बेहद शर्मनाक किस तरह एक लाचार व्यक्ति को मात्र इस लिए मारा गया की वह मुस्लिम हैं.
हमारा संविधान हर धर्म को मानने की आजादी देता.मारने वाला व्यक्ति कहीं ना कहीं दूषित मानसिकता का ही है.IndiGo को इस व्यक्ति के खिलाफ FIR कराये.
जैसाकि सर्वविदित है कि बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) ना तो बीजेपी के एनडीए गठबंधन के साथ है और ना ही कांग्रेस के इण्डिया समूह (गठबंधन) के साथ है, तथा, ना ही अन्य किसी और भी फ्रन्ट के साथ है, बल्कि इन दोनों व अन्य और किसी भी जातिवादी गठबंधनों से अलग अपनी ’सर्वजन हिताय व सर्वजन
बसपा राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर,बिहार सहित दर्जनों राज्य के केन्द्रीय प्रभारी सह राज्य सभा सांसद माननीय Er Ram Ji Gautam साहब का आज रामगढ़ वि0स0 आगमन पर भव्य स्वागत किया गया!
सतीश यादव पिन्टू!
बसपा,203 रामगढ़ वि0स0
बिहार मे चुनाव आयोग द्वारा चलाया जा वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम समाज के कमजोर, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों को चुनावी प्रक्रिया से बाहर करने की साजिश :- बसपा राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर सह राज्य सभा सांसद माननीय Er Ram Ji Gautam साहब!
ब्रिक्स देश ब्राज़ील की तरह ही भारत पर भी कुल मिलाकर 50 प्रतिशत का भारी भरकम टैरिफ (शुल्क) लगाकर अमेरिका ने जो भारत को आघात पहुँचाने का प्रयास किया है, उसे भारत सरकार ने अपने संयमित बयान में ’अनुचित, अन्यायपूर्ण व अविवेकी’ बताया है, किन्तु देश की जनता डोनाल्ड ट्रम्प का ’मित्र’
बसपा के तत्वावधान मे रामगढ़ विधानसभा अन्तर्गत प्रखंड नुऑव मे प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय बैठक सम्पन्न हुई!
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम मे जारी ड्राफ्ट सूची का निरिक्षण करने के लिए साथियों को सेक्टर वाईज जिम्मेदारी दी गई।
सतीश यादव पिन्टू!
बसपा 203 रामगढ़ वि0स0
आज रामगढ़ वि0स0 के ग्राम करारी मे उपेंद्र चौधरी,संतोष गुप्ता, कुमार गोड,निरंजन राजभर, विनोद गोड,कैलाश मल्लाह,सुरेश मल्लाह, मनोज चौधरी सहित दर्जनो लोगो ने भाजपा छोड़कर बसपा ज्वाईन किये!
सभी सम्मानित साथियों को निला पगड़ी बाँधकर सम्मानित किया गया!
सतीश यादव पिन्टू!
बसपा,203 रामगढ़
यू.पी. के ज़िला फतेहपुर में मक़बरा व मन्दिर होने को लेकर चल रहे विवाद/बवाल पर सरकार को किसी भी समुदाय को ऐसा कोई भी क़दम नहीं उठाने देना चाहिये जिससे वहाँ साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो जाये तथा आपसी भाईचारा व सद्भाव भी बिगड़े। सरकार इस मामले को ज़रूर गम्भीरता से ले तथा ज़रूरत पड़ने
आज ऋषिपाल के परिवार से मिलकर बड़ा दुख लगा गरीब परिवार.दुःखद है परिवार में मां और तीन बच्चे हैँ परिवार में कमाने वाला ऋषिपाल ही था बेटी की उम्र शादी लायक है लेकिन अब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.हम सभी ने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया अब यह लड़ाई सिर्फ परिवार की नहीं हम सब की है.
मध्य प्रदेश के देवास में तीन निर्दोष दलित युवकों रवि, रितेश.,रितेश सिनाम की थाने के अन्दर अमनवीय थर्ड डिग्री दी गयी यहीं नहीं इन तीनों युवकों के नाखून तक निकाल दिये गये जैसे कोई आतंकवादी हों. इस तरह का टार्चर जुल्म को जबरन कबूल कराने के लिए करते हैँ . आये दिन दलित युवकों पर इस
आज सदन में IIM Amendment bill2025 की चर्चा के दौरान sc/st phd शोध स्कालरशिप समय से मिलें और नार्थ ईस्ट student की 50%भागेदारी सरकार इस नये IIM इंस्टिट्यूट गोवाहाटी में देने की माँग रखी.
निश्चित तौर पर इस तरह के बिल राजनैतिक हथियार के रूप में सत्ता में आने वाली पार्टी अपने राजनैतिक विरोधियों के खिलाफ एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करेंगी.जय भीम जय भारत
नूरी नौजवान कमेटी,सरैया के खिलाड़ियों द्वारा उ0 प्र0 के नई बाजार, मेढ़ी एवं बड़गावा मे गदका प्रतियोगिता मे जीत हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किए है!
कमेटी के सभी सदस्यों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया!
सतीश यादव पिन्टू!
बसपा,203 रामगढ़ वि0स0
नूरी नौजवान कमेटी,सरैया के खिलाड़ियों द्वारा उ0 प्र0 के नई बाजार, मेढ़ी एवं बड़गावा मे गदका प्रतियोगिता मे जीत हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किए है!
कमेटी के सभी सदस्यों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया!
सतीश यादव पिन्टू!
बसपा,203 रामगढ़ वि0स0