Sapna,,,,सना...
@sapna81116811
बस इतनी इनायत बख्शना तू
“मेरे नाम” को ऐ ,,,,,खुदा;,
कि जिसके भी लबों पे उभरे
“मुस्कराहट” के साथ उभरे !! NO DM
,,टैग मत कीजिए प्लीज़ ..
ID: 890490749292171265
27-07-2017 08:35:13
28,28K Tweet
17,17K Takipçi
93 Takip Edilen
Sapna,,,,सना... अपने इन खामोश लबों को कोई तराना दे दो मैं तेरी जिंदगी में फिर जिंदगी बनके आऊंगा तुम खोलना अपनी बाहें आकाश की मानिंद मैं आफताब बनके तेरे पास फिर आ जाऊँगा जिंदगी की दौड़ में तो उलझने हजार आयेंगी तुम देना साथ मेरा मैं हमराह बनकर आऊँगा
Sapna,,,,सना... हक़ीक़त ना सही तुम मुझे ख़्वाब की तरह मिला करो, भटके हुए #सागर को चांदनी रात की तरह मिला करो।
Sapna,,,,सना... निगाहों में अपनी बसाकर तो देखो मुझे अपना खुदा बनाकर तो देखो तुम्हारे लिए दर ब दर हो गए हम जरा मेरे पहलू में आकर तो देखो
Sapna,,,,सना... हर शख्स से उल्फत का इकरार नहीं होता हर चेहरे से दिल को प्यार नहीं होता जो रूह को छू जाये जो दिल में उतर जाये उस इश्क का अल्फाजों में इजहार नहीं होता
Sapna,,,,सना... फूलों की खुशबू ने समा बांधा है तितलियों ने रंग बिखेरा है मुझ से मिलने की ख्वाइश में तेरे लबों पर मुस्कुराहट का पहरा है
Sapna,,,,सना... मोहब्बत के फूल तेरे नाम करते हैं , तेरी मुस्कुराहटों को सलाम करते हैं , बन जाये तेरी ज़िंदगी खुशियों का घर , ये दुआ हम तुम्हारे लिए सुबह शाम करते हैं!
Sapna,,,,सना... हमें मंज़ूर नहीं कि हम तुम्हें अपने इश्क़ का हिसाब दें तुम्हें मालूम होना चाहिए हमें तुमसे इश्क़ बेहिसाब है
Sapna,,,,सना... कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफसाने हम तुम्हे दिल से याद करते है बाकी तुम्हारे दिल की खुदा जाने