाज्जगदीश रक्ष ॥ ॥ ॐ नमः शिवाय ॐ ॥ 🙏🚩 Alok KarmaYogi Dubey IM🐦 अपराजिता प⃝ रीता अलका सिंह Alka Singh Rajput🚩 Anu Gurumaita अंतरा
इस चुनाव में Nitish Kumar जी को लेकर एक undercurrent है एक ऐसी सहानुभूति जिसकी कल्पना शायद किसी ने भी नहीं की थी। और ये सहानुभूति उनके कार्यों के रिस्पेक्ट और उनके स्वास्थ्य के प्रति निरादर भरे टिप्पणी के कारण उभरी है। जिस तरह भीष्म पितामह बाणों के सेज़ में भी अपने कर्तव्यों से
अंजनी कुमार सिंह जय सियाराम 🙏🚩
छठ पूजा का आयोजन Rekha Gupta सरकार द्वारा, दिल जीत लिया। मैं व्यक्तिगत रुप से यहाँ बहुतों को जानता हूँ, जो केजरीवाल समर्थक रहे थे, वो भी आज BJP सरकार की प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे। धन्यवाद Narendra Modi जी, पूर्वाचंल आभारी रहेगा।
भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से