BPSC हमेशा कहती है कि कुछ लोगों की वजह से 4 लाख छात्रों को परेशान नहीं किया जा सकता। मेरा सुझाव है कि BPSC अपनी वेबसाइट पर सभी फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों से वोटिंग कराए और पता लगाए कि कितने प्रतिशत छात्र पूरे EXAM को रद्द करना चाहते हैं।
#BPSCReExamForAll
क्योंकि
छात्रो का कोई नहीं सुनता है..अब ऐसे में क्या करे छात्र शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन करे,तो लाठी से मारा जाता है. छात्र अभी परीक्षा दे कर निकला..प्रश्न पत्र लीक होने की खबर आ जाता है
इतना बड़ा Exam और आयोग कोई परदर्शिता नहीं दिखा रहा है
समय के साथ बयान बदल रहा है
#BPSCReExamForAll