इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने अपना नामांकन भरा। कांग्रेस अध्यक्ष-राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल
प्रिय अमित्त शाह जी आपको मालूम होगा कि पिछले 11 साल से आपलोगों कि सरकार है,
कृपया देश को बताने कि कृपा करेंगे कि इन 11 सालों में कितना महान बना है,
या अभी शुभ मुहूर्त देखा जायेगा।🙏🙏
असल में इसने नहीं छोड़ा, उसने हीं छोड़ दी थी,
वो कँहा पढ़ी लिखी सरकारी मास्टरनी,
और ये कँहा झोलाछाप,।
बाद में हल्ला किया, और नरेटिव गढा कि देशसेवा के लिए इसने ये सब किया।