
Saurabh Choudhary
@saurabh_aap007
प्रदेश सचिव, आम आदमी पार्टी राजस्थान।
ID: 1507227390736740353
25-03-2022 05:26:42
4,4K Tweet
2,2K Followers
793 Following



गुजरात में AAP लाएगी बदलाव🔥 आम आदमी पार्टी के विसावदर विधानसभा प्रत्याशी Gopal Italia जी तथा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री Manoj Sorathiya जी की उपस्थिति में विसावदर में तालुका संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कार्यकर्ताओं के जोश और जुनून ने साबित





पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे अपनों को आज जयपुर में AAP Rajasthan परिवार ने अमर जवान ज्योति पर श्रंद्धाजलि अर्पित की एवं इस संकट की घड़ी में पूरा देश एकजुट है और इस कायराना हमलों का जवाब देश एकजुट होकर देगा। #JammuAndKashmir #Pahalgam #pahalgamattack




दिल्ली के सबसे पुराने और ऐतिहासिक बाज़ारों — सदर बाज़ार और चांदनी चौक — को शिफ्ट करने की बात कर के मुख्यमंत्री Rekha Gupta जी ने साबित कर दिया कि उन्हें न दिल्ली के इतिहास की समझ है, न अर्थव्यवस्था की। चांदनी चौक और सदर बाज़ार को शिफ्ट नहीं, री-डेवलप करने की ज़रूरत है। ये







जरा सी बारिश में डूब गई दिल्ली‼️ रात में बारिश हुई और दिल्ली के तमाम इलाके जलमग्न हो गए। कार और बसें पानी में डूब गईं। मुख्यमंत्री Rekha Gupta जी, यह दिल्ली कैंट का एक अंडरपास है। यहां एक कार और बस डूबी है। अब आप यहां जाकर इस काम का Credit ले सकती हैं।

नवनियुक्त राजस्थान प्रदेश प्रभारी श्री Dheeraj Tokas जी का कल प्रथम बार जयपुर पधारने पर स्वागत किया एवं प्रभारी जी ने प्रेस को संबोधित करते हुए राजस्थान में चल रहे लचर सरकार तंत्र को उजागर किया। इस मौके पर AAP Rajasthan प्रदेश अध्यक्ष श्री नवीन पालीवाल जी एवं साथी मौजूद रहे


आगामी नगर निगम चुनाव में AAP राजस्थान का हर कार्यकर्ता एकजुट होकर मेहनत करेगा। प्रदेश में हर घर तक केजरीवाल की नीतियों को पहुंचाएंगे। प्रदेश प्रभारी Dheeraj Tokas

